Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, बांग्लादेश में छठे हिंदू दुकानदार की हत्या; JNU में मोदी-शाह की कब्र खुदेगी, विवादित नारे पर बवाल; देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news  (18)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बांग्लादेश हिंसा: छठे हिंदू की हत्या, दुकानदार को धारदार हथियार से मारा

खबरें काम की | top newsबांग्लादेश के नरसिंदी जिले में सोमवार रात 40 वर्षीय शरत चक्रवर्ती मणि की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वह 18 दिनों में मारे गए छठे हिंदू थे। मणि, जो चारसिंदूर बाजार में किराना दुकान चलाते थे, पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया और उनकी मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। मणि ने 19 दिसंबर को फेसबुक पर हिंसा पर चिंता जताते हुए अपने इलाके को 'मौत की घाटी' बताया था। पुलिस जांच कर रही है।

डेनमार्क PM की चेतावनी- ग्रीनलैंड पर हमला हुआ तो NATO खत्म हो जाएगा

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने सोमवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि अगर अमेरिका ग्रीनलैंड पर हमला करता है, तो NATO की पूरी व्यवस्था खत्म हो जाएगी। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी के बाद आया। फ्रांस, जर्मनी, इटली, पोलैंड, स्पेन और ब्रिटेन के नेताओं ने भी इस मुद्दे पर एकजुट होकर कहा कि ग्रीनलैंड का भविष्य सिर्फ वहां के लोग तय करेंगे।

JNU में विवादित मोदी-शाह की कब्र खुदेगी के नारे पर बवाल

5 जनवरी 2026 को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में कुछ छात्रों ने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ विवादित नारे लगाए। एक 35 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें छात्र 'मोदी-शाह की कब्र खुदेगी' के नारे लगा रहे थे। बीजेपी ने इसे उमर खालिद और शरजील इमाम के समर्थन में प्रदर्शन बताया, जबकि कांग्रेस ने इसे गुस्सा जाहिर करने का तरीका कहा। JNU प्रशासन ने इस मामले में पुलिस को FIR दर्ज करने की मांग की है।

MP-राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, 44 जिलों में स्कूल बंद, केदारनाथ में माइनस 23°C

देशभर में सर्दी का असर बढ़ गया है, खासकर पहाड़ी राज्यों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण। मध्य प्रदेश के 24 और राजस्थान के 20 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। छतरपुर का तापमान 1°C तक गिरा, जबकि माउंट आबू में तापमान शून्य पर रहा। केदारनाथ में बर्फबारी के बीच माइनस 23°C तापमान दर्ज किया गया। हिमाचल और कश्मीर में भी इस सीजन की सबसे ठंडी रात थी, जहां पारा -10°C तक पहुंचा।

यूपी वोटर लिस्ट से हर पांचवां नाम बाहर, 2.89 करोड़ मतदाता हुए गायब

उत्तर प्रदेश में SIR (एसआईआर) ड्राफ्ट लिस्ट जारी की गई है, जिसमें 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कटे हैं। इनमें 46 लाख मृत वोटर्स, 2.17 करोड़ शिफ्टेड और 25 लाख डुप्लीकेट नाम शामिल हैं। अब राज्य में केवल 12.55 करोड़ वोटर्स बचें हैं। जिनके नाम सूची से बाहर हैं, वे 6 फरवरी तक दावे-आपत्तियां कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया के लिए विशेष कैंप लगाने का फैसला लिया है।

अग्निवीरों के लिए फरमान, शादी की तो नहीं बन पाएंगे स्थायी सैनिक

इंडियन आर्मी में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। अब अग्निवीरों को सेना में स्थायी सैनिक बनने के लिए कुछ नए नियमों का पालन करना होगा। इस नए नियम के मुताबिक, जो अग्निवीर 4 साल की सेवा के बाद स्थायी सैनिक बनना चाहते हैं, उन्हें शादी टालनी पड़ेगी। अगर कोई उम्मीदवार इस दौरान शादी कर लेता है, तो वह अयोग्य हो जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नेपाल में ओली-प्रचंड-देउबा का गठबंधन, ऊपरी सदन चुनाव के लिए सीट बंटवारा जारी

नेपाल में तीन पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, केपी शर्मा ओली और पुष्प कमल दाहाल प्रचंड की पार्टियां गठबंधन की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। यह गठबंधन आगामी 25 जनवरी को होने वाले संसद के ऊपरी सदन 'राष्ट्रीय सभा' के चुनाव के लिए हो सकता है। सीट बंटवारे और साझा रणनीति पर बातचीत चल रही है, जिसमें मधेस क्षेत्र की पार्टी को भी शामिल किया जा सकता है। 4 मार्च को 18 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, जिन्हें चुनाव में बदला जाएगा।

खामेनेई का रूस भागने का दावा, सत्ता खोने का डर और परिवार समेत 20 लोग तैयार

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने देश में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच रूस भागने की योजना तैयार की है। ब्रिटिश अखबार 'द टाइम्स' के अनुसार, खामेनेई अपने बेटे मुजतबा और 20 अन्य लोगों के साथ तेहरान छोड़ सकते हैं, यदि प्रदर्शनों को काबू नहीं किया गया। ईरान में पिछले आठ दिन से खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं, जिसमें अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 1200 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए हैं।

चांदी ने छुआ 2.45 लाख रुपए का रिकॉर्ड, सोने में भी बढ़त

6 जनवरी को चांदी की कीमत 2.45 लाख रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई, एक किलो चांदी 7,725 रुपए महंगी होकर 2,44,788 रुपए तक पहुंच गई। वहीं, सोने का भाव भी बढ़ा और 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 492 रुपए बढ़कर 1,36,660 रुपए पर पहुंच गया। एक दिन पहले चांदी 2,37,063 रुपए थी, जबकि सोने की कीमत 1,36,168 रुपए थी। यह बढ़त निवेशकों और बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है।

सीएम के जी रामजी के बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार, बोले महात्मा गांधी के मुंह से हे राम तब निकला जब गोडसे ने गोली मारी

Raipur. मनरेगा का नाम जी रामजी होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच तलवारें खिंच गई हैं। एक तरफ बीजेपी के नेता इसको बेहतर बता रहे हैं तो कांग्रेस के नेता इसके विरोध में उतर आए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम विष्णुदेव साय के बयान पर पलटवार किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भूपेश बघेल एसआईआर JNU अग्निवीर top news NATO सर्दी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय बांग्लादेश हिंसा खबरें काम की
Advertisment