Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, 152 वोटों से जीते; नेपाल हिंसा : पूर्व PM की पत्नी को जिंदा जलाया, ओली का इस्तीफा; लद्दाख में हिमस्खलन से 3 जवान शहीद, हिमाचल में 5 की मौत। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top-news-9-september

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया

 top news : 15वें उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं। उन्हें कुल 452 वोट मिले। INDIA उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि 14 सांसदों ने क्रॉसवोटिंग की।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लद्दाख में हिमस्खलन, 3 जवान शहीद, हिमाचल में लैण्डस्लाइड से 5 की मौत

देश में लगातार बाढ़-बारिश और भूस्खलन की घटनाओं का कहर जारी है। बीते 24 घंटे की बात करें तो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लैंडस्लाइड (भूस्खलन) से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, गुजरात में बारिश के बीच एक बाइक सवार दंपती की करंट की चपेट में आने से मौत हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नेपाल में हिंसा का तांडव: पूर्व पीएम की पत्नी की जलकर मौत, पीएम ओली का इस्तीफा

नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों ने देश में अराजकता का माहौल उत्पन्न कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आवासों में आग लगाई और सुरक्षा बलों से उनके हथियार छीन लिए। इस दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी की जलकर मौत हो गई, वहीं शेर बहादुर देउबा और वित्त मंत्री विष्णु पौडेल पर भी हमले हुए। हालात की गंभीरता को देखते हुए पीएम ओली ने इस्तीफा दे दिया और सेना उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गई।

इजराइल का कतर पर हमला: दोहा में हमास लीडर खलील हय्या को निशाना, पीएम नेतन्याहू ने ली जिम्मेदारी

इजराइल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा पर हमला करते हुए हमास के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया। विशेष रूप से, हमास के प्रमुख खलील हय्या को हमले का मुख्य लक्ष्य बताया जा रहा है। इजराइली सेना ने पुष्टि की कि यह हमला उस समूह के नेताओं को निशाना बनाते हुए किया गया, जो इजराइल पर 7 अक्टूबर 2023 के हमले में शामिल थे। इस हमले की पूरी जिम्मेदारी इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ली है, हालांकि अभी तक कोई घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।

कर्नाटक सरकार का बड़ा बयान: राष्ट्रपति और राज्यपाल सिर्फ नाममात्र के प्रमुख

कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि राष्ट्रपति और राज्यपाल केवल नाममात्र के प्रमुख हैं और केंद्र तथा राज्य में मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह पर काम करने के लिए बाध्य हैं। यह बयान कर्नाटक सरकार ने बिलों पर विचार करने के लिए राज्यपालों और राष्ट्रपति के लिए समय-सीमा तय करने के मामले में दिया। कर्नाटक सरकार के अनुसार, विधानसभा में पारित बिलों पर कार्रवाई के लिए राज्यपाल की संतुष्टि ही मंत्रिपरिषद की संतुष्टि मानी जानी चाहिए।

जयशंकर ने ब्रिक्स समिट में कहा- निष्पक्ष व्यापार पॉलिसी होनी चाहिए, दिक्कतें खड़ी करने से नहीं मिलेगा लाभ

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को ब्रिक्स समिट की इमरजेंसी वर्चुअल समिट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने व्यापार पॉलिसी को निष्पक्ष, पारदर्शी और सभी के फायदे वाली बनाने की बात की। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लिए बिना कहा कि व्यापार में दिक्कतें खड़ी करने और लेन-देन को कठिन बनाने से कोई फायदा नहीं होगा। जयशंकर ने यह भी कहा कि व्यापार को हमेशा सुगम बनाना चाहिए, जिससे सभी देशों को फायदा हो। इस समिट में प्रमुख नेताओं ने अमेरिका की टैरिफ नीतियों पर चर्चा की।

PM मोदी ने पंजाब को 1600 करोड़ रुपए की मदद दी, AAP बोली- जख्मों पर नमक छिड़का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब और हिमाचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और दोनों राज्यों के लिए कुल 3100 करोड़ रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया। पंजाब को ₹1600 करोड़ और हिमाचल को ₹1500 करोड़ देने की घोषणा की। इस पर पंजाब सरकार ने केंद्र की मदद को 'मजाक' करार देते हुए कहा कि यह उनके जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। पीएम ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: शिक्षित महिला नहीं कह सकती गुमराह, खुद जिम्मेदार

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक अहम फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया कि एक शिक्षित और स्वतंत्र महिला अगर अपनी मर्जी से शादीशुदा पुरुष के साथ संबंध रखती है, तो वह यह दावा नहीं कर सकती कि उसे गुमराह या शोषित किया गया है। कोर्ट ने इस मामले में यौन उत्पीड़न और धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज कर दिया, और कहा कि दोनों पक्षों के बीच संबंध सहमति से थे, इसलिए वयस्कों को अपनी मर्जी से लिए गए फैसलों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। खबरें काम की 

एस जयशंकर कर्नाटक सरकार हिमस्खलन सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति top news खबरें काम की