राजनीति की पिच पर कहर बरपाएंगे मोहम्मद समी, ये क्रिकेटर भी आजमा चुके हैं किस्मत

मोहम्मद समी यदि लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो वो उन क्रिकेटर्स में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने क्रिकेट के अलावा राजनीति की पिच पर भी किस्मत आजमाई।

Advertisment
author-image
CHAKRESH
New Update
BJP की पिच पर खेल सकते हैं मोहम्मद समी

बीजेपी की पिच पर खेल सकते हैं मोहम्मद समी

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद समी को BJP ने लोकसभा में पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया है। चर्चा है कि समी बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। मोहम्मद समी यदि लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो वो उन क्रिकेटर्स में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने क्रिकेट के अलावा राजनीति की पिच पर भी किस्मत आजमाई। कुछ सफल हुए तो कुछ असफल… आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में जो राजनीतिक की पिच पर भी पारी खेल चुके हैं…

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने 2019 को बीजेपी की सदस्यता ली थी। फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से जोरदार जीत दर्ज की। गंभीर अब क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते हैं और वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

कीर्ति आजाद

1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम चेहरे थे कीर्ति आजाद। उन्होंने अपने पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में एंट्री ली। वे जनता पार्टी के टिकट पर दरभंगा लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे। फरवरी 2019 उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली और उसके बाद वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में भी रहे।  

नवजोत सिंह सिद्धू

टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने 2004 में बीजेपी के साथ अपनी राजनीति शुरू की थी। लोकसभा चुनाव में अमृतसर सीट से उन्होंने जीत हासिल की। पार्टी के साथ मतभेदों के कारण सिद्धू ने 2016 में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली।

यह खबर भी पढ़े- लाड़लियों को ' लक्ष्मी ' बनाने में क्यों एकमत हो रहे हैं राजनीतिक दल

मोहम्मद अजहरुद्दीन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का क्रिकेट करियर मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते प्रभावित हुआ था। उन्होंने 2009 में कांग्रेस ज्वाइन की और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लोकसभा के लिए चुने गए। हालांकि 2014 के चुनाव में अजहरुद्दीन को हार झेलनी पड़ी। अजहरुद्दीन ने पिछले साल हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में हैदराबाद के जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ा था, जिसमें भी उन्हें हार झेलनी पड़ी।

चेतन शर्मा

पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने 2009 के लोकसभा चुनाव (2009) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर फरीदाबाद से चुनाव लड़ा था। चेतन उस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे। बाद में चेतन बीजेपी में शामिल हो गए थे और उन्हें पार्टी के खेल प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया था। 

मोहम्मद कैफ

पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई थी, हालांकि वह पहली ही परीक्षा पास नहीं हो पाए। कैफ ने कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के फूलपुर से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, उस चुनाव में वह बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य से पराजित हो गए थे।

यह खबर भी पढ़े- MP कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने तैयार किया पैनल, जानें कितने सीटों पर है कितने पैनल ?

एस. श्रीसंत

शांताकुमारन श्रीसंत ने बीजेपी के टिकट पर 2016 के केरल विधानसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीसंत ने मिस्बाह उल हक का शानदार कैच लपका था, जिसे फैन्स कभी नहीं भूल सकते।

विनोद कांबली

भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली राजीति की पिच पर सफल नहीं हो पाए। कांबली लोकभारती पार्टी की तरफ से 2009 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उतरे थे। वे कांबली मुंबई की विखरोली सीट से खड़े हुए थे, जिसमें उन्हें पराजित होना पड़ा। 

मनोज तिवारी

भारत के लिए खेल चुके मनोज तिवारी अभी पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री हैं। वह 2021 विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। तिवारी ने शिबपुर सीट से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। 

हरभजन सिंह

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह फिलहाल आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर राज्यसभा सांसद हैं। भज्जी ने दिसंबर 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 

यह खबर भी पढ़े- लोकसभा चुनाव को लेकर Digvijay Singh ने दिया बड़ा बयान

Team India Cricketers in Politics मोहम्मद समी