/sootr/media/media_files/2025/04/11/MN87GpxgVqFYczD0R3bt.jpg)
Photograph: (the sootr)
11 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स 1310 अंक चढ़कर 75,157.26 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 429 अंक बढ़कर 22,828.55 पर पहुंचा। इस तेजी के पीछे अमेरिकी टैरिफ में राहत, डॉलर इंडेक्स में गिरावट, कच्चे तेल की कीमतों में कमी और मजबूत घरेलू निवेशक धारणा जैसे प्रमुख कारण रहे।
📊 बाजार में तेजी की 4 प्रमुख वजहें
अमेरिकी टैरिफ में 90 दिनों की राहत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। इस फैसले से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक धारणा बनी और भारतीय बाजार में भी तेजी आई।
यह भी पढ़ें... इंदौर पुलिस 35 दिन भी विवादित SI मिश्रा को लूप लाइन नहीं रख पाई, पिटने वाले इक्का निपटे
डॉलर इंडेक्स में गिरावट
डॉलर इंडेक्स जुलाई 2023 के बाद पहली बार 100 के नीचे गिरकर 99.71 पर आ गया। इससे रुपये में मजबूती आई, जो विदेशी निवेशकों के लिए भारतीय बाजार को आकर्षक बनाता है।
क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट
ब्रेंट क्रूड की कीमत $63.02 प्रति बैरल तक गिर गई, जिससे भारत के आयात बिल में कमी आने की उम्मीद है। यह आर्थिक संतुलन के लिए सकारात्मक संकेत है।
यह भी पढ़ें... दमोह के फर्जी डॉक्टर ने जबलपुर में भी किया है मरीजों की जान से खिलवाड़
घरेलू निवेशकों की मजबूत भागीदारी
घरेलू निवेशकों ने बाजार में विश्वास दिखाया, जिससे शेयरों में खरीदारी बढ़ी। निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में तेजी रही, विशेषकर मेटल और ऑटो सेक्टर में।
यह भी पढ़ें... इन्वेस्टमेंट लिंक बना फ्रॉड का नया जरिया, शेयर ट्रेडिंग में लालच देकर जमा पूंजी लूट रहे जालसाज
FAQ
ये भी पढ़ें...
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला