तुर्की में अग्निकांड, स्की रिसॉर्ट में आग लगने से 66 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

तुर्की के बोलू प्रांत में पहाड़ों पर स्थित रिजॉर्ट में भयानक आग लगने से 66 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 51 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। इस अग्निकांड को लेकर न्याय मंत्री ने मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Turkey ski resort hotel fire kills 66

Turkey ski resort hotel fire। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Turkey fire: तुर्की में मशहूर स्की रिसॉर्ट में भयानक आग लगने से 66 लोगों की जलकर मौत हो गई। इस आग हादसे में 50 लोग से ज्यादा घायल हुए हैं। ये अग्निकांड मंगलवार (21 जनवरी) को उत्तर-पश्चिमी तुर्की में बोलू पहाड़ों के पर्यटन स्थल कार्टालकाया स्की रिजॉर्ट में हुआ। होटल में लगी इतनी भीषण थी कि आग से घबराए लोगों ने जान बचाने के लिए कमरों की खिड़कियों से छलांग लगा दी।

जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे कई लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 मंजिला होटल में कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। आग रेस्तरां में मंगलवार तड़के 3.30 बजे लगी। इसके बाद आग तेजी से पूरे होटल में फैल गए। होटल में धुआं और आग की लपटें उठने के बाद अफरा-तफरी मच गई। अब तक 66 लोगों की मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि कई लोग घबराहट में इमारत से कूद गए, जिससे उनकी मौत हुई है। मेहमानों ने इमारत से उतरने के लिए बेडशीट और कंबलों से बनाई रस्सियों का इस्तेमाल किया। इससे जुड़े फुटेज भी सामने आए है। जिसमें होटल की छत और ऊपरी मंजिल में भीषण आग दिखाई दे रही है। 

लॉस एंजिल्स में आग ने मचाई भारी तबाही, लोगों के आशियाने खाक

राष्ट्रपति बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई 

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने होटल में हुए इस भीषण अग्निकांड को लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री केमल मेमिसोग्लू ने 51 लोगों के घायल होने की पुष्टि की हैं। जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। मंत्री अली येरलिकाया ने लोगों की मौत दुख जताते हुए इसे देश के लिए हमारा दर्द बहुत बड़ा है। 66 लोगों की जान चली गई है।

अमेरिका में आग का कहर जारी, 24 की मौत, हजारों घर खाक, पलायन जारी

छुट्टियों में पहुंचे थे मेहमान

बताया स्कूल की छुट्टियों होने के कारण से होटल 80 प्रतिशत भरा हुआ था, जिसमें 230 से ज्यादा गेस्ट चेक इन कर चुके थे। स्की इंस्ट्रक्टर नेमी कैपटूटान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने आग लगने के बाद लगभग 20 मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की थी, लेकिन धुएं बढ़ने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही थीं। रास्ते ढूंढना मुश्किल था।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

अधिकारियों के मुताबिक 30 दमकल गाड़ियां पहुंची थीं। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। होटल के पहाड़ पर होने की वजह से आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को दिक्कतों का सामना पड़ा। 28 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर भेजी गई थीं। इस भीषण हादसे के बाद, तुर्की सरकार ने तुरंत मदद और राहत कार्यों के लिए टीमों को तैनात किया है, और घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप का ऐतिहासिक फैसला: जन्म आधारित नागरिकता खत्म, क्या होंगे नए नियम

अग्निकांड के जांच के लिए टीम का गठन

बता दें पहाड़ों की चोटी पर स्थित यह होटल सैलानियों का लोकप्रिय रिसॉर्ट है, जो राजधानी अंकारा से 170 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। फिलहाल, एहतियात के तौर पर आस-पास के अन्य होटलों को खाली कराया गया है। मेहमानों की ठहने की व्यवस्था की गई है। तुर्की के न्याय मंत्री यिलमाज टुनक ने घटना की जांच के लिए टीम का गठन किया है। टीम में छह अभियोजकों को नियुक्त किया है।

डोनाल्ड ट्रम्प के 10 बड़े ऐलान: थर्ड जेंडर मान्यता खत्म, बॉर्डर पर इमरजेंसी

दिल्ली न्यूज मौत अग्निकांड होटल में आग तुर्की