सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया

NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं। उन्हें कुल 452 वोट मिले। INDIA उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
CP Radhakrishnan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

15वें उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं। उन्हें कुल 452 वोट मिले। INDIA उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि 14 सांसदों ने क्रॉसवोटिंग की।

कांग्रेस ने INDIA के 315 सांसदों के मतदान का दावा किया था। BRS और BJD ने चुनाव में भाग नहीं लिया। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और BJD के 7 सांसद हैं। लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में बाढ़ के कारण वोट नहीं दिया।

उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने चुनौती दी थी। उनकी संख्या NDA के मुकाबले कम रही। इस चुनाव में जीत के लिए 392 वोट जरूरी थे, जिसे NDA उम्मीदवार ने आसानी से हासिल किया। आज 767 सांसदों ने वोट डाले। इसमें 15 वोट अमान्य रहे। धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

ये भी पढ़े...सीपी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की घोषणा

इन राजनीतिक दलों ने वोटिंग से किया किनारा

BRS और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी BJD ने उपराष्ट्रपति चुनाव से किनारा किया। दोनों पार्टियों ने किसी भी गठबंधन का समर्थन नहीं किया। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और BJD के 7 सांसद हैं।

ये भी पढ़े...बाढ़-बारिश का कहर : हिमाचल में लैण्डस्लाइड से 5 की मौत, पीएम ने की राहत की घोषणा

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? 

तमिलनाडु के तिरुप्पुर में 20 अक्टूबर 1957 को चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन का जन्म हुआ। वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। राधाकृष्णन ने अपना राजनीतिक जीवन RSS और जनसंघ से शुरू किया। वे 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। 2003 से 2006 तक वे तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष रहे।

राधाकृष्णन फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे। इसके बाद, मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार संभाला। मार्च से अगस्त 2024 तक उन्होंने पुडुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार भी संभाला। 31 जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर कार्यरत हैं।


RSS से जुड़े

सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। वे 16 साल की उम्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए हैं। राधाकृष्णन 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने।

ये भी पढ़े...शहीद ASP की पत्नी को DSP पद,मीडिया कर्मियों की सम्मान राशि दोगुनी... जानें CG कैबिनेट के अहम फैसले

ये भी पढ़े...एमपी सरकार को रेपिस्ट को देना पड़ेगा 25 लाख मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, ये है पूरा मामला

UN में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया हैं सीपी ने

2004 में वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने। वे ताइवान गए और पहले संसदीय दल के सदस्य भी रहे। 2016 में उन्हें कोच्चि स्थित कोयर बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया। उनके कार्यकाल में भारत का कोयर निर्यात रिकॉर्ड 2,532 करोड़ रुपये तक पहुंचा।

सीपी राधाकृष्णन बी सुदर्शन रेड्डी तमिलनाडु RSS संयुक्त राष्ट्र महासभा NDA India