अब तक बैंगलोर, हैदराबाद और मुंबई को आईटी हब माना जाता था, लेकिन अब इस सूची में छत्तीसगढ़ का नाम भी शामिल हो रहा है। राज्य की राजधानी नवा रायपुर में आईटी और बीपीओ सेक्टर में लगातार निवेश हो रहा है, जिससे यह क्षेत्र देश के नए आईटी हब के रूप में उभर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में बना सीजीआईटी... कई जिलों में कोर्स शुरू
राज्य सरकार की बड़ी पहल, रोजगार के नए रास्ते
छत्तीसगढ़ सरकार ने नई औद्योगिक नीति और आईटी कंपनियों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की अगुवाई में नवा रायपुर को तकनीकी और रोजगार के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
सीबीडी सेक्टर 21 में अत्याधुनिक दफ्तर
कंपनियों को प्लग एंड प्ले स्पेस
युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग
फ्री बस सेवा और आवासीय सुविधाएं
ये खबर भी पढ़ें... अब मुंबई में भी मिलेगा ठहरने का ठिकाना, छत्तीसगढ़ भवन निर्माण को मिली मंजूरी
स्क्वायर और टेलीपरफॉर्मेंस जैसी कंपनियों की एंट्री
स्क्वायर बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ने नवा रायपुर में बीपीओ खोला है, जिसमें अब तक 1500 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। इनमें दंतेवाड़ा, कांकेर, धमतरी जैसे नक्सल प्रभावित जिलों के युवा भी शामिल हैं। जल्द ही टेलीपरफॉर्मेंस जैसी अन्य कंपनियों की सेवाएं भी यहां शुरू होंगी।
5000 से ज्यादा रोजगार सृजन की तैयारी
नवा रायपुर में आईटी टॉवर बनाया जा रहा है, जहां भविष्य में 5000-6000 नई नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। एनआरडीए के सीईओ सौरभ कुमार के अनुसार, अब तक 4 कंपनियों को 1800 सीटें आवंटित की जा चुकी हैं और आने वाले समय में संख्या और बढ़ेगी।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ ASI प्रमोशन के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक, डीजीपी से गड़बड़ी पर मांगा जवाब
राज्य के हर जिले तक पहुंचेगी आईटी क्रांति
रायपुर और नवा रायपुर के अलावा 13 जिलों के युवा यहां आकर काम कर रहे हैं। जिला कलेक्टरों और रोजगार अधिकारियों को जागरूकता फैलाने और समन्वय का निर्देश दिया गया है। इससे छत्तीसगढ़ के दूरदराज़ और आदिवासी इलाकों के युवा भी आईटी सेक्टर से जुड़ रहे हैं।
युवाओं की सफलता की कहानी
मनोरमा साहू, जो अब नवा रायपुर में एक आईटी कंपनी में काम कर रही हैं, बताती हैं "पहले लगता था आईटी का मतलब सिर्फ मुंबई या बैंगलोर है, लेकिन अब हम अपने ही राज्य में रहकर करियर बना रहे हैं।"
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह और नड्डा... तीन दिन नेताओं को देंगे ट्रेनिंग
नवा रायपुर: अब सिर्फ राजधानी नहीं, टेक्नोलॉजी का केंद्र भी
छत्तीसगढ़ अब सिर्फ एक खनिज राज्य नहीं बल्कि तकनीक और टैलेंट का राज्य बन रहा है। नवा रायपुर की ये पहल न केवल प्रदेश की पहचान बदल रही है, बल्कि पूरे देश में आईटी निवेश के लिए नए दरवाज़े खोल रही है।
आईटी हब बन रहा छत्तीसगढ़ | नवा रायपुर में आईटी कंपनी शुरू | CG News | नवा रायपुर IT हब | Raipur News | Chattisgarh News
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧