सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 14 हाईकोर्ट के जजों के तबादले किए प्रस्तावित

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 14 हाईकोर्ट के जजों के तबादले का प्रस्ताव तैयार किया है। जस्टिस अरुण मोंगा और जस्टिस अतुल श्रीधरन सहित कई जजों के तबादले पर विचार किया जा रहा है। अगर सरकार मंजूरी देती है तो इन बदलावों से हाईकोर्ट्स में बड़ा बदलाव होगा।

author-image
Neel Tiwari
New Update
collegium-judge-transfers

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक बार फिर हाईकोर्ट के जजों के तबादले का बड़ा प्रस्ताव तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक इस बार 14 जजों को अलग-अलग हाईकोर्ट्स में भेजने की सिफारिश की गई है। हालांकि, कॉलेजियम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूची लगभग तैयार मानी जा रही है।

अरुण मोंगा का फिर से तबादला चर्चा में

सूत्रों के अनुसार, जिन जजों का तबादला प्रस्तावित है उनमें जस्टिस अरुण मोंगा का नाम खास चर्चा में है। मोंगा को पिछले महीने ही राजस्थान हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट भेजा गया था। उनका मूल हाईकोर्ट पंजाब और हरियाणा है, लेकिन अब एक बार फिर उनके तबादले पर विचार किया जा रहा है।

ये खबरें भी पढ़ें...

सुप्रीम कोर्ट में दो नए जज की सिफारिश, Collegium ने भेजा प्रस्ताव

पीएम मोदी और स्मृति ईरानी की डिग्रियों पर HC का फैसला, कहा-इसमें कोई सार्वजनिक हित नहीं

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज पर भी असर

कॉलेजियम ने योजना बनाई है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज, जस्टिस अतुल श्रीधरन को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट भेजा जाए। वे मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा के बाद सबसे वरिष्ठ जज हैं और उनके तबादले से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

इन जजों के तबादले प्रस्तावित...

सूत्रों के मुताबिक जिन अन्य जजों को तबादले की सूची में शामिल किया गया है, वे इस प्रकार हैं-

जज का नामतबादला (From)तबादला (To)
जस्टिस संजय अग्रवालछत्तीसगढ़इलाहाबाद
जस्टिस जे निशा बानूमद्रासकेरल
जस्टिस दिनेश मेहताराजस्थानदिल्ली
जस्टिस अवनीश झिंगनराजस्थानदिल्ली
जस्टिस संजय कुमार सिंहइलाहाबादमद्रास
जस्टिस रोहित रंजन अग्रवालइलाहाबादकलकत्ता
जस्टिस मानवेन्द्रनाथ रॉयगुजरातआंध्र प्रदेश
जस्टिस दोनादी रमेशइलाहाबादआंध्र प्रदेश
जस्टिस संदीप नटवरलाल भट्टगुजरातमध्यप्रदेश
जस्टिस चन्द्रशेखरन सुधाकेरलदिल्ली
जस्टिस तारा वितस्ता गंजूदिल्लीपटना
जस्टिस सुभेंदु सामंतकलकत्ताआंध्र प्रदेश

ये खबरें भी पढ़ें...

समय रैना समेत 5 कॉमेडियंस को SC से फटकार, जज ने कहा- सोशल मीडिया पर पब्लिकली मांगो माफी, जानें वजह

सुप्रीम कोर्ट में MP सरकार और MPPSC के जवाब से OBC अभ्यर्थियों की बढ़ी बैचेनी

कॉलेजियम की पिछली सिफारिशें हुई हैं मंजूर

हाल के दिनों में यह दूसरी बार है जब कॉलेजियम ने इतने बड़े पैमाने पर तबादले का प्रस्ताव रखा है। इससे पहले 26 मई को कॉलेजियम ने 22 जजों के तबादले और चार हाईकोर्ट्स के मुख्य न्यायाधीश बदलने की सिफारिश की थी। इनमें से ज्यादातर सिफारिशों को केंद्र सरकार ने मंजूरी भी दे दी थी।

यह माना जा रहा है कि कॉलेजियम की इस नई सूची को अगले एक-दो दिन में केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। अब देखना होगा कि सरकार इन तबादलों को कितनी जल्दी मंजूरी देती है।

हाईकोर्ट जज के तबादले | कॉलीजियम की सिफारिश | न्यायपालिका

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

न्यायपालिका कॉलीजियम की सिफारिश मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जस्टिस अरुण मोंगा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम हाईकोर्ट जज के तबादले