कल है परशुराम जयंती ? जानें तिथि और पूजा मुहूर्त

अक्षय तृतीया तिथि पर भगवान विष्णु और भोलेनाथ के संयुक्त अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ। इस कारण से हर वर्ष अक्षय तृतीया के पर्व के मौके पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार परशुराम जयंती 10 मई, शुक्रवार को है।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
parshuram
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान विष्णु के अवतार प्रभु परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 10 मई को मनाया जा रहा है। 

ये भी पढ़िए....

मंत्री राकेश सिंह ने आचार संहिता में ली अफसरों की बैठक, चुनाव आयोग बोला चैक कराते हैं...


कौन हैं भगवान परशुराम


धार्मिक पुराणों के अनुसार  भगवान परशुराम भार्गव वंश में जन्मे भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं । उनका जन्म त्रेतायुग में महर्ष‍ि जमदग्‍न‍ि और माता रेणुका के यहां हुआ था । ऋषि जमदग्‍न‍ि के 5 पुत्र थे, ज‍िनका नाम था रूमणवान, सुषेण, वसु, व‍िश्‍वावसु और परशुराम । परशुराम सबसे छोटे थे। उनका असली नाम राम ही था । लेकिन जब भगवान श‍िव ने उन्‍हें अपना परशु नामक अस्‍त्र द‍िया, तब से उन्‍हें परशुराम कहा जाने लगा।

परशुराम जयंती तिथि 2024 

अक्षय तृतीया तिथि पर भगवान विष्णु और भोलेनाथ के संयुक्त अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ। इस कारण से हर वर्ष अक्षय तृतीया के पर्व के मौके पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार परशुराम जयंती 10 मई, शुक्रवार को है। इस दिन भगवान परशुराम के साथ-साथ भोलेनाथ और भगवान विष्णु की उपासना का महत्व है।

ये भी पढ़िए....

घोड़ी ने खच्चर को जन्म दिया तो मालिक ने केक कटवाया, दष्टोन हुआ...पूरे गांव में बांटी मिठाई

 

परशुराम जयंती  पूजा मुहूर्त 2024 

तिथि- 10 मई, शुक्रवार
अमृत काल- 10 मई को सुबह 07 बजकर 44 मिनट से सुबह 09 बजकर 15 मिनट तक।
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक।
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07 बजे से 07 बजकर 22 मिनट तक।
संध्या पूजा मुहूर्त- शाम 07 बजे से 08 बजकर 08 बजकर 5 मिनट तक।
अक्षय तृतीया तिथि- 10 मई सुबह 04 बजकर 20 मिनट से 11 मई को रात 02 बजकर 52 मिनट तक।

ये भी पढ़िए....

स्कूलों में करोड़ों की अवैध वसूली, बेंगलुरु की यूनिफार्म और पिज्जा पार्टी

 

parashuram jayanti akshay tritya