Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, मेक्सिको में ट्रेन हादसा, इंजन पलटने से 13 की मौत, 98 घायल; अमित शाह बोले- असम से भगाए वैसे पूरे देश से घुसपैठिए भगाएंगे। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news  (12)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेक्सिको में ट्रेन हादसा, इंजन पलटा; 13 की मौत, 98 घायल

खबरें काम की | top news : मेक्सिको के ओअक्साका राज्य में एक ट्रेन पटरी से उतरने के बाद बुरी तरह पलट गई, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और 98 लोग घायल हो गए। यह हादसा चिवेला और निजांडा कस्बों के बीच हुआ, जब ट्रेन मेक्सिकन नौसेना द्वारा संचालित रेलमार्ग पर चल रही थी। ट्रेन में 250 लोग सवार थे, जिनमें 9 क्रू मेंबर शामिल थे। राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम ने मृतकों के परिवारों को मदद देने के निर्देश दिए हैं।

अमित शाह बोले- असम जैसे पूरे देश से घुसपैठिए भगाएंगे, गोपीनाथ ने नेहरू को असम भारत में बनाए रखने के लिए मजबूर किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के नौगांव में बटाद्रवा पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम से बाहर निकालने की बात की, और कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा ने एक लाख बीघा जमीन घुसपैठियों से मुक्त करवाई है। शाह ने स्वतंत्रता सेनानी गोपीनाथ बोरदोलोई की भी सराहना की, जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू को असम और उत्तर-पूर्व को भारत में बनाए रखने के लिए मजबूर किया था।

चांदी की कीमतों में 21,000 की भारी गिरावट, जानें क्या है वजह

Mumbai. 29 दिसंबर को चांदी की कीमत में एक ही दिन में 21 हजार रुपए की गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च सिल्वर वायदा एक घंटे के भीतर 2 लाख 54 हजार रुपए से घटकर 2 लाख 33 हजार 120 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। यह पहली बार था जब किसी एक कारोबारी दिन में चांदी की कीमत में इतनी बड़ी गिरावट देखी गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर की जमानत पर लगाई रोक, CJI बोले- जज से भी हो सकती है गलती

उन्नाव रेप केस के आरोपी और पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के 23 दिसंबर के आदेश पर पुनर्विचार करते हुए उसे निलंबित किया। इस मामले में सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी। चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उच्च न्यायालय के जजों से भी गलती हो सकती है, और इस केस में विस्तार से विचार करने की आवश्यकता है। पीड़िता ने भी न्याय की उम्मीद जताई।

भारतीय सेना को मिलेंगे आत्मघाती ड्रोन, नए पिनाका रॉकेट; 79 हजार करोड़ के रक्षा सौदे को मिली मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने 79,000 करोड़ रुपए के हथियार और सैन्य उपकरण खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस सौदे में आत्मघाती ड्रोन, नए पिनाका रॉकेट और नाग मिसाइल शामिल हैं, जो दुश्मन के टैंक और बंकरों को नष्ट करने में सक्षम हैं। इसके अलावा, नेवी के लिए जासूसी ड्रोन और एयरफोर्स के लिए स्वचालित टेक-ऑफ और लैंडिंग रिकॉर्डिंग सिस्टम भी खरीदे जाएंगे। यह रक्षा सौदा भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स की क्षमताओं को और मजबूत करेगा।

जी राम जी स्कीम से राज्यों की चांदी, 17,000 करोड़ का होगा फायदा

New Delhi. कांग्रेस का आरोप था कि 'विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन' (VB-G RAM G) एक्ट से राज्यों पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा। लेकिन हाल ही में एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) की रिपोर्ट से एक नया मोड़ आया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस कानून के कारण राज्यों को भारी फायदा होने वाला है। उनका अनुमान है कि बजट में लगभग 17 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

आंध्र प्रदेश में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग, 1 की मौत; यात्री चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई

आंध्र प्रदेश में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। येलमंचिली रेलवे स्टेशन पर आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया। घटना रात 12:45 बजे की है, जब ट्रेन अनाकापल्ली से येलमंचिली पहुंची। आग के कारण दो एसी कोच जल गए, जिनमें 82 और 76 यात्री सवार थे। मृतक की पहचान 70 वर्षीय चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। जांच के लिए फोरेंसिक टीमें नियुक्त की गई हैं।

कपिल सिब्बल ने केंद्र से पूछा- क्या 33 BLO की मौतें सही हैं? बंगाल में एक और BLO ने सुसाइड किया

कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने देशभर में बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) की मौतों पर केंद्र सरकार से सवाल किया है। सिब्बल ने सोमवार को X पर पोस्ट करते हुए पूछा, "क्या एक कथित घुसपैठिया ठीक नहीं, लेकिन 33 BLO की मौतें सही हैं?" उनका यह बयान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में हुए एक और BLO की आत्महत्या के बाद आया। अब तक देशभर में 33 BLO की मौत हो चुकी है, जिसमें बंगाल में 6, मध्य प्रदेश में 9 और उत्तर प्रदेश में 4 मौतें शामिल हैं।

बांग्लादेश हिंसा: हिंदू परिवारों के 5 घरों में आग लगाई, संदिग्ध गिरफ्तार

बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले के दम्रिताला गांव में 27 दिसंबर को हिंदू परिवारों के पांच घरों में आग लगा दी गई। आग लगने के समय घर के दरवाजे बाहर से बंद थे, जिससे परिवार के सदस्य अंदर फंस गए थे। आठ लोग बाड़ काटकर बाहर निकलने में सफल हुए, लेकिन घर और सामान जलकर राख हो गए। पुलिस ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जबकि आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

चीन ने ताइवान को घेरा, सैन्य अभ्यास शुरू; ताइवान ने काउंटर एक्सरसाइज लॉन्च की

चीन ने ताइवान को पांच दिशा से घेरते हुए बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है, जिसमें लाइव-फायर ड्रिल शामिल हैं। चीनी सेना ने ताइवान के विभिन्न तटों के पास अलग-अलग जोन बनाकर इस अभ्यास को अंजाम दिया। जवाब में, ताइवान ने काउंटर कॉम्बैट एक्सरसाइज शुरू की और अपनी तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा। ताइवान ने चीन पर क्षेत्रीय शांति को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या, TTP पर आरोप

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों घटनाएं टैंक जिले में हुईं। पहली घटना में सहायक उप निरीक्षक मुमताज अली की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दूसरी घटना में कांस्टेबल सज्जाद हुसैन को अगवा कर बाद में मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने इसे टारगेट किलिंग मानते हुए जांच शुरू कर दी है। TTP पर इन हमलों का आरोप है।

सुप्रीम कोर्ट अमित शाह कपिल सिब्बल top news चांदी बांग्लादेश हिंसा खबरें काम की
Advertisment