/sootr/media/media_files/2025/12/21/manifestation-techniques-new-year-science-spirituality-2025-12-21-13-40-14.jpg)
नए साल 2026 के आगमन में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में ये समय अपने जीवन को नई दिशा देने के लिए सबसे उत्तम है। हम सभी के मन में ढेरों इच्छाएं होती हैं। कोई बड़ा बिजनेस चाहता है, तो कोई घर में सुकून।
अक्सर लोग सोचते हैं कि सिर्फ कड़ी मेहनत से ही सब मिलता है। लेकिन सच ये है कि मेहनत के साथ ऊर्जा का सही इस्तेमाल भी जरूरी है। आध्यात्मिक और वैज्ञानिक भाषा में इसे 'मैनिफेस्टेशन' (Manifestation) कहते हैं।
मैनिफेस्टेशन का सीधा मतलब है अपनी सोच को हकीकत में बदलना। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि हमारा दिमाग एक चुंबक की तरह काम करता है। जब हम किसी लक्ष्य पर एकाग्र होते हैं, तो रास्ते खुद ब खुद खुलने लगते हैं। यह प्रक्रिया हमारे न्यूरोसाइंस से गहराई से जुड़ी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें...
अंबाजी मंदिर में बिना मूर्ती के होती है पूजा, इस जगह श्री कृष्ण का हुआ था मुंडन, जानें इसका रहस्य
मैनिफेस्टेशन क्या है
मैनिफेस्टेशन का असली मकसद अपनी विलपॉवर और विचारों को हकीकत में बदलना है। इसका उद्देश्य मस्तिष्क को एक क्लियर गोल पर बेस्ड करना है। ताकि हम अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें। साइंटिफिक पॉइन्ट से, येे न्यूरोप्लास्टिसिटी (Neuroplasticity) और रेटिकुलर एक्टिवेटिंग सिस्टम (RAS) पर बेस्ड है। जब हम किसी लक्ष्य पर बार-बार ध्यान केंद्रित करते हैं, तो हमारा दिमाग उसे प्राथमिकता देने लगता है। उन अवसरों या संकेतों को पहचानने लगता है जिन्हें हम पहले नजरअंदाज कर देते थे। ये केवल इमेजिनेशन नहीं बल्कि मस्तिष्क को सफलता की दिशा में रीप्रोग्राम करने की एक मानसिक कसरत है। |
इच्छाओं को हकीकत में बदलने वाली शक्ति
प्रकृति के पांच तत्वों में वाटर एलिमेंट सबसे मिस्टीरियस है। ज्योतिष शास्त्र और वास्तु विशेषज्ञों के मुताबिक, पानी सिर्फ प्यास नहीं बुझाता। ये हमारी भावनाओं और इच्छाओं के बहाव का प्रतीक माना जाता है।
जहां भी मूवमेंट, ग्रोथ और बदलाव है वहां वाटर एलिमेंट काम करता है। जब आप कुछ नया करने का संकल्प लेते हैं, तो ये एलिमेंट एक्टिव हो जाता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि वाटर एलिमेंट ही मैनिफेस्टेशन की असली चाबी है।
ये खबर भी पढ़ें...
/sootr/media/post_attachments/sites/default/files/styles/card_feature/public/images/2024-05/Abstract-palm-hands-touching-brain-with-network-connection-283020.jpg?h=944f5cba&itok=RVTtjQrh)
इड़ा और पिंगला: ऊर्जा के दो अलग-अलग स्वरूप
हमारे शरीर और ब्रह्मांड में ऊर्जा दो रास्तों से बहती है। इन्हें इड़ा (Ida) और पिंगला (Pingala) नाड़ी कहा जाता है।
इड़ा और वाटर एलिमेंट:
शांति का आधार इड़ा को शीतल और चंद्रमा की ऊर्जा माना जाता है। जब आप घर में शांति, बच्चों की पढ़ाई या ध्यान चाहते हैं तो इड़ा सक्रिय होती है। इसके साथ वाटर एलिमेंट जुड़ने पर रिश्तों में इमोशनल मजबूती आती है। ये ऊर्जा मन को स्थिर रखती है और जल्दबाजी को खत्म करती है।
पिंगला और वाटर एलिमेंट:
सफलता का मंत्र पिंगला को सूर्य की ऊर्जा और एक्शन का प्रतीक मानते हैं। जब आप बिजनेस डील करते हैं या निवेश करते हैं, तब पिंगला काम करती है। इसमें वाटर एलिमेंट जुड़ने से फैसले लेने की क्षमता बहुत तेज हो जाती है। ये ऊर्जा आपको रिस्क लेने और तरक्की की राह पर ले जाती है।
ये खबर भी पढ़ें...
श्रीनाथजी मंदिर में एक दिन में 8 बार होती है आरती, जानें क्या है 15 मिनट दर्शन का रहस्य
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/555-Manifestation-Technique--1024x576-946545.webp)
शॉपिंग और बड़े इन्वेस्टमेंट में एनर्जी का खेल
क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ खरीदारियां हमें बहुत खुशी देती हैं? एक्सपर्ट कहते हैं कि प्रॉपर्टी या गोल्ड खरीदते समय ऊर्जा का ध्यान रखना चाहिए। यदि आप इन्वेस्टमेंट के लिए पिंगला ऊर्जा का यूज करते हैं, तो लाभ बढ़ता है।
वहीं, घर की सजावट के लिए इड़ा ऊर्जा का यूज करना सुकून भरा होता है। बड़े फैसलों में वाटर एलिमेंट आपके दिमाग को सही दिशा दिखाता है। ये आपके विजन को साफ करता है और कंफ्यूजन दूर करता है।
सपनों को हकीकत में कैसे बदलें
सिर्फ बैठकर (healthy life) सोचने से सपने कभी पूरे नहीं होते। एक्सपर्ट्स विजन बोर्ड के बजाय 'एक्शन बोर्ड' बनाने की सलाह देते हैं। अपने लक्ष्यों को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर उन पर काम शुरू करें।
हमारा दिमाग 'रेटिक्यूलर एक्टिवेटिंग सिस्टम' (RAS) के जरिए मौकों को पहचानता है। जब हम बार-बार अपने लक्ष्य को दोहराते हैं तो दिमाग एक्टिव हो जाता है। ये हमें उन संकेतों (Meditation) को पकड़ने में मदद करता है जिन्हें हम भूल जाते थे।
ग्रेटीट्यूड और अफर्मेशन की ताकत
सुबह की पहली सोच आपके पूरे दिन की ऊर्जा तय करती है। उठते ही उन तीन चीजों के लिए शुक्रिया कहें जो आपके पास हैं। ये इमोशन आपको डर और तनाव से मुक्त कर देती है।
साथ ही, पॉजिटिव अफर्मेशन्स (stress relief) का यूज करें। अपने घर में अच्छी बातें और कोट्स लिखकर जरूर लगाएं। इन्हें बार-बार पढ़ने से आपका सब-कॉन्शियस माइंड रीप्रोग्राम होने लगता है। यही वो तरीका है जिससे आप अपनी पूरी जिंदगी को बदल सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
ये खबर भी पढ़ें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/How-to-use-manifestation-properly-374542.jpg)