वैभव सूर्यवंशी का क्यों नहीं हुआ वर्ल्ड कप में सिलेक्शन, क्या कहते हैं आईसीसी के नियम

भारतीय टीम के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी को नेशनल टीम के लिए इंतजार करना होगा। वजह उनकी फॉर्म नहीं, बल्कि उम्र है। सूर्यवंशी की उम्र आईसीसी के नियमों के आड़े आ रही है।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
vaibhav-suryavanshi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEW DELHI. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का यह साल शानदार रहा। उन्होंने आईपीएल से लेकर अंडर 19 एशिया कप तक सभी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। वैभव ने 6 अलग-अलग टूर्नामेंट में शतक लगाया। वह लगातार शतक बना रहे हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने 35 गेंदों में शतक बनाया था।

सूर्यवंशी ने भारतीय अंडर 19 टीम के लिए वनडे और टेस्ट में शतक ठोका। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और इंडिया के लिए भी सेंचुरी बनाई। अब एशिया कप अंडर 19 में भी सूर्यवंशी ने शतक लगाया। इसका मतलब है कि सूर्यवंशी का बल्ला अच्छा चल रहा है। हालांकि, टीम इंडिया उन्हें टीम में शामिल नहीं कर सकती। आईसीसी का नियम इसे रोकता है। अब जानते हैं, आईसीसी का नियम क्या कहता है।

ये भी पढ़ें...भोपाल को मिली मेट्रो की सौगात, केंद्रीय मंत्री खट्टर और CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी

वैभव को करना होगा इंतजार

ICC के नियम के अनुसार, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए कम से कम उम्र 15 साल होनी चाहिए। यह नियम 2020 में लागू हुआ था। वैभव अभी 14 साल के हैं और 27 मार्च 2026 को 15 साल के होंगे। उनके 15 साल के होने में अभी 103 दिन बाकी हैं। इस कारण वैभव भारत के लिए अभी खेल नहीं सकते।

ये भी पढ़ें...खुले आसमान के नीचे देखें फिल्म! छत्तीसगढ़ में पहली बार ड्राइव-इन मूवी, रायपुर में 21 दिसंबर को दिखाई जाएगी DDLJ

आईसीसी ने किया था नियमों में बदलाव

20 नवंबर 2020 को ICC ने इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने के लिए खिलाड़ी की उम्र में बदलाव किया था। नियमों के मुताबिक उम्र 15 साल होनी जरूरी है। यह नियम पुरुषों के साथ महिला और अंडर-19 क्रिकेट पर भी लागू होगा। यह नियम खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर बनाया गया है। 

उम्र 15 साल होनी जरूरी

 नए नियमों के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने के लिए खिलाड़ी की उम्र 15 साल होनी जरूरी है। आईसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी। यह नियम पुरुषों, महिलाओं और अंडर-19 क्रिकेट पर भी लागू होगा। यह नियम खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

सचिन तेंदुलकर कब किया था डेब्यू

सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम है, जिन्होंने 14 साल 227 दिन में टेस्ट डेब्यू किया था। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर सबसे युवा खिलाड़ी थे। उन्होंने 16 साल 205 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

आईसीसी समय-समय पर क्रिकेट की बेहतरी के लिए नियमों में बदलाव करती रहती है। कोरोना काल में गेंदों पर लार के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया और कोविड स्थानापन्न का नियम लागू किया गया था।

सूर्यवंशी को राजस्थान ने खरीदा

आईपीएल 2026 की नीलामी में बिहार के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। नीलामी से प्राप्त राशि के अलावा, पूरे सीजन में उनकी कुल कमाई मैच फीस और अवार्ड्स के साथ लगभग 1.64 करोड़ रुपए रही। इसमें प्रति रन 43,650 की कमाई शामिल थी।

ये भी पढ़ें...1 जनवरी को बनेगा चतुर्ग्रही योग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत, मंदिरों में विशेष तैयारियां

अंडर-19 एशिया कप में ऐतिहासिक पारी

अंडर-19 एशिया कप के पहले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन बनाए। यह पारी टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ पारी बन गई। उन्होंने साबित किया कि वह क्रिकेट समझ में आगे हैं। लगातार बड़ी पारियां खेलने के बावजूद उनका इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ। फैंस के बीच इस डेब्यू को लेकर उत्सुकता बढ़ी है।

ये भी पढ़ें...सऊदी अरब से 37 दिन बाद घर लौटी लाश, रमेश का शव हाई कोर्ट के दखल के बाद बालोतरा आया

वैभव सूर्यवंशी के दमदार आंकड़े

फर्स्ट क्लास क्रिकेट: 8 मैचों में 207 रन, सर्वोत्तम स्कोर 93।
लिस्ट ए क्रिकेट: 6 मैचों में 132 रन, स्ट्राइक रेट 110।
T20 क्रिकेट: 18 मैचों में 701 रन, 3 शतक शामिल।

आईपीएल ICC आईसीसी एशिया कप वैभव सूर्यवंशी
Advertisment