/sootr/media/media_files/2025/09/03/top-news-3-september-2025-09-03-21-38-46.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
दिल्ली एयरपोर्ट पर 340 से अधिक फ्लाइट्स डिले, यूपी में घरों तक घुसा बाढ़ का पानी, नोएडा में छाया अंधेरा
उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार को तेज बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब और हरियाणा में बाढ़ का पानी सड़कों और घरों तक पहुंच गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर 340 से अधिक फ्लाइट्स डिले हो गईं, वहीं गाजियाबाद में घुटनों तक पानी भर गया और नोएडा में दोपहर में अंधेरा छा गया। यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और तेज बारिश की चेतावनी दी है।
ट्रंप का भारत पर व्यापारिक हमला, 'नो ड्यूटी' का दावा फिर से किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर व्यापारिक दबाव बढ़ाया है। उन्होंने भारत को दुनिया का सबसे अधिक टैरिफ वाला देश बताते हुए दावा किया कि भारत ने उन्हें सभी टैरिफ खत्म करने का प्रस्ताव दिया था। ट्रंप ने यह भी कहा कि जैसे चीन और ब्राज़ील अमेरिका के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल कर रहे हैं, वैसे ही भारत भी व्यापार में अमेरिका को नुकसान पहुंचा रहा है।
आटा, दूध से लेकर कार मोबाइल तक होंगे सस्ते, जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरु, गुरुवार को आ सकती है खुशखबरी
भारत में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) सुधारों की दिशा में प्रमुख कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से इस सुधार की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद अब आज से जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में मुख्य रूप से जीएसटी दरों में बदलाव और टैक्स स्लैब्स की दर को घटाने पर विचार किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
डाउन हुआ ChatGPT, नहीं दे रहा लोगों के सवालों का जवाब, प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स हुए परेशान
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट, चैटजीपीटी (ChatGPT) दुनियाभर में नई संचार क्रांति लाई है। लोग इसकी मदद से अपने कई काम चुटकियों में कर पा रहे हैं। लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट, चैटजीपीटी की मदद से काम करने वाले प्रोफेशनल्स और आम आदमी बुधवार को परेशान होते दिखाई दिए।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रूस भारत को और S-400 डिफेंस सिस्टम देने को तैयार, मोदी-पुतिन ने SCO में बढ़ाए सहयोग के संकेत
भारत और रूस के बीच S-400 डिफेंस सिस्टम की खरीदारी बढ़ाने को लेकर बातचीत चल रही है। 2018 में भारत ने रूस से पांच S-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने के लिए करार किया था, और अब रूस अतिरिक्त S-400 सिस्टम की सप्लाई बढ़ाने के लिए तैयार है। रूस की न्यूज एजेंसी TASS ने एक सीनियर डिफेंस अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। यह वही डिफेंस सिस्टम है, जिसने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम किया था।
पुतिन ने कहा: यूक्रेन जंग पर जेलेंस्की से बातचीत को तैयार, पर मॉस्को आना होगा
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जेलेंस्की को मॉस्को आना होगा। पुतिन ने इस बातचीत की शर्तों पर कहा कि ऐसी मुलाकात का कोई ठोस परिणाम निकलेगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है।
चीन ने विक्ट्री डे परेड में दिखाईं अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइलें, जिनपिंग बोले- हम डरते नहीं, बढ़ते हैं
चीन में बुधवार को विक्ट्री डे परेड का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने परेड की सलामी ली और अपने भाषण में कहा कि चीन किसी भी धमकी से डरता नहीं है और हमेशा आगे बढ़ता रहता है। बीजिंग के थियानमेन चौक पर आयोजित इस परेड में हाइपरसोनिक मिसाइलों और न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइलों को प्रदर्शित किया गया।
2024 तक अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को भारत में रहने की मिली राहत
केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए अल्पसंख्यकों को राहत दी है। गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत 31 दिसंबर 2024 तक इन शरणार्थियों को भारत में रहने की अनुमति दे दी है। अब यह लोग बिना पासपोर्ट के भी भारत में रह सकेंगे, भले ही उनके पासपोर्ट या दस्तावेजों की वैधता समाप्त हो चुकी हो। पहले, 2014 तक भारत आए अल्पसंख्यकों को ही यह अनुमति थी।
मौसम पूर्वानुमान (4 सितंबर) : देश के अधिकतर भागों में बारिश-तूफान का अलर्ट, MP में बनेगी बाढ़ जैसी स्थिति
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 4 सितंबर को गरज के साथ बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर में ईडी की कार्रवाई, भूमि कारोबारियों और भूमाफिया के दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर छापा
जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक बड़े भूमि घोटाले की जांच के तहत शहर के प्रमुख जमीन कारोबारी और भूमाफिया के ठिकानों पर बुधवार सुबह छापेमारी की। यह छापेमारी 6 बजे के आस-पास शुरू हुई, जब कई स्थानों पर पुलिस बल के साथ ED की टीम ने रेड की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
top news | खबरें काम की