सावधान! WhatsApp पर न देखें न्यू ईयर मैसेज, अकाउंट हो जाएगा खाली

हैप्पी न्यू ईयर पर WhatsApp पर भेजे गए ग्रीटिंग लिंक से मैलवेयर फैल सकता है। इससे आपके बैंकिंग डाटा और निजी जानकारी को खतरा हो सकता है। जानें सुरक्षा के तरीके।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
whatsapp new year scam link warning
Listen to this article
00:00/ 00:00

पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला

  • साइबर अपराधी न्यू ईयर ग्रीटिंग्स के बहाने मैलवेयर भेज रहे हैं।
  • इन लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन में APK फाइल डाउनलोड हो सकती है।
  • मैलवेयर आपकी बैंकिंग जानकारी, WhatsApp और निजी डेटा चुरा सकता है।
  • त्योहारों के दौरान लोग खुश होते हैं, जिससे साइबर अपराधी इस समय का फायदा उठाते हैं।
  • सुरक्षा के लिए संदिग्ध लिंक से बचें और दो-चरण सत्यापन का इस्तेमाल करें।

न्यू ईयर 2026 आने में अब महज कुछ घंटे बचे हैं। लोग अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं भेजने में व्यस्त हैं। इस दौरान WhatsApp, Telegram और अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर Happy New Year जैसे ग्रीटिंग लिंक भेजे जा रहे हैं। 

ये लिंक देखने में तो बहुत सामान्य और मजेदार लगते हैं, लेकिन इनमें एक बड़ा खतरा छिपा होता है। साइबर अपराधी इन लिंक के जरिए आपके मोबाइल में मैलवेयर डाल सकते हैं, जिससे आपके निजी डेटा से लेकर बैंकिंग जानकारी तक चोरी हो सकती है।

क्या खतरा है इन न्यू ईयर ग्रीटिंग्स में?

पुलिस और साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है। इन लिंक को क्लिक करते ही आपके फोन में खतरनाक APK फाइल डाउनलोड हो सकती है। यह फाइल बिना आपकी जानकारी के आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाती है।

लिंक पर क्लिक करने से आपके सभी निजी डेटा, फोटो, कांटेक्ट लिस्ट, SMS और यहां तक कि बैंक और UPI से जुड़ी जानकारी भी चोरी हो सकती है। अक्सर ये लिंक फर्जी ऑफर, गिफ्ट और कार्ड्स दिखाते हैं। लेकिन जब आप इन पर क्लिक करते हैं, तो आपका फोन साइबर अपराधियों के नियंत्रण में चला जाता है। Cyber ​​fraud

ये खबर भी पढ़े...डिजिटल अरेस्ट कर 57 लाख की साइबर ठगी, आरोपी को यूपी से दबोचा

साइबर अपराधियों का नया तरीका

जैसे-जैसे लोग नए साल के मैसेज भेज रहे हैं, साइबर अपराधी इस खुशी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। वे WhatsApp, Telegram और SMS पर लिंक भेजते हैं, जो एक सामान्य शुभकामना संदेश या ऑफर की तरह दिखते हैं। लेकिन इन लिंक पर क्लिक करते ही आपका फोन मैलवेयर से संक्रमित हो सकता है। cyber security news

यह मैलवेयर आपके WhatsApp अकाउंट, बैंकिंग ऐप्स और OTPs (One Time Password) को चोरी कर सकता है, जिससे आपकी व्यक्तिगत जानकारी खतरे में पड़ जाती है।

ये खबर भी पढ़े...छत्तीसगढ़ में आटीओ का डर दिखाकर साइबर ठगी, जनता को बचाने परिवहन विभाग ने जारी किया अलर्ट

जानें धोखाधड़ी के तरीके...

धोखाधड़ी करने वाले अक्सर इस तरह के संदेश भेजते हैं-

  • Happy New Year 2026! Click to see your special greeting!

  • आपके लिए एक नया गिफ्ट- जल्द क्लिक करें।

  • सीमित समय का ऑफर 50GB डेटा/Free Gift!

यह देखकर आपको लगता है कि यह कोई सामान्य शुभकामना मैसेज है, लेकिन जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं, आपका फोन एक बाहरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाता है और वहां से APK फाइल डाउनलोड होती है।

ये खबर भी पढ़े...साइबर ठगी के लिए कुख्यात मेवात से निकली प्रतिभा, साहिब खान को गूगल में मिला 90 लाख का पैकेज

लिंक पर क्लिक करते ही ये होगा

लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन में मैलवेयर (Malware) इंस्टॉल हो सकता है। यह न केवल आपकी बैंकिंग ऐप्स, SMS OTPs और WhatsApp अकाउंट को हैक कर सकता है, बल्कि आपके व्यक्तिगत डेटा, कांटेक्ट लिस्ट और फोटोज तक पहुंच सकता है। हैकर्स आपके अकाउंट्स से फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं, और आपका फोन पूरी तरह से उनके नियंत्रण में चला सकता है।

त्योहारों में बढ़ते हैं ठगी के मामले

त्योहारों और नए साल के मौके पर लोग खुश रहते हैं और अपनी शुभकामनाएं भेजने में व्यस्त होते हैं। साइबर अपराधी इस समय का फायदा उठाते हैं क्योंकि लोग इस दौरान ज्यादा सतर्क नहीं रहते और बिना सोचे-समझे लिंक पर क्लिक कर देते हैं। यही कारण है कि इस तरह के ठगी के मामले खासतौर पर त्योहारों और छुट्टियों के दौरान बढ़ जाते हैं।

ये खबर भी पढ़े...साइबर ठगी : पुलिस ने शादी में बाराती बनकर पकड़ा फ्रॉड का मास्टरमाइंड, 160 करोड़ के रैकेट का खुलासा

सुरक्षा के लिए क्या करें?

अगर आप खुद को इस धोखाधड़ी से बचाना चाहते हैं, तो ये सावधानियां बरतें-

  • लिंक को ओपन न करें, खासकर अगर वह अनजाना हो।

  • कभी भी APK फाइल इंस्टॉल न करें जो Play Store या App Store से नहीं है।

  • अगर किसी संपर्क से आया मैसेज संदिग्ध लगे, तो सीधे कॉल करके पक्की जानकारी लें।

  • WhatsApp पर Two-Step Verification (दो-चरण सत्यापन) Enable करें।

  • अपने फोन में Antivirus और सिक्योरिटी ऐप्स रखें।

  • बैंक और UPI से संबंधित जानकारी और OTP किसी तीसरे व्यक्ति से साझा न करें। Cyber ​​security

Cyber ​​security साइबर सुरक्षा whatsapp Cyber ​​fraud धोखाधड़ी cyber साइबर अपराधी cyber security news
Advertisment