/sootr/media/media_files/2025/12/30/new-year-2026-rashifal-2025-12-30-12-41-18.jpg)
Latest Religious News: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, नए साल 2026 की शुरुआत बहुत ही अद्भुत होने वाली है। जनवरी 2026 में ग्रहों का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। इस दौरान ब्रह्मांड के पांच बड़े और प्रभावशाली ग्रह एक ही राशि में जमा होंगे। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के इस महामिलन को पंचग्रही योग कहा जाता है।
इसमें सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध और शुक्र की शक्तियां एक साथ मिल जाएंगी। ये योग हमारे धन, मान-सम्मान और सुख-समृद्धि पर गहरा सकारात्मक प्रभाव डालेगा। साल के पहले महीने में ही ग्रहों का यह खेल बड़ा उलटफेर करने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें...2026 के स्वामी हैं सूर्य, जानें सूर्य के साल में क्या करें और किन गलतियों से बचें
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202201/gettyimages-482954331-170667a_2-sixteen_nine-796358.jpg?size=1280:720)
मकर राशि में बनेगा शक्तिशाली पंचग्रही योग
द्रिक पंचांग के मुताबिक, यह शक्तिशाली योग शनि की राशि मकर में बनेगा। वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, मकर राशि अनुशासन और कर्म की राशि मानी जाती है। इसलिए इसका महत्व अधिक है। 13 जनवरी 2026 को शुक्र देव सबसे पहले मकर राशि में प्रवेश करेंगे।
14 जनवरी को मकर संक्रांति पर सूर्य देव भी इसी राशि में आ जाएंगे। इसके बाद 16 जनवरी को मंगल और 17 जनवरी को बुध का प्रवेश होगा। अंत में 18 जनवरी को चंद्रमा के आते ही यह योग पूर्ण सक्रिय हो जाएगा। यह खगोलीय घटना कई जातकों के जीवन में सुनहरे अवसर लेकर आने वाली है।
/sootr/media/post_attachments/static-hindinews/2025/12/makar-rashi-828210.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
इन राशियों की पलटेगी किस्मत
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, पंचग्रही योग (New Year 2026) का सबसे शुभ प्रभाव विशेष रूप से सात भाग्यशाली राशियों पर पड़ेगा। आइए जानें आपके जीवन में इस योग से क्या बदलाव आने वाले हैं। जानें आपका राशिफल (Horoscope)...
वृषभ राशि (Taurus):
इस योग के प्रभाव से आपके करियर में जबरदस्त मजबूती और स्थिरता आएगी। दफ्तर में नई और बड़ी जिम्मेदारियां मिलने से आपका कद और सम्मान बढ़ेगा। आपके सीनियर अधिकारी आपके काम से प्रभावित होकर आप पर बड़ा भरोसा जताएंगे।
मिथुन राशि (Gemini):
आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए बहुत ही शानदार और लाभकारी रहने वाला है। आय के नए रास्ते खुलेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होगी। पुराने किए गए निवेश से आपको उम्मीद से कहीं ज्यादा मोटा मुनाफा मिल सकता है।
कर्क राशि (Cancer):
कर्क राशि वालों को इस दौरान अचानक कहीं से गुप्त धन मिलने के प्रबल योग हैं। अगर आपका काफी समय से कहीं पैसा अटका हुआ है, तो वह वापस मिल जाएगा। आपकी रुकी हुई योजनाएं दोबारा शुरू होंगी जिससे मन में बहुत संतोष और शांति रहेगी।
सिंह राशि (Leo):
आपकी बुद्धि और क्रिएटिविटी में इस समय बहुत ही शानदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय सफलता की सीढ़ी बनेगा। मीडिया, लेखन और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
तुला राशि (Libra):
व्यापार और नौकरी दोनों ही क्षेत्रों में आपको बड़ी तरक्की और उन्नति हासिल होगी। बिजनेस में नए और फायदेमंद कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं जो भविष्य में लाभ देंगे। आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और जीवनसाथी के साथ रिश्ते और बेहतर होंगे।
धनु राशि (Sagittarius):
धनु राशि के जातकों के लिए यह योग सबसे अधिक प्रभावशाली और भाग्यशाली रहेगा। आपके आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि होगी जिससे आप बड़े और कड़े फैसले ले पाएंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपकी सलाह को बहुत महत्व देंगे।
मकर राशि (Capricorn):
चूंकि यह योग आपकी ही राशि में बन रहा है, इसलिए आपको समाज का पूरा सहयोग मिलेगा। समाज के बड़े और प्रभावशाली लोगों से आपके संपर्क बनेंगे जो करियर में मददगार होंगे। भविष्य के लिए बनाई गई आपकी सभी योजनाएं इस दौरान सफल और मजबूत होंगी। dharm news today
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us