/sootr/media/media_files/2025/08/20/top-news-20-august-2025-08-20-22-16-37.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
पीएम, सीएम और मंत्री 30 दिन तक गिरफ्तार रहे तो पद से हटेंगे, लोकसभा में अमित शाह ने पेश किया बिल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज (20 अगस्त) संसद पटल पर तीन अहम विधेयक पेश किया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री या राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री को गंभीर आपराधिक आरोपों में 30 दिनों तक लगातार गिरफ्तार या हिरासत में रखने पर उन्हें उनके पद से हटा दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में इस प्रस्ताव को पेश कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, गड्ढे से भरे और ट्रैफिक जाम हाईवे पर नहीं कर सकते टोल वसूली
सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और उसके एजेंटों द्वारा उन सड़कों पर टोल वसूला नहीं जा सकता जो सही स्थिति में नहीं हैं। इस फैसले के तहत, गड्ढों से भरी सड़क और ट्रैफिक जाम से प्रभावित सड़कों पर टोल वसूली पर रोक लगाई गई है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रूस का दावा: हमारे कच्चे तेल का कोई विकल्प नहीं, भारत को 5% छूट, अमेरिका की 50% टैरिफ आलोचना
रूस ने कहा है कि उसके कच्चे तेल का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि यह बहुत सस्ता और लाभकारी है। 20 अगस्त को रूसी डिप्लोमेट रोमन बाबुश्किन ने बताया कि भारत को 5% छूट मिल रही है, और उसे तेल आपूर्ति में कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है। रूस ने अमेरिका के द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ को गलत ठहराया, खासकर जब भारत और अमेरिका के रिश्ते तनावपूर्ण हो रहे हैं।
मौसम पूर्वानुमान (21 अगस्त) : देशभर में भारी बारिश की आशंका, MP में आंधी-तूफान की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 21 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) जारी किया है, जिसमें देश भर में मौसम में कई बदलाव आने की संभावना जताई है। इस दिन कई राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है। IMD के मौसम अलर्ट के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश और तूफान का अलर्ट है, वहां नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, 5000 किमी तक परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता
भारत ने 20 अगस्त, 2025 को अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 5000 किमी तक परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता रखती है। ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से किया गया यह परीक्षण भारत की सामरिक शक्ति को और मजबूत करता है। इस परीक्षण ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को साबित किया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM हाउस में हमला, आरोपी गुजरात का, भाजपा ने AAP पर लगाया आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह CM हाउस में जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ। आरोपी का नाम राजेशभाई खीमजीभाई सकरिया है, जो गुजरात के राजकोट का निवासी है। CCTV में आरोपी की रेकी की तस्वीरें सामने आईं। भाजपा ने इस हमले में आम आदमी पार्टी (AAP) के शामिल होने का आरोप लगाया है।
ट्रम्प ने वेनेजुएला के पास 3 वॉरशिप तैनात किए, वेनेजुएला ने 45 लाख सैनिकों को तैयार किया, अमेरिका पर हमला
ट्रम्प प्रशासन ने वेनेजुएला के पास तीन वॉरशिप तैनात किए हैं, जिसका उद्देश्य ड्रग्स माफिया और हिंसा से निपटना बताया गया है। अमेरिका का आरोप है कि वेनेजुएला सरकार ड्रग तस्करी को बढ़ावा दे रही है। जवाब में वेनेजुएला ने 45 लाख सैनिकों को तैनात करने का ऐलान किया और इन आरोपों को खारिज करते हुए अमेरिका को पागल करार दिया। इस बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के बीच कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
मलेशिया में नमाज भूलने पर 2 साल की जेल, तेरेंगानू में शरिया कानून में बदलाव
मलेशिया के तेरेंगानू राज्य में अब जुमे की नमाज पढ़ना भूलने पर कड़ी सजा हो सकती है। तेरेंगानू सरकार ने ऐलान किया है कि नमाज छोड़ने या भूलने पर 2 साल की जेल या 62,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, या दोनों। यह नया कानून अगले सप्ताह से लागू होगा और इसे लागू करने की जिम्मेदारी अब जनता और धार्मिक संगठनों पर होगी।
अमेरिका ने 6000 स्टूडेंट वीजा किए रद्द, 4000 छात्रों का जुड़ाव अपराध और आतंकवाद से
अमेरिका ने 6000 से अधिक विदेशी छात्रों के वीजा रद्द कर दिए हैं, जिनमें से करीब 4000 छात्रों का जुड़ाव अपराधों और आतंकवाद से पाया गया है। इनमें से कुछ छात्रों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया, जबकि अन्य गंभीर अपराधों में शामिल थे। अमेरिका में 11 लाख से ज्यादा विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, और सरकार ने वीजा नियमों में सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है।
ऑपरेशन साइबर शील्ड: रायपुर साइबर पुलिस ने कंबोडिया गैंग के 5 सदस्यों को दबोचा
साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत रायपुर रेंज साइबर थाना ने डिजिटल अरेस्ट ठगी में शामिल कंबोडिया गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में छिपे हुए थे। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
top news | खबरें काम की | लोकसभा में बिल पेश | अमेरिकी टैरिफ | दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता | डोनाल्ड ट्रम्प
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩