Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, नाटो की भारत को धमकी : रूस को कहे जंग रोके नहीं तो लगाएंगे 100% टैरिफ। सीरिया में डिफेंस हेडक्वार्टर पर इजराइल की एयरस्ट्राइक। इन खबरों के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top-news-16-july

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नाटो की भारत को धमकी : रूस को कहे जंग रोके नहीं तो लगाएंगे 100% टैरिफ

नाटो महासचिव मार्क रूट ने भारत, चीन और ब्राजील को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इन देशों पर 100% सेकेंडरी टैरिफ लगाया जा सकता है यदि वे रूस से व्यापार जारी रखते हैं। रूट का कहना है कि इन देशों को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर शांति वार्ता के लिए दबाव डालना चाहिए। यह बयान अमेरिकी सीनेटरों से मुलाकात के बाद दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीरिया में डिफेंस हेडक्वार्टर पर इजराइल की एयरस्ट्राइक, शिया-सुन्नी लड़ाई में अब तक 250 मौत

इजराइल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में सैन्य मुख्यालय पर हमला कर दिया। अल जजीरा के मुताबिक इजराइल ने हेडक्वार्टर पर 2 ड्रोन दागे हैं। दक्षिणी सीरिया के स्वेदा प्रांत में शिया ड्रूज और सुन्नी बेदोइन समुदाय के बीच बीते 4 दिनों से हिंसक लड़ाई चल रही है। इसमें 250 लोग मारे जा चुके हैं।

गाजा में फूड सेंटर पर भगदड़ में 43 की मौत, अब तक 870 फिलिस्तीनी मारे गए

गाजा के खान यूनिस में बुधवार को एक फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर 43 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 21 लोग खाना लेने की कोशिश में मारे गए, जबकि 15 लोगों की मौत भगदड़ में कुचल कर हुई। खाना लेने के दौरान अब तक गाजा में 870 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

राहुल गांधी ने PM मोदी को लेटर लिखा, कहा, जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले  

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग की है। राहुल ने PM मोदी को लेटर लिखकर कहा कि, संसद के आगामी मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए बिल लाया जाए।

राजस्थान के पूर्व मंत्री को सुप्रीम कोर्ट से रा​हत नहीं, राज्य सरकार को भी नोटिस

राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। भाया ने याचिका में उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज लगभग 19 FIR को एक ही FIR मर्ज या फिर रद्द करने की मांग की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में छह ब्लाइंड स्पॉट्स, फ्यूल स्विच कैसे बंद हुआ

अहमदाबाद में 12 जून को टेकऑफ के महज 32 सेकेंड के भीतर क्रैश हुई एअर इंडिया की फ्लाइट बोइंग AI-171 की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भले सार्वजनिक हो चुकी हो, लेकिन इसके नतीजों ने कई तीखे सवाल खड़े किए हैं। सूत्रों के अनुसार, जांच अब 6 ऐसे तकनीकी और प्रक्रियात्मक बिंदुओं पर केंद्रित की गई है, जिनमें कोई भी एक फैक्टर पूरे हादसे की प्रकृति बदल सकता है।

एलन मस्क की कंपनी के AI-बॉट के कपड़े उतारने और गंदी गालियां देने पर विवाद, मस्क बोले- यह मजेदार

एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट ग्रोक में एक नया फीचर लॉन्च किया है, इसे कंपेनियन्स" नाम दिया गया है। इसमें दो एनिमेटेड कैरेक्टर्स शामिल हैं एक फ्लर्टी जापानी एनिमे कैरेक्टर "अनी" और एक गुस्सैल रेड पांडा "बैड रुडी"। ये दोनों यूजर्स के साथ बातचीत कर सकते हैं, लेकिन इनके बर्ताव ने विवाद खड़ा कर दिया है।

राहुल गांधी बोले- असम मुख्यमंत्री सबसे भ्रष्ट, मोदी-शाह भी जेल जाने से नहीं बचा पाएंगे

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी असम दौर परे हैं। बुधवार को उन्होंने कामरूप जिले के छायगांव में रैली की। उन्होंने कहा कि हिमंत बिस्व सरमा सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। किसी दिन उन्हें इसका हिसाब देना होगा। कुछ ही समय में कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल पहुंचाएंगे। इसका डर उनकी आंखों में साफ दिख रहा है।

ममता का पैदल मार्च, कहा- BJP बंगाली बोलने वालों को कर रही परेशान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध मार्च निकाला। भाजपा शासित राज्यों में बंगाली बोलने वाले लोगों के साथ हो रहे कथित उत्पीड़न के खिलाफ ममता ने ये प्रदर्शन किया। ममता ने कहा कि बंगालियों के प्रति भाजपा के रवैये से मैं शर्मिंदा और निराश हूं।

मौसम पूर्वानुमान (17 जुलाई): दक्षिण भारत में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट, MP में उमस भरी गर्मी

17 जुलाई 2025 के मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast ) के अनुसार भारत में मानसून और तेज होगा। उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट है। पश्चिमी और पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम में बदलाव होगा। IMD ने इन क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

top news | खबरें काम की मध्यप्रदेश | छत्तीसगढ़ | डोनाल्ड ट्रम्प | पीएम मोदी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश पीएम मोदी राहुल गांधी राजस्थान छत्तीसगढ़ डोनाल्ड ट्रम्प top news नाटो खबरें काम की