/sootr/media/media_files/2025/12/20/naya-raipur-first-drive-in-movie-cg-the-farebis-ddlj-mohabbatein-the-sootr-2025-12-20-17-24-08.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रदेश के लोगों को अब बड़े पर्दे की फिल्में सिनेमा हॉल की बंद दीवारों के बजाय अपनी कार में बैठे-बैठे खुले आसमान के नीचे देखने को मिलेंगी।
रायपुर की एमएसएमई कंपनी 'द फरेबिस' (The Farebis) ने नया रायपुर के सेंध लेक ग्राउंड में प्रदेश का पहला 'ड्राइव-इन मूवी' (Drive-In Movie theater) थिएटर शुरू करने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत रविवार, 21 दिसंबर से होने जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... नवा रायपुर में बनेगी छत्तीसगढ़ की पहली भव्य फिल्म सिटी, 400 करोड़ का होगा निवेश
नया रायपुर में 'ड्राइव-इन मूवी': सितारों की छांव में फिल्मी सफर
द फरेबिस की फाउंडर अनंता जायसवाल ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का पहला प्रयोग है। लेक साइट के पास साफ-सुथरे वातावरण में दर्शक एक विशाल एलईडी स्क्रीन पर फिल्म का आनंद ले सकेंगे।
पहले शो में दिखाई जाएगी DDLJ
ड्राइव-इन मूवी के पहले दिन (21 दिसंबर) बॉलीवुड की दो एवरग्रीन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी:
पहला शो (शाम 5:45 बजे): फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) दिखाई जाएगी, जो अपनी रिलीज की 30वीं वर्षगांठ मना रही है।
दूसरा शो (रात 10:25 बजे): फिल्म 'मोहब्बतें' का टेलीकास्ट होगा, जो अपनी रिलीज का सिल्वर जुबली ईयर (25 साल) सेलिब्रेट कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें... नवा रायपुर फिल्म सिटी 200 एकड़ में 250 करोड़ की लागत से बनेगी
खास तकनीक: कार के अंदर आएगा साउंड
इस थिएटर की सबसे बड़ी खासियत इसका ऑडियो सिस्टम है। दर्शकों को फिल्म की आवाज सुनने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। फिल्म का ऑडियो कार के अंदर लगे एफएम (FM) रेडियो के जरिए सुना जा सकेगा।
यदि कोई कार की खिड़की खोलकर सराउंड साउंड का मजा लेना चाहता है, तो उसके लिए फ्लोर स्पीकर्स की भी व्यवस्था होगी। यह देश का इकलौता 'डबल ऑडियो सिस्टम' मॉडल है।
ये खबर भी पढ़ें... कौन है धुरंधर मूवी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, भोपाल से है कनेक्शन
कार में बैठे-बैठे मिलेगा लजीज खाने का मजा
शो के दौरान दर्शकों के लिए खाने-पीने का भी खास इंतजाम रहेगा। कार में बैठे-बैठे ही लोग नामचीन शेफ द्वारा तैयार किए गए चाइनीज, कॉन्टिनेंटल डिशेज और हॉट-कोल्ड ड्रिंक्स का ऑर्डर दे सकेंगे।
बुकिंग और एंट्री की जानकारी
- टिकटिंग पार्टनर: रायपुर का अपना प्लेटफॉर्म 'फाइंड योर वाइब' (Find Your Vibe)।
- टिकट दर: प्रति कार के हिसाब से फीस तय है, जिसमें यात्रियों की संख्या की कोई सीमा (Person Limit) नहीं है।
- ऑन द स्पॉट बुकिंग: ग्राउंड पर कैश और ऑनलाइन पेमेंट के लिए अलग-अलग काउंटर भी उपलब्ध रहेंगे।
- गेट टाइमिंग: को-फाउंडर मयंक वर्मा ने बताया कि पहले शो के लिए एंट्री शाम 4:00 बजे और दूसरे शो के लिए रात 9:15 बजे से शुरू होगी।
सुरक्षा और नियम
पारिवारिक माहौल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को नशे की हालत में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रशासन के निर्देशानुसार बाहर से खाने-पीने का सामान, ड्रिंक्स और पालतू जानवरों (Pets) को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us