Weather Report : राजस्थान में आंधी, उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्ट, एमपी-सीजी में होगी बारिश

11 मई 2025 के मौसम का पूर्वानुमान भारत के विभिन्न हिस्सों में बदलाव दिखाएगा। राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर रहेगा, उत्तराखंड में ओलावृष्टि का  अलर्ट जारी किया गया है। 27 मई को मानसून केरल पहुंचने की संभावना...

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

weather-report-forecast-11-may-2025 Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Weather Report : भारत का मौसम 11 मई 2025 को विभिन्न राज्यों में अलग-अलग असर दिखाएगा। जहां कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश का अनुमान है, वहीं कुछ क्षेत्रों में लू और गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। आइए, जानते हैं किस स्थान पर क्या विशेष मौसम परिवर्तन हो सकता है। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, तथा छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। मौसम विभाग ने मानसून के 27 मई को केरल में पहुंचने की संभावना जताई है।

दिल्ली और एनसीआर में राहत

दिल्ली-एनसीआर में हाल के दिनों में तापमान में गिरावट आई है और यहां के लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम है। इस दौरान हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली में राहत की स्थिति बनी रहेगी, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी

उत्तर प्रदेश में 11 मई से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। लखनऊ समेत कई जिलों में तेज धूप और गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन बाद में तापमान में 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें...

सांवेर में फोन चार्जिंग पर लगाकर बात कर रही थी, फोन फटने से किशोरी की मौत

राजस्थान: आंधी और बारिश

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। 11-12 मई को तेज आंधी, हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा, राजस्थान में तापमान में 3-5 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 43 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

ये खबर भी पढ़ें...

Monsoon: एमपी में इस तारीख से होगी मानसून की धमाकेदार एंट्री

उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्ट

उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में तेज धूप के बावजूद दोपहर बाद हल्की बौछारों का दौर हो सकता है, जिससे कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिल सकती है।

ये खबर भी पढ़ें...

पंडित प्रदीप मिश्रा ने रद्द की कथा, बोले- वीर सैनिकों के सम्मान में शिवजी को अर्पित करें जल

पश्चिम बंगाल में लू का खतरा

पश्चिम बंगाल में लू का खतरा बढ़ गया है, खासकर दक्षिण बंगाल के कुछ इलाकों में। यहां के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो सकता है। आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी बर्धमान, बीरभूम, पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम और पश्चिमी मिदनापुर में लू चलने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें...

ताप्ती बेसिन परियोजना MOU समेत आज इन कार्यक्रम में होंगे शामिल सीएम मोहन यादव

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़: बारिश की संभावना

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव की संभावना है। 11-12 मई को तेज आंधी, हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन का अनुमान है। इस दौरान 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मध्यप्रदेश में 13 मई तक मौसम सुहाना रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी।

मानसून का आगमन

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल तक पहुंचने की संभावना है। यह मानसून के सामान्य समय से पहले होगा, क्योंकि सामान्यत: मानसून एक जून के आसपास केरल पहुंचता है। 2009 के बाद मानसून का यह समय से पहले आगमन होगा।

ऐसा रहेगा कल का तापमान...

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली2437
नोएडा2537
पटना2937
लखनऊ2836
जयपुर2836
भोपाल2536
मुंबई2731
गाजियाबाद2437
जम्मू2232
प्रयागराज2938
कोलकाता2939
अहमदाबाद2734
बेंगलुरु2231
कानपुर2836
वाराणसी2938
रायपुर (मध्यप्रदेश)2537
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)2638

मौसम रिपोर्ट | मौसम अपडेट | weather forecast | मौसम पूर्वानुमान | देश दुनिया न्यूज 

weather report मौसम रिपोर्ट मौसम अपडेट weather forecast मौसम पूर्वानुमान देश दुनिया न्यूज
Advertisment