भोपाल को मिली मेट्रो की सौगात, केंद्रीय मंत्री खट्टर और CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल में मेट्रो का उद्घाटन हो चुका है, अब रविवार से आम लोग इससे सफर कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। मेट्रो के संचालन से शहर के यातायात में सुधार होगा।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
bhoapl metro inogaretion by cm and ministar manoharlal khattar

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. आज से राजधानी भोपाल मेट्रो सिटी बन गई है। इस ऐतिहासिक पल को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साझा किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर भोपाल मेट्रो का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो का सफर किया। यह सफर करीब 6.22 किलोमीटर लंबा है।

उद्घाटन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में हुआ, यहां कई अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो भाषण भी इस मौके पर सुनाया गया।

शहरी विकास में प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण

इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने मेट्रो को भोपाल और मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के शहरों में शहरी विकास के कई नए आयाम जोड़े जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण स्पष्ट है, जिसके तहत देश भर के शहरों को आधुनिक और सशक्त बनाने का प्रयास हो रहा है।

स्वच्छता, रोजगार सृजन और आधारभूत संरचना के विकास की दिशा में निरंतर काम हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में विकास की गति तेज हुई है, और भोपाल मेट्रो इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह खबरें भी पढ़ें...

आज भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम मोहन यादव, इस दिन से आम जनता कर सकेगी सवारी

सीएम मोहन यादव आज करेंगे भोपाल मेट्रो का भव्य शुभारंभ, इंदौर में यंग एंटरप्रेन्योर समिट में होंगे शामिल

मेट्रो स्टेशन और सुविधाएं

भोपाल मेट्रो में 8 प्रमुख स्टेशन होंगे: सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स। उद्घाटन के बाद मेट्रो हर स्टेशन पर रुकेगी। स्टेशन को सुंदर फूलों से सजाया गया है।

हालांकि, बाहर कुछ छोटे-बड़े निर्माण कार्य जैसे स्लोप और सड़क निर्माण बाकी हैं। मेट्रो अफसरों ने कहा कि ये काम अगले 3 महीने तक जारी रहेंगे, लेकिन इससे मेट्रो की सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

21 दिसंबर से आम लोगों के लिए मेट्रो की शुरुआत

अब 21 दिसंबर से भोपाल मेट्रो पूरी तरह से आम जनता के लिए उपलब्ध होगी। इस दिन से सुबह 9 बजे से पहला मेट्रो सफर एम्स स्टेशन से शुरू होगा। पूरे दिन में कुल 17 ट्रिप होंगे। इनमें से 9 ट्रिप एम्स से सुभाष नगर तक और 8 ट्रिप सुभाष नगर से एम्स के बीच होंगे। इस सेवा से यात्रियों को बेहतर परिवहन व्यवस्था मिलेगी।

यह खबरें भी पढ़ें...

इटारसी-भोपाल के रास्ते चलेंगी स्पेशल ट्रेनें: कानपुर-मुंबई और हैदराबाद-अजमेर यात्रियों को मिलेगी सुविधा

शहरी विकास का ब्लूप्रिंट: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम समेत 4 राज्यों के मंत्री जुटेंगे भोपाल में

मेट्रो में यात्री सुविधाएं

सभी मेट्रो स्टेशनों पर एसकेलेटर, लिफ्ट और रैम्प की व्यवस्था की गई है। सुभाष नगर, डीबी मॉल और एमपी नगर में फुट ओवरब्रिज भी बनाए गए हैं, जिससे यात्री दोनों दिशा में आसानी से आ-जा सकेंगे। रानी कमलापति स्टेशन को फुट ओवरब्रिज से रेलवे स्टेशन से जोड़ा गया है, जिससे रेल से आने वाले यात्री सीधे मेट्रो स्टेशन पर पहुंच जाएंगे।

इसी तरह एम्स स्टेशन को भी सीधे एम्स कैंपस से जोड़ा गया है, जिससे वहां आने वाले यात्री बिना किसी परेशानी के मेट्रो में सवार हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल भोपाल मेट्रो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भोपाल मेट्रो का शुभारंभ
Advertisment