नवा रायपुर में बनेगी छत्तीसगढ़ की पहली भव्य फिल्म सिटी, 400 करोड़ का होगा निवेश

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर क्षेत्र में अब जल्द ही एक भव्य और आधुनिक ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ आकार लेने वाली है। यह फिल्म सिटी माना-तूता इलाके में स्थित राज्योत्सव मैदान के सामने करीब 70 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
Chhattisgarh Chitrotpala Film City Nava Raipu the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chitrotpala Film City: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर क्षेत्र में अब जल्द ही एक भव्य और आधुनिक ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ आकार लेने वाली है। यह फिल्म सिटी अटल नगर के माना-तूता इलाके में स्थित राज्योत्सव मैदान के सामने करीब 70 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी।

इस परियोजना को PPP मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत बनाया जाएगा, जिसकी मंजूरी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने दे दी है।

ये खबर भी पढ़ें... आईटी हब बन रहा छत्तीसगढ़: नवा रायपुर में शुरू हुआ बीपीओ और सॉफ्टवेयर कंपनियों का काम

कितनी आएगी लागत?

परियोजना की शुरुआती लागत 95.79 करोड़ रुपए आंकी गई है, जिसे केंद्र सरकार की स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 योजना के अंतर्गत स्वीकृति मिली है। पूरी फिल्म सिटी परियोजना में 400 करोड़ रुपए तक का निजी निवेश संभावित है, जिससे राज्य में रोजगार के सैकड़ों नए अवसर पैदा होंगे। खासकर स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और युवाओं को इससे बड़ा फायदा मिलेगा।

निजी कंपनी करेगी निर्माण

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने निर्माण कार्यों की तैयारी तेज कर दी है। अब अनुबंध और टेंडर शर्तें तय होते ही अगले एक महीने के भीतर टेंडर जारी कर निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा। फिल्म सिटी के निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी निजी कंपनी को दी जाएगी, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह परिसर तैयार करेगी।

ये खबर भी पढ़ें... नवा रायपुर के होलसेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर ब्रेक, अब बनेगा कमर्शियल हब !

क्या-क्या होगा चित्रोत्पला फिल्म सिटी में?

चित्रोत्पला फिल्म सिटी को एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया जाएगा, जहां फिल्म निर्माण से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्य विशेषताएं:

स्थायी और अस्थायी फिल्म सेट्स – गांव, शहर, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, जेल, बाजार आदि

प्राकृतिक लोकेशन्स – तालाब, नदी, उद्यान, पहाड़, कृत्रिम झील आदि

स्टूडियो सुविधाएं – शूटिंग, प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए अलग-अलग भवन

कलाकारों व टीम के लिए आवास – आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास और विश्राम स्थल

फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट, पर्यटकों के लिए आकर्षण

ई-बसें भी चलाई जाएंगी – परिसर के अंदर आने-जाने के लिए

ये खबर भी पढ़ें... नवा रायपुर में स्थापित होगा भव्य कलाग्राम, छत्तीसगढ़ सरकार देगी 10 एकड़ ज़मीन

मुंबई के फिल्म निर्माताओं ने दिखाई रुचि

पर्यटन मंडल के अधिकारियों के अनुसार, परियोजना को लेकर मुंबई के कई बड़े फिल्म निर्माता और निजी निवेशकों के साथ बैठकें हो चुकी हैं। कुछ निर्माता तो स्थल का अवलोकन भी कर चुके हैं। माना-तूता का यह क्षेत्र प्राकृतिक रूप से बेहद समृद्ध है – हरियाली, पेड़ों की भरमार और शांत वातावरण इसे फिल्म शूटिंग के लिए आदर्श स्थान बनाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... भारत का पहला AI डेटा सेंटर नवा रायपुर में, सीएम साय ने किया शिलान्यास

क्या है राज्य सरकार का विजन?

सरकार का दावा है कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ी फिल्मों, नाटकों, और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई पहचान देगी। इससे राज्य का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म उद्योग में चमकने की उम्मीद है। साथ ही, सरकार ने जनजातीय व सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर के लिए भी 51.87 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की है, जो सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगा।

चित्रोत्पला फिल्म सिटी केवल एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के युवाओं, कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक सुनहरा अवसर है। इससे न केवल राज्य की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ का नाम भारत के बड़े फिल्म प्रोडक्शन हब में भी शामिल हो सकता है।

नवा रायपुर में फिल्म सिटी | छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म सिटी | Chitrotpala Film City | Chhattisgarh Chitrotpala Film City | CG News 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News नवा रायपुर में फिल्म सिटी चित्रोत्पला फिल्म सिटी छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म सिटी Chitrotpala Film City Chhattisgarh Chitrotpala Film City