अब देश के एयरपोर्ट पर भी मिलेगा सस्ता खाना, 60-70% कम होंगी कीमतें

एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें किफायती दाम पर भी मिलेंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इसके लिए हवाई अड्डों पर किफायती जोन बनाने जा रहा है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
अब मिलेगा सस्ता खाना
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( Airport Authority of India - AAI ) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देश के हवाई अड्डों पर एक नई पहल की शुरुआत की है। इस पहल के अंतर्गत हवाई अड्डे पर किफायती जोन बनाया जाएगा, जहां पर सस्ते दामों पर खाने-पीने का सामान उपलब्ध होगा। 

60-70% कम होगी कीमत

आपको बता दें कि किफायती जोन में मिलने वाला खाना और पीने की चीजें लगभग 60-70% कम दाम में मिलेंगी। जैसे कि एयरपोर्ट पर एक कप चाय 125-200 रुपए तक की होती है, वहीं किफायती जोन में यह 50-60 रुपए में मिलेगी। हालांकि किफायती जोन में महंगे रेस्तरां (Expensive Restaurants) में बैठने की सुविधा नहीं होगी, बल्कि स्टैंडिंग टेबल लगाई जाएंगी। साथ ही भोजन और पीने के पदार्थों की मात्रा भी कॉम्पैक्ट होगी। छोटे कप में चाय दी जाएगी और फुल मील की जगह कॉम्पैक्ट मील मिलेगा, जिससे यात्री को जरूरी मात्रा में ही भोजन प्राप्त होगा। 

इंदौर एयरपोर्ट पर डीजी यात्रा का शुभारंभ, यात्रियों को लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति

कहां-कहां शुरू होगी सुविधा

यह सुविधा सबसे पहले दिल्ली, मुंबई , बेंगलुरु और कोच्चि जैसे प्रमुख हवाई अड्डों के घरेलू उड़ानों (domestic flights) वाले क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाएगी। इन स्थानों पर 6-8 आउटलेट्स (outlets) होंगे जो हर घंटे 160-200 यात्रियों की सेवा कर सकेंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की पहल 

नागरिक उड्‌डयन मंत्री राममोहन नायडू ने पिछले दो महीनों में इस समस्या के निदान पर 3 बैठकें कीं। इनमें एएआई, हवाई अड्‌डा संचालन करने वाली कंपनी (डायल) व एयरपोर्ट पर खाने-पीने के आउटलेट चलाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

बैठक के बाद यह तय किया गया कि जिन एयरपोर्ट का निर्माण अभी चल रहा है, वहां घरेलू विमानों के संचालन वाले एरिया में एक जोन बजट ईटरीज या लाइट पे एरिया के रूप में अनिवार्य रूप से विकसित किया जाए। 

भोपाल से कोलकाता के लिए चलेगी फ्लाइट्स, जल्द जारी होगा पूरा शेड्यूल

कब तक शुरू होगी व्यवस्था

दिसंबर 2024 तक देश के तीन प्रमुख एयरपोर्ट्स पर इस सुविधा को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद अगले छह महीनों में हर एयरपोर्ट पर किफायती जोन खोले जाएंगे। कोहरे के मौसम में, जब उड़ानों में अक्सर देरी होती है। यह सुविधा विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी क्योंकि यात्री इस दौरान सस्ती दर पर खाने-पीने का लाभ उठा सकेंगे।

FAQ

किफायती जोन में मिलने वाली वस्तुएं किस प्रकार की होंगी?
इस जोन में चाय, कॉफी, कॉम्पैक्ट मील और हल्के स्नैक्स जैसी वस्तुएं सस्ते दामों में मिलेंगी। चाय, जो सामान्यतया 125-200 रुपये की होती है, यहाँ 50-60 रुपये में उपलब्ध होगी।
किफायती जोन में सेवा कैसी होगी?
किफायती जोन में बैठने की सुविधा नहीं होगी, बल्कि स्टैंडिंग टेबल्स लगाई जाएंगी। खाने-पीने के सामान की मात्रा कॉम्पैक्ट होगी, जैसे कि छोटे कप में चाय या छोटी मील सर्व की जाएगी।
सबसे पहले यह सुविधा किन हवाई अड्डों पर शुरू होगी?
यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोच्चि जैसे प्रमुख हवाई अड्डों के घरेलू उड़ानों वाले क्षेत्रों में सबसे पहले उपलब्ध कराई जाएगी। इन स्थानों पर 6-8 आउटलेट होंगे, जो हर घंटे 160-200 यात्रियों की सेवा कर सकेंगे।
क्या किफायती जोन में अन्य सामान (जैसे कपड़े, खिलौने) भी मिलेगा?
नहीं, किफायती जोन में केवल खाने-पीने का सामान ही मिलेगा। अन्य वस्तुओं जैसे कपड़े, खिलौने, मोबाइल आदि की बिक्री यहां नहीं की जाएगी।
यह सुविधा यात्रियों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
यह सुविधा यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, खासकर लंबी यात्रा या कोहरे के मौसम में उड़ानों में देरी के समय। इससे यात्री सस्ते में भोजन और पेय का लाभ उठा सकेंगे।

hesootr links

Airport Authority of India एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एयरपोर्ट पर सस्ती चीजे मंत्री राममोहन नायडू Civil Aviation Minister Rammohan Naidu