Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, हिमाचल में 16 जगह बादल फटे, पटिकरी पावर प्रोजेक्ट तबाह। घाना पहुंचे PM मोदी को 21 तोपों की सलामी। खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... मध्‍य प्रदेश | छत्तीसगढ़ | राजस्थान

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr-top-news-2-july

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हिमाचल में 30 जून की रात 16 जगह बादल फटे : पटिकरी पावर प्रोजेक्ट तबाह, अब तक 51 मौतें

30 जून की रात को बादल फटने से पटिकरी पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया। कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। हिमाचल प्रदेश में 20-21 जून को मानसून की एंट्री के बाद 20 से ज्यादा जगह बादल फटने की घटना हो चुकी हैं। इस मानसून में राज्य में लैंडस्लाइड-बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। 22 से ज्यादा लोग लापता हैं। 

घाना पहुंचे PM मोदी को 21 तोपों की सलामी, नेहरू-अटल के बाद घाना जाने वाले तीसरे PM

PM नरेंद्र मोदी बुधवार को अफ्रीकी देश घाना पहुंच गए हैं। घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने राजधानी एक्रॉ में एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों की सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

दलाई लामा बोले- उत्तराधिकारी का चयन बौद्ध परंपराओं से, इसमें चीन की कोई भूमिका नहीं

धर्मशाला स्थित दलाई लामा लाइब्रेरी एंड आर्काइव में बुधवार को 15वें तिब्बती धार्मिक सम्मेलन में दलाई लामा का वीडियो संदेश सुनाया गया। इस मौके पर दलाई लामा की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि उनके उत्तराधिकारी का चयन भी तिब्बती बौद्ध परंपराओं के अनुसार ही होगा। इस चयन में चीन की कोई भूमिका नहीं होगी। अगर चीन ऐसा करने की कोशिश भी करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट रिश्वत देकर मनमाफिक बनवाना चाहता था रिपोर्ट, 40 से अधिक ठिकानों पर CBI का छापा

छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट के अधिकारियों द्वारा रिश्वत देने का मामला सामने आया है। मनमाफिक रिपोर्ट बनवाने से जुड़े इस मामले को लेकर ही CBI ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (3 जुलाई) : यूपी में आंधी और तेज बारिश का अलर्ट, MP में तेज हवा के साथ बरसात की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 3 जुलाई 2025 को देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बदलाव आएगा। उत्तर से लेकर दक्षिण, पश्चिम और पूर्व तक अधिकांश राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। मानसून की सक्रियता में वृद्धि के कारण कई जगहों पर आंधी और तेज हवा का सामना भी हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

थाईलैंड में 24 घंटे के लिए PM बने सूर्या, मौसम वैज्ञानिक नाम से मशहूर

थाईलैंड में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बुधवार को सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। 70 वर्षीय सूर्या सिर्फ 24 घंटे के लिए प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। सूर्या को थाई राजनीति में ‘मौसम विज्ञानी’ कहा जाता है, क्योंकि वे हमेशा सत्ताधारी पार्टी के साथ सरकार में रहे हैं।

रेलवे ने लॉन्च किया नया RailOne Super App , प्लेटफॉर्म पर ही मिलेगी टिकट बुकिंग की सुविधा

रेलवे विभाग ने यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए 'RailOne' सुपर ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप भारतीय रेलवे की सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने का प्रयास करता है। इस ऐप का उद्देश्य यात्रा को सरल, तेज और प्रभावी बनाना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिल्ली में प्रदूषण के खात्मे के लिए कृत्रिम बारिश होगी : अगस्त-सितंबर में 5 ट्रायल होंगे

दिवाली और सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जाएगी। उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इसकी मंजूरी दी। पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

राजस्थान के जयपुर में छत्तीसगढ़ ईडी टीम की रेड, महादेव बेटिंग एप से जुडे़ लोगों पर कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार, 2 जुलाई को जयपुर के कूकस स्थित होटल फेयर माउंट में महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े संदिग्धों पर छापेमारी की। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई ED की टीम ने की। टीम को सूचना मिली थी कि महादेव बेटिंग ऐप मामले से जुड़े कुछ लोग होटल में ठहरे हुए हैं, जो एक शादी में शामिल होने आए थे। इसके बाद ED की टीम ने होटल पर दबिश दी और वहां मौजूद लोगों को हिरासत मे ले लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प ने कहा, भारत से व्यापार समझौता जल्द, टैरिफ होंगे काफी कम, 9 जुलाई से पहले होगी दोनों देशों में डील

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक व्यापार समझौता होगा। जिसमें टैरिफ काफी कम होंगे। ट्रम्प ने इसे दोनों देशों के बाजारों में बेहतर प्रतिस्पर्धा के लिए अच्छ बताया। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत के साथ हमारी डील होने जा रही है। और यह एक अलग तरह की डील होगी।

 top news | काम की खबरें | देश दुनिया न्यूज | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी का समाचार | एमपी टॉप न्यूज | एमपी ब्रेकिंग न्यूज

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश राजस्थान MP छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश समाचार top news एमपी ब्रेकिंग न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज