किसान आंदोलन में अब तक दो मौत, कांग्रेस देश बांटने में जुटी: मोदी

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव पास हुआ है। दिंगबर जैन मुनि संत परंपरा के आचार्य विद्यासागर महाराज के अंतिम संस्कार सहित रविवार की बड़ी खबरें...

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
दिन की बड़ी खबरें
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। भारतीय क्रिकेट टीम ने 434 रन से जीता राजकोट टेस्ट। दिंगबर जैन मुनि संत परंपरा के आचार्य विद्यासागर महाराज के अंतिम संस्कार सहित रविवार की बड़ी खबरें....

जज ने रेप पीड़िता के साथ कर दिया ऐसा काम, 3 जज करेंगे जांच

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अब जरूरी नहीं चुनाव 

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव पास हुआ है। इसके मुताबिक पद खाली होने पर पार्लियामेंट्री बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकेगा।

पन्ना की रानी जितेश्वरी और ननद के बीच झगड़े की असल वजह संपत्ति, महारानी पर 13 केस

434 रन से जीता राजकोट टेस्ट
राजकोट में 557 रन के पहाड़ जैसे टारगेट के सामने इंग्लैंड टीम 122 रन ही बना सकी। भारत ने रिकॉर्ड 434 रन से तीसरा टेस्ट जीता और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

रेलवे कर रहा धोखा, ट्रेन में यात्रियों को मिल रहे गंदे तकिये और चादर

कांग्रेस देश बांटने में जुटी: मोदी
दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन पीएम नरेंद्र मोदी(Modi) के संबोधन के साथ खत्म हो गया। पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश को बांटने में लगी है। 

RTI से खुलासा: रेलवे के लेडीज कोच में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं

विद्यासागर महाराज का अंतिम संस्कार
दिंगबर जैन मुनि संत परंपरा के आचार्य विद्यासागर महाराज ने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में 3 दिन के उपवास के बाद अपना शरीर त्याग दिया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

किसान आंदोलन में अब तक दो मौत
किसान आंदोलन का रविवार को छठा दिन था। इस आंदोलन के दौरान अब तक एक किसान और सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। farmers movement | Congress

कांग्रेस modi किसान आंदोलन Farmers movement CONGRESS मोदी