BHOPAL. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एंचोड़ा कंबोह में बनने जा रहे श्री कल्कि नारायण (Shri kalki dham shilanyas) के भव्य मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी (19 फरवरी) को करेंगे। इस मंदिर के शिलान्यास के लिए कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) पीएम मोदी को न्योता दिया था। पीएम नरेंद्र मोदी आज संभल में मंदिर की आधारशिला रखने के बाद कुछ देर के लिए लोगों को संबोधित भी करेंगे, वहीं पीएम मोदी के दौरे के लिए यहां पर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं(Kalki Dham temple built UP)।
ये खबर भी पढ़िए...चयनित पटवारियों को एक मार्च को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, जिलों में 24 फरवरी को होगा दस्तावेजों का सत्यापन
आज होगा श्री कल्कि नारायण का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे संभल पहुंचेंगे, और यहां पर शिलान्यास के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, इसके बाद पीएम मोदी 1.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे और दूसरे कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे । श्री कल्कि नारायण मंदिर (Shri kalki dham shilanyas) के बारे में महंत ने दावा किया है कि यहां स्थित कल्कि भगवान का मंदिर 1 हजार साल से भी ज्यादा पुराना है, उन्होंने यह भी कहा कि 300 साल पहले यहां मौजूद कल्कि नारायण के मंदिर का इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने जीर्णोद्धार कराया था।
ये खबर भी पढ़िए..नाथ के 'कमल' होने पर असमंजस, जानिए कैसे बदला मन
राम मंदिर की तरह भव्य होगा मंदिर-आचार्य प्रमोद
आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने बताया है कि यह मंदिर बहुत ही भव्य बनेगा और इसमें भी उसी गुलाबी पत्थर का इस्तेमाल होगा। जिसका इस्तेमाल राम मंदिर को बनाने में किया गया है। मंदिर का चबूतरा 11 फीट ऊंचा होगा और मंदिर की कुल ऊंचाई 108 फीट होगी । इतना ही नहीं मंदिर के अंदर 10 गर्भगृह बनाए जाएंगे जिसमें भगवान विष्णु के दस अवतारों के विगृह विराजमान होंगे। प्रमोद कृष्णम ने यह भी बताया है कि जिले में 68 तीर्थ स्थान हैं, इसलिए मंदिर के प्रांगण में 68 तीर्थों की स्थापना भी की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए..चयनित पटवारियों को एक मार्च को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, जिलों में 24 फरवरी को होगा दस्तावेजों का सत्यापन
ये खबर भी पढ़िए..चंडीगढ़ मेयर का इस्तीफा, SC में सुनवाई आज, आप के 3 पार्षद BJP के हुए
शिलान्यास में 30 हजार लोग होंगे शामिल
पीएम मोदी मंदिर के शिलान्यास के बाद जनता को संबोधित भी करेंगे। जिसके लिए पंडाल लगाया जा चुका है, इस पांडाल में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं 1500 पुलिसकर्मियों को यहां पर सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है।