यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट आज, ट्रेंड बता रहे लड़कियां ही कर रही टॉप

संघ लोक सेवा आयोग आज यूपीएससी 2023 ( UPSC ) परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। 2022 की यूपीएससी परीक्षा में टॉप 4 पदों पर लड़कियों ने रैंक हासिल की थी, जिसमें इश‍िता किशोर ने टॉप किया था। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
पलुपल
Listen to this article
00:00 / 00:00

BHOPAL. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट ( UPSC Civil Services Result 2023 ) जारी होने वाला है। जानकारी के मुताबिक आज नतीजे कभी भी जारी हो सकते हैं।  जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा का इंटरव्यू दिया है,  वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं ( UPSC CSE Result )। उम्मीदवार अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पिछले 2 बार से यूपीएससी सीएसई में लड़कियां टॉप कर रही है। ऐसे में अब इस साल ये देखना दिलचस्प होगा कि यूपीएससी की टॉप 5 लिस्ट में लड़कियां शामिल होती हैं या फिर लड़के। 

ये खबर भी पढ़िए...UPSC CSE Result: आज जारी हो सकता है यूपीएससी परीक्षा 2023 का रिजल्ट

आइए अब जानते हैं पिछले सालों के रिजल्ट

पिछली बार के टॉपर्स

2022 की यूपीएससी परीक्षा में टॉप 4 पदों पर लड़कियों ने रैंक हासिल की थी।

  • पहले नंबर पर- इश‍िता किशोर
  • दूसरे नंबर पर-  गरिमा लोहिया
  • तीसरे नंबर पर- उमा हरथी एन
  • चौथे नंबर पर- स्मृति मिश्रा
  • पांचवें नंबर पर- मयूर हजारिका
  • छठवें नंबर पर- गहना नव्या जेम्स
  • 7वें नंबर पर- वसीम अहमद
  • 8वें नंबर पर- अनिरुद्ध यादव
  • 9वें नंबर पर- कनिका गोयल
  • 10वें नंबर पर- राहुल श्रीवास्तव

ये खबर भी पढ़िए...सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से दबोचा

2021 में भी लड़कियों ने मारी थी बाजी 

यूपीएससी सीएसई 2021 में भी लड़कियों ने ही टॉप किया था। 

  • पहले नंबर पर-  श्रुति शर्मा
  • दूसरे नंबर पर-  अंकिता अग्रवाल 
  • तीसरे नंबर पर- गामिनी सिंगला

पिछले साल मई में आया था रिजल्ट 

बता दें, पिछले साल यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट 23 मई को जारी हुआ था। इसमें कुल 933 उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ था। ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने टॉप किया था। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा पास की थी। उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया हुआ है।

पिछले कुछ सालों के परिणाम

यूपीएससी रिजल्ट 2020

रैंक 1 हासित करने वाले शुभम गुप्ता अपने गृह कैडर बिहार में तैनात हैं, जबकि अन्य दो टॉपर, जाग्रति अवस्थी और अंकिता जैन दोनों उत्तर प्रदेश में तैनात हैं। 

यूपीएससी रिजल्ट  2019

हरियाणा के प्रदीप सिंह 1072 अंकों के साथ 2019 के टॉपर थे। उन्हें उनका होम कैडर आवंटित किया गया है। जतिन किशोर ने AGMUT (Arunachal Pradesh-Goa-Mizoram and Union Territory) को चुना और सीएसई में 1063 अंक हासिल किए, जबकि तीसरी टॉपर प्रतिभा शर्मा राजस्थान में प्रतिनियुक्त हैं।

ये खबर भी पढ़िए...सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से दबोचा

यूपीएससी रिजल्ट  2018

कनिष्क कटारिया वर्तमान में राजस्थान में तैनात हैं। जबकि अन्य दो टॉपर अक्षत जैन और जुनैद अहमद 1080 और 1077 अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार थे। जैन मध्य प्रदेश में तैनात हैं जबकि अहमद उत्तर प्रदेश में तैनात हैं।

यूपीएससी रिजल्ट  2017

पांच असफल प्रयासों के बाद टॉप रैंक हासिल करते हुए, अनुदीप दुरीशेट्टी ने सर्वोच्च अंक 1126 हासित किए। पहले उन्हें मणिपुर में तैनात किया गया और फिर बिहार में ट्रांसफर कर दिया गया। 1124 अंकों के साथ दूसरी रैंक पाने वाली अनु कुमारी बिहार में तैनात हैं। तीसरे टॉपर सचिन गुप्ता उत्तराखंड में तैनात हैं। 

यूपीएससी रिजल्ट  2016

कर्नाटक में तैनात नंदिनी केआर ने 1120 अंक हासित किए, जबकि दूसरे टॉपर अनमोल शेर सिंह बेदी ने भारतीय विदेश सेवा को चुना और निरस्त्रीकरण पर सम्मेलन के लिए भारत के स्थायी मिशन के सदस्य थे। गोपालकृष्ण रोनाकिनी ने 1102 अंक हासिल किए और वह आंध्र प्रदेश में तैनात हैं।

 

UPSC CSE Result सिविल सर्विस परीक्षा 2023 यूपीएससी UPSC Civil Services Result 2023