सूदखोर खा रहे पेंशन, रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर गुजारा कर रही हवलदार की पत्नी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सूदखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। आरपीएफ के हवलदार की मौत के बाद उसकी पेंशन सूदखोर लूट रहे हैं। जिस वजह से उनकी पत्नी को प्लेफॉर्म पर भीख मांगकर गुजारा करना पड़ रहा है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
File name bilaspur-hawala-rpf-pension-looting-case bilaspur-hawala-rpf-pension-looting-case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सूदखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। आरपीएफ के हवलदार की मौत के बाद उसकी पेंशन सूदखोर लूट रहे हैं। जिस वजह से उनकी पत्नी को प्लेफॉर्म पर भीख मांगकर गुजारा करना पड़ रहा है। यह महिला दिनभर स्टेशन से गुजरने वाले लोगों से दिन भर भीख मांगती है, ताकि उसके दो वक्त के खाने का इंतजाम हो सके। आरपीएफ के जवान की मदद से तोरवा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। लेकिन सूदखोर महिला ने अपनी साख का इस्तेमाल कर मामले को रफा-दफा करा दिया। 

पढ़ें:  राजधानी के मेडिकल कॉलेज में HOD डॉक्टर की अश्लील हरकतें... FIR दर्ज

अनपढ़ होने की वजह से नहीं मिली नौकरी

पीड़ित बुजुर्ग महिला का नाम बैसाखी बाई है गुरुम है, जो कि नेपाल की रहने वाली है। उसके पति आस बहादुर RPF में पदस्थ थे। करीब 10 साल पहले ड्यूटी के दौरान जहरीले जीव के काटने से आस बहादुर की मौत हो गई थी। उस वक्त उनका बच्चा बेहद छोटा था और अनपढ़ होने की वजह से पत्नी को नौकरी नहीं मिल सकी, लेकिन पेंशन हर महीने उन्हें मिल रही थी। 

पढ़ें:  खुशखबरी: नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, छत्तीसगढ़ के इस शहर में लगेगा प्लेसमेंट कैंप

30 हजार रुपए लिए थे उधार

कुछ दिनों बाद बैसाखी बाई के बेटे की भी मौत हो गई। आर्थिक संकट के दौर में उन्होंने आरपीएफ कॉलोनी में रहने वाली कुसुम नेपाली से 30 हजार रुपए उधार लिए। कुछ समय तक वो 2 से 3 हजार रुपए हर महीने देती रही। इसके बाद कुसुम नेपाली ने उनकी पासबुक, पीपीओ नंबर, पैन कार्ड और आधार – सारे दस्तावेज अपने पास रख लिए। 

 पढ़ें:  'SUGAM' हुई प्रक्रिया, अब एक क्लिक से मिलेगी जमीन से जुड़ी पूरी जानकारी

भीख मांगकर कर रही गुजारा

अब कुसुम हर महीने बैसाखी बाई को लेकर बैंक जाती है और विदड्रॉल फॉर्म भरकर उसका अंगूठा लगवाकर पेंशन की पूरी रकम अपने पास रख लेती है। बैसाखी को सिर्फ 2-3 हजार रुपए देकर उसे वापस स्टेशन पर भीख मांगने के लिए छोड़ देती है। बीते कई साल से आस बहादुर की पत्नी बैसाखी इसी तरह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भीख मांगकर किसी तरह अपना पेट पाल रही है।   

 पढ़ें: दिव्यांगता के आंकलन के लिए एमपी के इस शहर में जाते हैं छत्तीसगढ़ के दिव्यांग, 25 साल में नहीं सुधरे इंतजाम

सूदखोर महिला का रेलवे की जमीन पर कब्जा

जानकारी के मुताबिक कुसुम नेपाली आरपीएफ कॉलोनी के सामने रहती है। यहां उसने रेलवे की 3 हजार वर्गफीट से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रखा है। आसपास की जमीन पर अपनी कार और बाइक के लिए पार्किंग तक बना रखी है। 

बिलासपुर न्यूज, सूदखोरी, पुलिसकर्मी, पेंशन की लूट, लूट, जबरन वसूली,क्राइम न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज, बिलासपुर, बिलासपुर में सूदखोर, Bilaspur News, Usury, Policeman, Pension Robbery, Loot, Extortion, Crime News, Chhattisgarh News, CG News, Bilaspur 

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सीजी न्यूज Bilaspur News बिलासपुर न्यूज बिलासपुर extortion सूदखोरी जबरन वसूली crime news बिलासपुर में सूदखोर पेंशन Loot सूदखोर Usury bilaspur