/sootr/media/media_files/2025/07/23/top-news-23-july-2025-07-23-21-54-24.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
बिना वीजा 59 देशों की यात्रा कर सकते हैं भारतीय, पासपोर्ट रैंकिंग में 77वां स्थान
भारतीय अब बिना वीजा के 59 देशों की यात्रा कर सकते हैं। ये जानकारी मंगलवार को जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में सामने आई। भारत ने वैश्विक पासपोर्ट रैंकिंग में 77वां स्थान हासिल किया है। भारत की रैंकिंग में ये बदलाव पिछले 6 महीनों में आया है। यह रैंकिंग दुनिया भर के पासपोर्ट को उनके वीजा-फ्री यात्रा की संख्या के आधार पर तय की जाती है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में लगी आग, पायलट ने मेडे कॉल भेजा
अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो की फ्लाइट ATR76 के इंजन में बुधवार को उड़ान भरने से ठीक पहले आग लग गई। फ्लाइट में 60 पैसेंजर थे। विमान रनवे पर टेकऑफ की तैयारी कर रहा था, तभी पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी ‘मेडे’ कॉल भेजा और उड़ान को रोक दिया गया। यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ।
Myntra पर 1,654 करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा उल्लंघन का केस, ED ने लगाए आरोप
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Myntra और उसकी सहयोगी कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। यह मामला करीब 1,654 करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा उल्लंघन से जुड़ा है।
रूस-यूक्रेन के बीच तुर्किये में होगी शांति वार्ता, रूस बोला- बड़े नतीजे की उम्मीद नहीं
रूस और यूक्रेन के बीच जंग रोकने पर बातचीत के लिए तुर्किये में आज बैठक करेंगे। दोनों देशों के बीच 7 हफ्तों के बाद यह सीधी शांति वार्ता होगी। हालांकि, रूस ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि इस बैठक से किसी बड़े नतीजे की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
मौसम पूर्वानुमान (24 जुलाई) : उत्तर में मौसम ठंडा, दक्षिण में तेज गर्मी, MP के अधिकांश हिस्सों में होगी बारिश
IMD के अनुसार मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast ) में 24 जुलाई 2025 को देशभर में मौसम में काफी बदलाव रहेगा। उत्तर भारत में मौसम ठंडा रहेगा, जबकि पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में अधिक गर्मी का अनुमान है। पूर्वी भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे आर्द्रता का स्तर बढ़ेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गुजरात ATS ने 4 अलकायदा आतंकी पकड़े, सोशल मीडिया अकाउंट्स पर करते थे देश विरोधी पोस्ट
गुजरात एटीएस ने बुधवार को बताया कि उसने अल-कायदा से जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दो आतंकी गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से पकड़ा गया है। ये चारों नकली नोटों के रैकेट और आतंकी संगठन से लोगों को जोड़ने का काम कर रहे थे। ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ संदिग्ध ऐप्स के जरिए लोगों से संपर्क कर रहे थे।
जस्टिस वर्मा केस से हटे CJI बीआर गवई, बोले- मैं सुनवाई नहीं कर सकता, अब नई बेंच करेगी
जस्टिस यशवंत वर्मा के कैश कांड की सुनवाई से चीफ जस्टिस बीआर गवई ने खुद को अलग कर लिया है। बुधवार को सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे लिए इस केस की सुनवाई में शामिल होना उचित नहीं होगा, क्योंकि मैं पहले भी इसका हिस्सा रहा हूं।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा SEIAA विवाद : कोठारी और उमा महेश्वरी की एप्को से छुट्टी
राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण यानी सिया (SEIAA) में पर्यावरण से जुड़े प्रकरणों में संचालक मंडल को दरकिनार कर दी गई अनुमति का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बुधवार देर शाम कोर्ट ने एप्को आयुक्त, महानिदेशक तथा पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ.नवनीत मोहन कोठारी व एप्को की कार्यकारी संचालक उमा महेश्वरी को इन पदों से हटा दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नेतन्याहू के कत्ल की साजिश, 70 वर्षीय महिला गिरफ्तार, IED ब्लास्ट की कर रही थी प्लानिंग
इजराइल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बुधवार को एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की साजिश करने के शक में गिरफ्तार किया है। इजराइली पब्लिक ब्रॉडकास्टर KAN के मुताबिक, महिला पर आरोप है कि वह IED ब्लास्ट के जरिए नेतन्याहू पर हमला करने की प्लानिंग कर रही थी।
चीनी पर्यटकों को फिर वीजा देगा भारत, 5 साल बाद 24 जुलाई से आवेदन शुरू
भारत सरकार अब चीनी पर्यटकों को फिर से वीजा देने जा रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत पांच साल बाद ये सेवा फिर से शुरू करेगा। कोरोना काल के बाद यह सर्विस बंद हो गई थी। इसके बाद जून 2020 में हुए गलवान संघर्ष ने दोनों देशों के रिश्तों को और खराब कर दिया था।
राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव कराने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, चुनाव कराने की गुहार
RAJSTHAN. राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव पर पाबंदी का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। यूनिवर्सिटी में एमए समाजशास्त्र के छात्र जयराव ने याचिका दायर कर छात्रसंघ चुनाव पर पाबंदी हटाने और चुनाव करवाने के आदेश देने की गुहार की है। इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
top news | खबरें काम की | मध्यप्रदेश | छत्तीसगढ़
thesootr links
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧