Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अमित शाह बोले राहुल गांधी से- मैं तय करूंगा, मुझे क्या बोलना है; UNESCO Cultural Heritage List में दीपावली को मिली जगह। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news (4)

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राहुल ने अमित शाह को डिबेट का चैलेंज दिया: गृहमंत्री बोले- मैं तय करूंगा, मुझे क्या बोलना है

खबरें काम की | top news: लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों के सवालों का जवाब दिया। राहुल गांधी ने शाह को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिबेट का चैलेंज दिया, लेकिन गृहमंत्री ने जवाब दिया कि वह खुद तय करेंगे कि उन्हें क्या बोलना है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई और सदन में कई बार हंगामा हुआ। अंत में कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

UNESCO Cultural Heritage List में दीपावली को मिली खास जगह, पीएम मोदी बोले- यह हमारी सभ्यता की आत्मा है

UNESCO Cultural Heritage List: रोशनी का त्योहार दीपावली अब पूरी दुनिया में चमक उठा है। इसे यूनेस्को (UNESCO) की अमूर्त कल्चरल हेरिटेज लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। इस सम्मान की फॉर्मल अनाउंसमेंट 8 से 13 दिसंबर 2025 तक नई दिल्ली के लाल किले में हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नडेला ने भारत में AI के लिए 1.6 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा, अडाणी से की मुलाकात

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला भारत में अपने दौरे पर हैं, जहां उन्होंने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी से मुलाकात की और प्रधानमंत्री मोदी से भी बातचीत की। नडेला ने भारत के AI रोडमैप पर चर्चा की और इस क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट के ₹1.6 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान किया। यह निवेश भारत के बढ़ते AI इकोसिस्टम को सपोर्ट करेगा और तकनीक को हर नागरिक तक पहुंचाने में मदद करेगा।

किसानों के प्रदर्शन में भड़की हिंसा, 10 गाड़ियों और एथेनॉल फैक्ट्री में लगाई आग, हनुमानगढ़ में इंटरनेट बंद

Hanumangarh. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों का विरोध हिंसक रूप ले चुका है। किसानों ने बुधवार को फैक्ट्री को आग के हवाले कर दिया और 10 से अधिक वाहनों में आग लगा दी। इस हिंसक विरोध में तीन जेसीबी मशीन और दो गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (11 दिसंबर) : मध्यप्रदेश सहित देश के कई प्रदेशों में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का अलर्ट

NATIONAL WEATHER. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी कर दिया है। इसके अनुसार 11 दिसंबर 2025 को पूरे भारत में कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। शीतलहर का असर उत्तर भारत में अधिक रहेगा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और उत्तराखंड में तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 15 नक्सलियों का सरेंडर, 1 करोड़ से अधिक का था इनाम, संगठन में खलबली!

Kanker/Maharashtra: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों के बीच सुरक्षा बलों को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा (गढ़चिरौली) से लेकर कांकेर तक कुल 15 कुख्यात नक्सलियों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। इन सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 1 करोड़ रूपए से अधिक का इनाम घोषित था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तिरुपति मंदिर में दुपट्टा घोटाला: 350 रुपए के पॉलिएस्टर दुपट्टे 1300 रुपए में बिके, 10 साल में 54 करोड़ रुपए का स्कैम

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में लड्डू के बाद अब दुपट्टा घोटाला सामने आया है। एक कॉन्ट्रैक्टर ने शुद्ध मुलबेरी सिल्क दुपट्टों की जगह सस्ते पॉलिएस्टर दुपट्टे सप्लाई किए। इन दुपट्टों को 350 रुपए में खरीदा गया, लेकिन TTD को 1,300 रुपए में बेचा गया। यह घोटाला 10 वर्षों में 54 करोड़ रुपए का है। जांच में यह घोटाला सामने आने के बाद मंदिर प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया है।

पाकिस्तान को 12 राज्यों में बांटने की तैयारी, भुट्टो की पार्टी ने किया विरोध

पाकिस्तान में चार प्रांतों को 12 हिस्सों में बांटने की योजना पर विवाद खड़ा हो गया है। संचार मंत्री अब्दुल अलीम खान ने छोटे प्रांतों के निर्माण का समर्थन किया, जिससे प्रशासनिक सुधार होने की उम्मीद है। इस विभाजन में सिंध और पंजाब में तीन-तीन नए प्रांत बनाने का प्रस्ताव है। हालांकि, भुट्टो की पार्टी PPP ने इस योजना का विरोध करते हुए सिंध को बांटने की कोई कोशिश नहीं स्वीकार करने की धमकी दी है।

जापान के होक्काइडो में 5.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

जापान के होक्काइडो क्षेत्र में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसका केंद्र 30 किमी गहराई में था। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इस भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। हाल ही में आओमोरी प्रांत में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे 30 लोग घायल हो गए थे और सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी थी। फिलहाल होक्काइडो में किसी भी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो से पूछे कड़े सवाल, 4 हजार से 30 हजार रुपए कैसे हो गया किराया

दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो एयरलाइन संकट पर कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि जब एयरलाइन की स्थिति इतनी बिगड़ी थी, तो सरकार ने क्या कदम उठाए? टिकटों की कीमत ₹4,000 से ₹30,000 तक कैसे बढ़ गई और यात्रियों को किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा? इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि यह सिर्फ यात्रियों का मामला नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हुआ है। DGCA ने इंडिगो के CEO को तलब किया है और स्टाफ हेडक्वार्टर में तैनात करने का निर्णय लिया।

राहुल गांधी मौसम पूर्वानुमान अमित शाह दीपावली top news यूनेस्को खबरें काम की
Advertisment