Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के बाद पूरे भारत में हुआ प्रदर्शन; असम में हिंसा: हिमंता बोले- घुसपैठिए बढ़े तो बांग्लादेश बन जाएगा। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news  (7)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बांग्लादेश हिंसा में हिंदू युवक की हत्या पर पूरे देश में उबाल, प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़पें

खबरें काम की | top news : बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के खिलाफ दिल्ली- कोलकाता सहित पूरे देश में उग्र प्रदर्शन हुए। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल समेत कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए, जिससे कई शहरों में तनाव बढ़ गया। दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के पास स्थिति उग्र हो गई, जबकि कोलकाता में बांग्लादेशी सलाहकार मोहम्मद यूनुस के पुतले जलाए गए। इन प्रदर्शनों के दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़पें भी हुईं।

असम में हिंसा जारी: CM हिमंत बोले- असम में घुसपैठियों की संख्या बढ़ी तो बांग्लादेश बन जाएगा राज्य

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चेतावनी दी है कि अगर राज्य में अवैध घुसपैठियों की संख्या 10% और बढ़ी तो असम भी बांग्लादेश का हिस्सा बन सकता है। असम के कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हिंसा भड़क गई। खेरोनी बाजार इलाके में प्रदर्शनकारियों के दो गुटों के बीच पथराव हुआ, जिससे आठ लोग घायल हो गए। 

राहुल गांधी का जर्मनी दौरा: बीजेपी पर संविधान खत्म करने की साजिश का आरोप

राहुल गांधी ने अपने जर्मनी दौरे के दौरान बीजेपी पर भारतीय संविधान को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। 18 अक्टूबर को बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी संविधान की मूल भावना, जो सभी नागरिकों को समान अधिकार देती है, को समाप्त करना चाहती है। राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी विपक्ष के खिलाफ ED और CBI का इस्तेमाल हथियार की तरह कर रही है। कांग्रेस ने इस बातचीत का वीडियो जारी किया है।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दम घुटने से 5 की मौत, सगे भाई और जीजा-साला भी शामिल

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। ये सभी ठेकेदार समेत सोमवार को होटल स्टर्लिंग के कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोए थे। मंगलवार को काफी देर तक नहीं उठने पर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पांचों को बेसुध पाया, जिन्हें अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में सगे भाई और जीजा-साला भी शामिल हैं।

जेपी नड्डा के बयान से घमासान, कहा- झीरम कांड में कांग्रेस थी शामिल, बघेल बोले- सबूत पेश करें, जांच क्यों रुकवाई

Janjgir Champa. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 2 सफल वर्ष पूरे होने पर सोमवार को जांजगीर के पुलिस ग्राउंड में 'जनादेश परब' का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने 2013 के झीरम घाटी हमले को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि यह हमला बाहरी नहीं, बल्कि 'इनसाइडर जॉब' था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (24 दिसंबर) : मध्यप्रदेश में हल्की ठंड, उत्तर भारत में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 24 दिसंबर 2025 का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इस दिन उत्तर भारत में घना कोहरा और ठंड बढ़ने की संभावना है। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है, खासकर तमिलनाडु और कर्नाटक में। मध्यप्रदेश समेत अन्य मध्य भारत के राज्य ठंडे रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बांग्लादेश में हिंदू परिवारों के घरों में आगजनी, दरवाजे बंद कर जान बचाने के लिए तोड़ी दीवारें

बांग्लादेश के चटगांव जिले में सोमवार तड़के हिंदू परिवारों के घरों में आगजनी की घटना हुई। आरोप है कि हमलावरों ने घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे। परिवार के सदस्य जब बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तो पाया कि दरवाजे बंद हैं। जान बचाने के लिए उन्होंने बांस और टीन की दीवारें तोड़ी और किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस घटना में दो घरों के सात कमरे जलकर खाक हो गए।

अंकिता हत्याकांड में BJP के पूर्व सांसद का नाम, कांग्रेस ने सरकार पर सबूत छिपाने का आरोप लगाया

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में बीजेपी के पूर्व सांसद दुष्यंत कुमार गौतम का नाम सामने आया है। बीजेपी नेता सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर ने इस मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व जिला पंचायत सदस्य का नाम लिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार सबूतों को छिपा रही है। कांग्रेस ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि 10 दिनों में इसकी संस्तुति नहीं होने पर आंदोलन करेंगे।

पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA नीलाम, आरिफ हबीब ग्रुप ने 4320 करोड़ में खरीदी

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को नीलाम कर दिया गया है। आरिफ हबीब ग्रुप ने इसे 4320 करोड़ रुपए में खरीद लिया, जो अनुमानित 3200 करोड़ रुपए से 1320 करोड़ ज्यादा है। PIA के लिए लकी सीमेंट ग्रुप और एयरब्लू के बीच भी बोली लगी थी, लेकिन अंततः आरिफ हबीब ग्रुप ने जीत हासिल की। तीन प्रमुख ग्रुप्स ने पहले राउंड के लिए अपनी बोलियां जमा की थीं, जिसमें एयरब्लू को अंतिम राउंड में बाहर कर दिया गया।

गाजा को 9.3 लाख करोड़ रुपए में स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान, ट्रम्प सरकार देगी 5 लाख करोड़

अमेरिका ने गाजा को पुनर्निर्मित करने के लिए ₹9.3 लाख करोड़ (112 अरब डॉलर) की योजना पेश की है। इस प्रोजेक्ट के तहत गाजा को एक स्मार्ट सिटी में बदला जाएगा, जिसमें लग्जरी रिसॉर्ट, बीच होटल और हाई-स्पीड ट्रेन जैसी सुविधाएं होंगी। अमेरिका की सरकार ₹5 लाख करोड़ (60 अरब डॉलर) की मदद देगी। इस योजना को 'प्रोजेक्ट सनराइज' कहा गया है, जिसे डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद जैरेड कुशनर और विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ ने तैयार किया है।

छत्तीसगढ़ के महान साहित्यकार और ज्ञानपीठ विजेता विनोद कुमार शुक्ल का निधन, साहित्य जगत में शोक की लहर

Raipur. छत्तीसगढ़ के मशहूर कवि, कथाकार और उपन्यासकार विनोद कुमार शुक्ल का मंगलवार शाम 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से गंभीर श्वसन रोगों (ILD) और निमोनिया से जूझ रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राहुल गांधी मौसम पूर्वानुमान जेपी नड्डा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा top news बांग्लादेश बांग्लादेश हिंसा खबरें काम की विनोद कुमार शुक्ल
Advertisment