राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव कराने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, चुनाव कराने की गुहार

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव पर पाबंदी का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। एमए समाजशास्त्र के छात्र जयराव ने चुनाव पर पाबंदी हटाने की याचिका दायर की है। याचिका में छात्रों को प्रतिनिधि चुनने का संविधानिक अधिकार बताया गया है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
Rajsthan University Student Union Election

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAJSTHAN. राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव पर पाबंदी का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। यूनिवर्सिटी में एमए समाजशास्त्र के छात्र जयराव ने याचिका दायर कर छात्रसंघ चुनाव पर पाबंदी हटाने और चुनाव करवाने के आदेश देने की गुहार की है। इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई होगी। 

प्रत्येक छात्र को प्रतिनिधि चुनने का हक

याचिका में कहा है कि यूनिवर्सिटी के प्रत्येक छात्र को अपना प्रतिनिधि चुनने का संविधानिक अधिकार है। छात्र अपने प्रतिनिधि के माध्यम से ही छात्रों की समस्याएं युनिवर्सिटी प्रशासन और सरकार तक पहुंचाते हैं। सुप्रीम कोर्ट भी केरल युनिवर्सिटी के मामले में इसे मूलभूत अधिकार मान चुका है। इस मूलभूत अधिकार को किसी कानून या कोर्ट आदेश से ना छीना जा सकता है और ना ही पाबंदी लगाई जा सकती है। 

ये खबरें भी पढ़ें...

भारतीय वायुसेना से विदा लेगा 'उड़ता ताबूत' MiG-21 , राजस्थान से है स्पेशल कनेक्शन, कभी पाकिस्तान के F-104 को दी थी मात

राजस्थान शिक्षक तबादला नीति का नहीं अता-पता, बैकडोर से चंद शिक्षकों की बल्ले-बल्ले

हर साल छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए

याचिका के अनुसार लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के तहत हर साल सत्र शुरू होने के छह से आठ सप्ताह के भीतर छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए। यूनिवर्सिटी ने लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर एक कोड ऑफ कंडक्ट बना रखा है। यदि उसकी अवहेलना होती है तो नियमानुसार कार्यवाही का प्रावधान भी किया गया है। इसके बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से ही कमेटी की सिफारिशों को नहीं माना जा रहा।  

ये खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान में अपने घर का सपना हुआ महंगा, जानें हाउसिंग बोर्ड ने किस शहर में बड़ा दी कितनी जमीन की दरें

राजस्थान के छह जिलों में यलो अलर्ट, डूबने से दो बच्चों की मौत, इधर उमस से लोग परेशान

2023 में हो चुकी है याचिका

छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए एक जनहित याचिका को राजस्थान हाईकोर्ट ने 2023 में खारिज करते हुए मामले में दखल देने से इनकार कर दिया था। छात्र संघ चुनावों पर पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने रोक लगा दी थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान हाईकोर्ट राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव याचिका लिंगदोह कमेटी