New Update
/sootr/media/media_files/2025/05/17/MHXMza37bOLaZJuKorFd.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। अब 5 जून 2025 को मंदिर के प्रथम तल पर भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और भक्त हनुमान की भव्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां मंदिर ट्रस्ट और संबंधित संस्थाओं द्वारा की जा रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें... MP के इस शहर में 2400 वर्ग फीट में बनेगा भव्य राम मंदिर, किन्नर ने संभाली निर्माण की जिम्मेदारी
इस आयोजन के साथ-साथ मंदिर परिसर में स्थित छह मंदिरों में से पांच के शिखरों को भी स्वर्ण मंडित किया जाएगा। इन मंदिरों में भगवान शिव, गणेश, सूर्य देव, हनुमान जी, मां दुर्गा और मां अन्नपूर्णा के मंदिर शामिल हैं।
20 मई के बाद स्वर्ण मंडन का कार्य शुरू होगा और 30 मई तक मुख्य शिखर व परकोटे के अन्य शिखर स्वर्ण आभा से जगमगाने लगेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... अयोध्या म्यूजियम में रखा जाएगा रामलला का सिंहासन, आंदोलन की यादें रहेंगी जीवित
राम मंदिर का निर्माण कार्य एलएंडटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जबकि निगरानी टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स कर रही है। मंदिर का गर्भगृह पहले ही तैयार हो चुका है और अब प्रथम तल को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बता दें कि, 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से की गई थी। यह आयोजन देशभर के संतों, शंकराचार्यों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ था।
अब दूसरा चरण 5 जून को होगा। राम मंदिर के निर्माण से अयोध्या न सिर्फ धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बन रहा है, बल्कि इससे स्थानीय रोजगार, व्यापार और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी गति मिली है।
ये खबर भी पढ़ें...
शत्रु और रोग पर विजय दिलाती हैं मां बगलामुखी, जानें पूजा का मुहूर्त और विधि
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर | श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट | श्रीराम जन्मभूमि मंदिर | RAM MANDIR | Ayodhya Ram Mandir | Ayodhya Ram Mandir 2025 | धर्म ज्योतिष न्यूज