बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि हुई तय, जानें तारीख और समय
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेने और चारधाम यात्रा की शुरुआत भी नजदीक है। केदारनाथ सहित अन्य धामों के कपाट खुलने की तिथि भी जल्द घोषित होगी, जिससे श्रद्धालु यात्रा के लिए तैयार हैं।
प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस वर्ष भी यह यात्रा भक्तों के लिए शुभ अवसर लेकर आई है। धार्मिक परंपराओं के मुताबिक, अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा की शुरुआत होती है।
ऐसे में इस बार श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि इस वर्ष वसंत पंचमी के पावन मौके पर नरेंद्रनगर राज दरबार में तय की गई। पंचांग गणना और पूजा अर्चना के बाद, धार्मिक परंपराओं के मुताबिक, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस विशेष अवसर को लेकर विशेष पूजा और आयोजन की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं।
विधि विधान से तिथि का निर्णय
कपाट खुलने की तिथि निर्धारित करने के लिए राजमहल में सुबह 10:30 बजे से पूजा और धार्मिक आयोजन की शुरुआत की गई। श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने गाडू घड़ा तेल कलश को राजमहल के सुपुर्द किया और इसके बाद राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना के माध्यम से तिथि का ऐलान किया। अंत में महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने तिथि का आधिकारिक रूप से घोषणा की।
बता दें कि, इस वर्ष चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल 2025 को होगा। परंपरागत रूप से, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन खुलने के बाद यात्रा की शुरुआत होती है। जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का समय भी इसी दिन निर्धारित किया जाएगा और श्रद्धालु 30 अप्रैल से इन धामों के दर्शन कर सकेंगे।
केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हर वर्ष महाशिवरात्रि के दिन तय की जाती है। इस वर्ष के लिए 26 फरवरी 2025 को तिथि का ऐलान किया जाएगा। तिथि निर्धारित करने के लिए श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में सुबह 9:30 बजे से समारोह शुरू होगा। इसके अलावा, मद्महेश्वर और तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि भी वैशाखी के दिन तय की जाएगी।
चारधाम यात्रा उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है, जो हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। इस यात्रा का आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व अत्यधिक है और इसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष आस्था है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करने के लिए भक्त हर साल दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा का एक नया अध्याय शुरू होगा, जहां श्रद्धालु भगवान विष्णु के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। तो ऐसे में श्रद्धालु अब यात्रा के लिए तैयार हैं और इस धार्मिक आयोजन का इंतजार कर रहे हैं। यात्रा के दौरान उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी लिया जा सकता है।