/sootr/media/media_files/2025/11/20/top-news-20-november-2025-11-20-22-02-33.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
25 साल में दसवीं बार सीएम बने नीतीश कुमार, पटना के गांधी मैदान में ली शपथ, पीएम ने हाथ मिलाकर दी शुभकामनाएं
खबरें काम की | top news: नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद पर 10वीं बार शपथ ली। यह भव्य शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े भाजपा नेता शामिल हुए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ट्रम्प का दावा: 350% टैरिफ से रुकवाया भारत-पाकिस्तान का युद्ध, मोदी का फोन आया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने 350% टैरिफ लगाने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोक लिया था। ट्रम्प के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने लाखों जिंदगियांं बचाई हैं। इसके बाद, ट्रम्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया, जिसमें मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत युद्ध से बचने के लिए पूरी तरह से तैयार था।
अमेरिकी रिपोर्ट ने दी पाकिस्तान को सैन्य सफलता की मुहर, ऑपरेशन सिंदूर में भारत की बताई हार
एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार, मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई चार दिन की लड़ाई (ऑपरेशन सिंदूर) में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य सफलता मिली थी। इस रिपोर्ट में पहलगाम अटैक को आतंकी हमला न मानते हुए 'विद्रोही हमला' करार दिया गया। रिपोर्ट के जारी होने के बाद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे पाकिस्तान की जीत के रूप में देखा और कहा कि इसने भारत के साथ सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान की सफलता को प्रमाणित किया।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश: राज्यपाल बिलों को न अटकाएं, देरी नहीं करने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राज्यपालों के लिए महत्वपूर्ण फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया कि वे विधानसभा से पास बिलों को लटकाने के बजाय या तो मंजूर करें, दोबारा विचार के लिए भेजें, या राष्ट्रपति को भेजें। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि बिलों की मंजूरी के लिए कोई समय सीमा नहीं हो सकती, लेकिन यदि देरी होती है तो वह दखल देगा। यह मामला तमिलनाडु में राज्यपाल और सरकार के बीच विवाद से उत्पन्न हुआ था।
अंबिकापुर समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बोलीं- बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों का जीना खराब कर दिया था
Ambikapur. अंबिकापुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आदिवासी समाज की संस्कृति, विरासत और संघर्ष को याद करते हुए कहा कि महिलाएं समाज की धरोहर हैं। महिलाएं आगे बढ़ेंगी तो समाज आगे बढ़ेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (20 नवंबर): मध्यप्रदेश में सर्द हवा तो उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट
NATIONAL WEATHER. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 21 नवंबर 2025 के लिए राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान (weather Forecast) जारी किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ने लगा है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानों में कोहरा छा सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
विदेशी क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 3500 करोड़ की ठगी, राजस्थान में अब तक का सबसे बड़ा फ्रॉड
Jaipur. राजस्थान के भरतपुर में विदेशी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर अरबों रुपए की ठगी करने का मामला पुलिस की पकड़ में आया है। गिरोह के लोगों ने तीन लाख लोगों को अच्छी इनकम होने का झांसा देकर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करवाया और फिर रकम डकार गए। करीब तीन लाख से अधिक लोगों की राशि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करवा रखी थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पाकिस्तान का बड़ा कदम: समंदर में बनाएगा पहला आर्टिफिशियल आइलैंड, 25 तेल कुएं खोदने की योजना
पाकिस्तान अब अरब सागर में अपना पहला कृत्रिम द्वीप बनाने जा रहा है। शहबाज सरकार ने इसे तेल की खोज के लिए स्थायी प्लेटफॉर्म के रूप में उपयोग करने की मंजूरी दी है। इस परियोजना के तहत पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (PPL) 25 तेल कुएं खोदने की योजना बना रहा है। पाकिस्तान ने यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के समर्थन के बाद लिया, जिन्होंने जुलाई में पाकिस्तान के बड़े तेल भंडारों के विकास का समर्थन किया था।
मिस यूनिवर्स 2025 विवादों में, तीन जजों का इस्तीफा, आयोजक पर अफेयर का आरोप
मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता विवादों में घिर गई है। ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले इटली की प्रिंसेज कैमिला डि बोरबोन समेत तीन जजों ने ज्यूरी पैनल से इस्तीफा दे दिया। पहले मशहूर म्यूजिशियन ओमार हारफूश और फ्रांस के फुटबॉलर क्लाउड माकेलेले भी जजिंग पैनल छोड़ चुके थे। ओमार ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने टॉप-30 कंटेस्टेंट का चयन पहले ही कर लिया था, जिनसे उनका निजी संबंध था। अब पैनल में 6 सदस्य रह गए हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us