छत्तीसगढ़ ASI प्रमोशन के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक, डीजीपी से गड़बड़ी पर मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ में सहायक उप निरीक्षक (ASI) (Assistant Sub Inspector) पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया में नियमों और मापदंडों का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए एक याचिका दायर की गई है।

author-image
Sanjeet kumar dhurwey
New Update
cg asi promotion case

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG News. छत्तीसगढ़ में सहायक उप निरीक्षक (ASI) (Assistant Sub Inspector) पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया में नियमों और मापदंडों का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए एक याचिका दायर की गई है। रायपुर के महेंद्र सिंह कोरम ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी पदोन्नति सूची को चुनौती दी।

 यह सूची 5 जून 2025 को जारी की गई थी। इसके बाद पदोन्नति ओदश 27 जून 2025 को जारी ​कर दिया गया। इस आदेश को चुनौती दी गई और अब 27 जून के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ डीजीपी को नोटिस देकर कोर्ट ने जवाब मांगा है। 

पदोन्नति नियमों के खिलाफ की गई 

महेंद्र सिंह कोरम का आरोप है कि एएसआई योग्यता सूची में वरिष्ठता की गणना ज्वाइनिंग तिथि के आधार पर की गई है, जो विभागीय नियमों के खिलाफ है। उन्होंने 9 जून 2025 को डीजीपी के समक्ष इस पर आपत्ति भी दर्ज कराई थी, लेकिन उनकी आपत्ति पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

याचिका में महेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि विभागीय नियमों के तहत वरिष्ठता की सूची की गणना होती तो उनका क्रमांक जो होता वह 30-35 के बीच रहता, जबकि जो नई सूची सामने आई है उसमें उन्हें 47वें स्थान पर रहा है। इस त्रुटि के कारण पूरी पदोन्नति प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए हैं।

ये खबरें भी पढ़ें:

नहीं ये यमुना नहीं छत्तीसगढ़ की आगर नदी है.... नदी में झाग ही झाग

सूदखोर खा रहे पेंशन, रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर गुजारा कर रही हवलदार की पत्नी

रॉयटर्स का X अकाउंट ब्लॉक, केंद्र सरकार ने कहा - हमारा इसमें कोई रोल नहीं

राजधानी के मेडिकल कॉलेज में HOD डॉक्टर की अश्लील हरकतें... FIR दर्ज

क्या है कोर्ट का आदेश? 

हाईकोर्ट आदेश में इस मामले की गंभीरता को समझते हुए 27 जून को जारी पदोन्नति (Promotion) आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। साथ ही डीजीपी और एडीजीपी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल को नोटिस जारी किया है और उनसे इस मामले में जवाब पेश करने का आदेश दिया है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ CG News ASI promotion Cg प्रमोशन पदोन्नति एएसआई डीजीपी छत्तीसगढ़ डीजीपी हाईकोर्ट आदेश