बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि हुई तय, जानें तारीख और समय

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेने और चारधाम यात्रा की शुरुआत भी नजदीक है। केदारनाथ सहित अन्य धामों के कपाट खुलने की तिथि भी जल्द घोषित होगी, जिससे श्रद्धालु यात्रा के लिए तैयार हैं।

Advertisment
author-image
Kaushiki
New Update
badrinath yatra

badrinath yatra

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस वर्ष भी यह यात्रा भक्तों के लिए शुभ अवसर लेकर आई है। धार्मिक परंपराओं के मुताबिक, अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा की शुरुआत होती है।

ऐसे में इस बार श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि इस वर्ष वसंत पंचमी के पावन मौके पर नरेंद्रनगर राज दरबार में तय की गई। पंचांग गणना और पूजा अर्चना के बाद, धार्मिक परंपराओं के मुताबिक, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस विशेष अवसर को लेकर विशेष पूजा और आयोजन की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं।

Yamunotri Temple - Uttarakhand Trips

विधि विधान से तिथि का निर्णय

कपाट खुलने की तिथि निर्धारित करने के लिए राजमहल में सुबह 10:30 बजे से पूजा और धार्मिक आयोजन की शुरुआत की गई। श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने गाडू घड़ा तेल कलश को राजमहल के सुपुर्द किया और इसके बाद राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना के माध्यम से तिथि का ऐलान किया। अंत में महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने तिथि का आधिकारिक रूप से घोषणा की।

खबर ये भी-बसंत पंचमी पर महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा, कृष्ण-बालराम की अराधना

Chardham Yatra at ₹ 16499/visit in Ghaziabad

धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से

बता दें कि, इस वर्ष चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल 2025 को होगा। परंपरागत रूप से, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन खुलने के बाद यात्रा की शुरुआत होती है। जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का समय भी इसी दिन निर्धारित किया जाएगा और श्रद्धालु 30 अप्रैल से इन धामों के दर्शन कर सकेंगे।

Char Dham Yatra 2024: Baba Kedarnath temple is open for darshan for 20  hours Char Dham Yatra 2024: बाबा केदार का मंदिर 20 घंटे दर्शन के लिए खुला,  एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan

केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हर वर्ष महाशिवरात्रि के दिन तय की जाती है। इस वर्ष के लिए 26 फरवरी 2025 को तिथि का ऐलान किया जाएगा। तिथि निर्धारित करने के लिए श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में सुबह 9:30 बजे से समारोह शुरू होगा। इसके अलावा, मद्महेश्वर और तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि भी वैशाखी के दिन तय की जाएगी।

खबर ये भी- डिंडौरी का ऋणमुक्तेश्वर मंदिर: पितृ-ऋण, देव-ऋण और गुरु-ऋण से मुक्ति पाने का स्थल

चार धाम यात्रा का महत्व क्या है? - SOTC ब्लॉग

चारधाम यात्रा का महत्व

चारधाम यात्रा उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है, जो हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। इस यात्रा का आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व अत्यधिक है और इसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष आस्था है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करने के लिए भक्त हर साल दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा का एक नया अध्याय शुरू होगा, जहां श्रद्धालु भगवान विष्णु के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। तो ऐसे में श्रद्धालु अब यात्रा के लिए तैयार हैं और इस धार्मिक आयोजन का इंतजार कर रहे हैं। यात्रा के दौरान उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी लिया जा सकता है।

खबर ये भी- मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू, भक्तों के लिए नए नियम

FAQ

बदरीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे?
बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को सुबह 6 बजे खुलेंगे।
चारधाम यात्रा की शुरुआत कब होगी?
चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल 2025 को होगा।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि कब तय होगी?
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी 2025 को तय होगी।
गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट कब खुलेंगे?
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल 2025 को खुलेंगे।
क्या बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए कोई विशेष पूजा होती है?
हां, बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन विशेष पूजा और विधि-विधान आयोजित किया जाता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

उत्तराखंड चार धाम यात्रा Kedarnath Dham Kedarnath-Badrinath temple केदारनाथ की यात्रा latest news uttrakhand चार धाम यात्रा बदरीनाथ धाम धर्म ज्योतिष न्यूज