/sootr/media/media_files/2025/11/07/hindu-festivals-2025-margashirsha-krishna-mantra-deepdaan-success-2025-11-07-16-12-50.jpg)
Latest Religious News: धार्मिक शास्त्रों में मार्गशीर्ष माह को बहुत ही पावन और खास माना गया है। इसे अगहन भी कहते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यह महीना सीधे-सीधे भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। स्वयं श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता में कहा है "मासों में मैं मार्गशीर्ष हूं।"
जिस महीने को स्वयं भगवान अपना स्वरूप बता दें, उसकी महिमा कितनी बड़ी होगी। इस दौरान की गई हर पूजा, जप और तप का फल कई गुना ज्यादा मिलता है।
धार्मिक मान्यता है कि जो भी भक्त इस महीने में सच्चे मन से स्नान-दान करता है। दीपदान करता है, उसके जीवन के सारे पाप धुल जाते हैं और उसे आखिर में मोक्ष मिलता है।
ये खबर भी पढ़ें...
इस दिन क्यों की जाती है आंवले के पेड़ की पूजा? माता लक्ष्मी ने शुरू की थी परंपरा
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202401/65aff2ffac645-magh-month-2024-date-231022370-16x9-554736.jpg?size=948:533)
सफलता के लिए करें ये चमत्कारी मंत्र जाप
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, केवल स्नान-दान ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म शास्त्रों में मार्गशीर्ष माह के लिए कुछ खास मंत्र भी बताए गए हैं। माना जाता है कि अलग-अलग इच्छाओं की पूर्ति के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी अपने जीवन में तरक्की और धन-धान्य चाहते हैं, तो इन मंत्रों का जाप शुरू कर दीजिए:
नौकरी और तरक्की के लिए
मंत्र: ऊँ गोविंदाय नमः
उपाय: इस मंत्र का नियमित जाप करें और साथ ही गरीब या छोटे बच्चों को कपड़े भेंट करें। इससे नौकरी में अच्छी आय होगी और प्रमोशन मिलेगा।
विद्या के क्षेत्र में सफलता के लिए
मंत्र: ऊँ केशवाय नमः
उपाय: इस मंत्र का जाप करें और साथ ही घर में 'विद्या यंत्र' स्थापित करें। यह उपाय पढ़ाई और ज्ञान के क्षेत्र में सफलता दिलाता है।
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202501/6785271c562cc-magh-month-2025-134542396-16x9-705794.jpg?size=948:533)
कारोबार में तरक्की के लिए
मंत्र: ऊँ अच्युताय नमः
उपाय: इस मंत्र का जाप करें और 11 लोगों को वैजयंती माला भेंट करें। इससे आपके व्यापार-धंधे में जबरदस्त तरक्की होगी।
विशेष इच्छा पूरी करने के लिए
मंत्र: ऊँ नमो भगवते नारायणाय
उपाय: अपनी कोई भी विशेष मनोकामना पूरी करने के लिए इस मंत्र का जाप करें और मंदिर में अपनी श्रद्धा अनुसार दान-पुण्य करें।
ये खबर भी पढ़ें...
तमिलनाडु का रहस्यमयी शिव मंदिर, जहां साल में सिर्फ एक दिन होती है पूजा
/sootr/media/post_attachments/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjAI5gxiWg72K1HHOmWDfM7woqzlldxDxhoYSxYhLUpumNvk9ozuLefNrNhL3EuzaIDKxWbpWolOMmBNuXQA1eN4ikhMocT9oCst67lJKuQtF2QCTeHV9Onps-BvSuwQ1q-lAJB9vXZ_Vs/w400-h325/not-from-womb-861962.jpg)
सुख-समृद्धि के लिए दीपदान का विधान
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, मार्गशीर्ष माह में दीपदान करने का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है। दीपक अंधकार को मिटाकर सकारात्मक ऊर्जा और प्रकाश फैलाता है।
मान्यता है कि सही जगह पर दीप प्रज्वलित करने से घर के वास्तु दोष, नकारात्मकता और जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। दीपदान करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा बरसती है। इन 4 स्थानों पर दीपदान अवश्य करें:
तुलसी के पास:
तुलसी को हरिप्रिया (भगवान विष्णु की प्रिय) कहा जाता है। इसलिए पूरे मार्गशीर्ष माह में, खासकर शाम के समय, तुलसी के पौधे के पास शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इससे घर में सुख-शांति और धन-धान्य बना रहेगा।
मुख्य द्वार पर:
हर दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर दीपक जलाएं। माना जाता है कि इससे घर में शुभता आती है, नकारात्मकता दूर भागती है और सभी आर्थिक बाधाएं खत्म हो जाती हैं।
पीपल के पास:
पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं और पितरों का वास माना गया है। इसलिए इस महीने पीपल के नीचे दीपदान करने से पितृ दोष शांत होता है और आपका भाग्य मजबूत होता है।
मंदिर में:
इस पवित्र महीने में भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण के मंदिर में जाकर दीपदान करना मोक्ष देने वाला माना गया है। कहते हैं, इससे आपके सभी पाप नष्ट होते हैं और आपको बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। dharm news today | धार्मिक अपडेट
ये खबर भी पढ़ें...
मार्गशीर्ष महीना 2025: श्रीकृष्ण के शंख की पूजन से मिलेगी विजय और यश की चाबी, न करें ये गलतियां
Kaal Bhairav Jayanti 2025 Date: सिर्फ एक रात की पूजा से दूर हो जाएगा हर संकट, जानें कैसे
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us