नवा रायपुर के होलसेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर ब्रेक, अब बनेगा कमर्शियल हब !

रायपुर। नवा रायपुर (अटल नगर) में प्रस्तावित ‘होलसेल कॉरिडोर’ पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तैयार किए गए होलसेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट को निरस्त किया जा चुका है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
nava-raipur-commercial-hub-development-update the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर। नवा रायपुर (अटल नगर) में प्रस्तावित ‘होलसेल कॉरिडोर’ पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। साय सरकार की ओर से पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तैयार किए गए होलसेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट को निरस्त किया जा चुका है।

नए सिरे से निर्माण पर विचार

अब नए सिरे से कमर्शियल हब के निर्माण पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल नवा रायपुर में सिटी लेवल डेवलपमेंट का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही यहां के अलग-अलग सेक्टरों में बसाहट निवेश और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से जमीन आवंटित की जा रही है। ताकि नवा रायपुर क्षेत्र का संतुलित व समग्र विकास किया जा सके।  

पढ़ें: दिव्यांग पति ने भाजपा की पूर्व विधायक सोना बाई से मांगा गुजारा भत्ता, बोला- मुझे साथ रखने में शर्म आती

अधोसंरचना विकास की पहल

नवा रायपुर (अटल नगर) प्राधिकरण की ओर से यहां सड़क, नाली, बिजली, पेयजल सहित अधोसंरचना से जुड़े कई काम किए जा रहे हैं। यहां करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग अधोसंरचना निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इनमें सड़क निर्माण में 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा बची हुई रकम नाली, बिजली, पेयजल समेत दूसरी मूलभूत सुविधाओं में खर्च किए जाएंगे। 

पढ़ें: अब नक्सलियों में दहशत... शांतिवार्ता के लिए सरकार से लगाई गुहार

पिछली सरकार का प्लान

बता दें कि, कांग्रेस के शासनकाल में नवा रायपुर में बसाहट के साथ ही निवेश और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होलसेल कॉरिडोर विकसित करने का फैसला लिया गया था। ‘होलसेल कॉरिडोर’ के लिए नवा रायपुर में 1083 एकड़ जमीन का चयन किया गया था। 

पढ़ें:  बासमती को टक्कर दे रहा हेल्दी जीराफूल चावल, विदेश में डिमांड, इसकी खेती से मिलेगा लाभ!

यह दावा किया गया था

इसका भू-उपयोग परिवर्तन हो चुका था। उस वक्त यह दावा किया गया था कि यह कॉरिडोर देश के साथ ही दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा थोक व्यावसायिक बाजार होगा। 

व्यापारियों को मिलता फायदा

होलसेल कॉरिडोर में 540 रुपए वर्गफीट की दर से व्यवसायियों को जमीन आवंटित करने और इसके निर्माण में अतिरिक्त राशि शासन की ओर से खर्च की जानी थी। बताया गया है कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के प्रस्ताव को वर्तमान भाजपा सरकार सहमत नहीं है और इस वजह से उसने भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। 

पढ़ें:  मैनपाट में बीजेपी का तीन दिवसीय मंथन, देसी चटनी, लोकल मिलेट्स और विचारों का संगम

कमर्शियल हब की योजना

नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि नवा रायपुर में बसाहट, निवेश और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।  इसके लिए कमर्शियल हब निर्माण की भी योजना है। इसके पहले सिटी लेवल डेवलपमेंट का कार्य शुरू किया जा रहा है। 

naya Raipur, commercial hub, infrastructure development, Nava Raipur Film City , नवा रायपुर IT हब , सीजी न्यूज,  छत्तीसगढ़ न्यूज ,अटल नगर नया रायपुर ,नया रायपुर नया रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ न्यूज सीजी न्यूज रायपुर commercial hub अटल नगर नया रायपुर नया रायपुर न्यूज naya Raipur नया रायपुर नवा रायपुर IT हब Nava Raipur Film City नवा रायपुर infrastructure development