/sootr/media/media_files/2025/10/29/top-news-29-october-2025-10-29-21-12-07.jpg)
Photograph: (thesootr)
साइक्लोन मोंथा ने तेलंगाना में मचाई तबाही; स्कूल डूबा, कार-ट्रक बहे, 2 ट्रेनें रोकी
खबरें काम की | top news | चक्रवात मोंथा ने तेलंगाना और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में रेलवे स्टेशन डूब गए, और खम्मम में एक लॉरी पानी के तेज बहाव में बह गई। नालगोंडा के एक स्कूल में पानी भरने से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं, ओडिशा के गंजम में समुद्र में ऊंची लहरें उठने और हवा की रफ्तार तेज होने के कारण तूफान का असर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। IMD ने अगले 6 घंटे तक तूफान के असर की चेतावनी दी है।
इजराइल का गाजा पर हमला, 104 की मौत, ट्रम्प ने किया हमले का समर्थन
9 अक्टूबर को लागू सीजफायर के बाद इजराइल ने गाजा पर एक बड़ा हमला किया, जिसमें कम से कम 104 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 46 बच्चे शामिल हैं। इस हमले में 253 लोग घायल हो गए हैं। इजराइली सेना ने दावा किया कि हमास ने सीजफायर का उल्लंघन किया, लेकिन हमास ने इसे नकारा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइली हमले का समर्थन करते हुए कहा कि यह जवाबी कार्रवाई थी, और युद्धविराम को खतरा नहीं था।
तूफान मेलिसा ने जमैका में मचाई तबाही, 295 किमी/घंटा की रफ्तार से घरों की छतें उड़ीं
तूफान मेलिसा ने मंगलवार को जमैका से टकराकर भयंकर तबाही मचाई। यह तूफान 174 साल में सबसे खतरनाक तूफान साबित हुआ है, जिसमें हवाओं की रफ्तार 295 किमी/घंटा तक पहुंच गई। तूफान से जमैका में बाढ़ के हालात बन गए हैं, सड़कों पर पानी भर गया और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अब यह तूफान क्यूबा की ओर बढ़ रहा है, जहां लगभग 6 लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए गए हैं। UN ने इसे सदी का सबसे ताकतवर तूफान बताया है।
रूस ने किया परमाणु टॉरपीडो 'पोसाइडन' टेस्ट, किनारे बसे इलाके को पलभर में तबाह करने की क्षमता
रूस ने अपने नए परमाणु टॉरपीडो 'पोसाइडन' का सफल परीक्षण किया है, जो समुद्र में रेडियोएक्टिव लहरें पैदा कर सकता है। पुतिन के अनुसार, यह टॉरपीडो रूस की सबसे खतरनाक मिसाइल सरमत से भी ज्यादा ताकतवर है। यह पनडुब्बी से लॉन्च किया जाता है और अपने साथ न्यूक्लियर हथियार लेकर चलता है।
बीजापुर में 51 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 66 लाख का था इनाम
Bijapur. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। सरकार की “पूना नारगेम योजना” और नक्सली पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर कंपनी नंबर 01 के पीपीसीएम और 8 लाख के इनामी नक्सली सहित कुल 51 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एक नवंबर से बदल जाएंगे नियम: जानें आधार-बैंकिंग से जुड़े बदलाव
1 नवंबर 2025 से भारत में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। इनमें आधार कार्ड से जुड़ी प्रोसेस, बैंकिंग नियम, LPG और CNG की कीमतों में बदलाव होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- अल्पसंख्यक आयोग का प्रमुख किसी भी समुदाय से हो सकता है
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें यह मांग की गई थी कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) के चेयरपर्सन पद पर केवल मुस्लिम या सिख के अलावा अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लोग भी नियुक्त किए जाएं। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एनसीएम अधिनियम में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि चेयरपर्सन किसी खास समुदाय से होना चाहिए, बल्कि कानून कहता है कि आयोग में अल्पसंख्यक समुदायों से पांच सदस्य होने चाहिए।
राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा संसद का कानून कोई नहीं हटा सकता
दरभंगा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वे हमेशा वक्फ बोर्ड को लेकर झूठ बोलते हैं, और जो कानून संसद में बना है, उसे कोई नहीं हटा सकता। वहीं, अमित शाह ने बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तेजस्वी यादव के सपने को नकारते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है। NDA सरकार द्वारा मैथिली को आधिकारिक दर्जा देने की घोषणा भी की गई।
कांग्रेस का हमला, 56 इंच का सीना अब सिकुड़ चुका है, ट्रम्प के दावे पर मोदी की चुप्पी
दक्षिण कोरिया में ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने 56वीं बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया था। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को '56 इंच का सीना' बताने वाला अब पूरी तरह चुप हो चुका है। जयराम रमेश ने ट्विटर पर ट्रम्प का वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग के बावजूद चुप्पी साधी रखी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us