सफला एकादशी व्रत को रखने से मिलता है हजार अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य, जानें शुभ मुहूर्त

पौष माह की सफला एकादशी 15 दिसंबर 2025 (सोमवार) को मनाई जाएगी। यह एकादशी सफलता और समृद्धि देती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और अन्नदान बहुत शुभ माना जाता है।

author-image
Kaushiki
New Update
saphala-ekadashi-2025-date-paran-time-significance
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Latest Religious News: हिंदू धर्म में सफला एकादशी का बहुत खास महत्व है। हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में एक-एक एकादशी आती है जिनका अपना अलग महत्व होता है। ऐसे में पौष महीना के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं।

ये जीवन में समृद्धि और हर क्षेत्र में सफलता लाती है। इस साल यह एकादशी 15 दिसंबर, सोमवार को मनाई जाएगी। इस पावन तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने का विधान है। मान्यता है कि ये व्रत 1000 अश्वमेध यज्ञ जितना पुण्य देता है। आइए जानें व्रत की पूरी विधि...

Saphala Ekadashi 2025 Upay: सफला एकादशी व्रत कब है? घर परिवार में सुख  समृद्धि के लिए शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

कब है सफला एकादशी

इस साल एकादशी तिथि दो दिन पड़ रही है। इसलिए व्रत को लेकर थोड़ा असमंजस है। पंचांग के मुताबिक, पौष कृष्ण एकादशी तिथि 14 दिसंबर रविवार को शाम 6 बजकर 50 मिनट पर शुरू हो रही है।

यह तिथि 15 दिसंबर, सोमवार को रात 9 बजकर 21 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। उदया तिथि के नियम के मुताबिक, सफला एकादशी का व्रत 15 दिसंबर, सोमवार को रखना ही सबसे उत्तम माना जाएगा।

Saphala Ekadashi 2024: साल की पहली एकादशी आज, ये 3 दिव्य उपाय संवार देंगे  आपकी तकदीर - Saphala Ekadashi 2024 upay shubh muhurt and puja vidhi of lord  vishnu tlifdu - AajTak

सफला एकादशी का धार्मिक महत्व

सफला शब्द का सीधा मतलब होता है समृद्धि और सफलता। इसलिए, इस एकादशी को जीवन में प्रगति और भरपूर सम्पन्नता पाने के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है। इस पावन तिथि पर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा और व्रत करने का विधान है।

साथ ही, भगवान श्रीकृष्ण की उपासना से भी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। धार्मिक ग्रंथों में यह उल्लेख है कि इस व्रत को रखने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

इस व्रत को रखने का पुण्य 100 राजसूय यज्ञ और 1000 अश्वमेध यज्ञ के फल के बराबर माना गया है। इस दिन व्रत, पूजा, जप और दान करने से जीवन में संयम, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

ये खबर भी पढ़ें...

जानें देवास वाली माता का रहस्य, अनबन से छोड़ रही थीं मंदिर, हनुमान जी के कहने पर रुकीं

Saphala Ekadashi 2024: 25 या 26 कब रखा जाएगा खरमास की सफला एकादशी का व्रत,  क्या है डेट और मुहूर्त? | Republic Bharat

पूजा में करें इन मंत्रों का जाप

सफला एकादशी पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन पूजा करते समय इन पवित्र मंत्रों का जाप करना बहुत शुभ माना गया है:

  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
  • ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः
  • ॐ नमो नारायणाय

इस दिन तुलसी माता के सामने दीपक जलाना और दीपदान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से भक्त के लिए सौभाग्य के द्वार खुल जाते हैं और उसकी किस्मत चमक उठती है।

ये खबर भी पढ़ें...

तिरुपती बालाजी मंदिर के अनोखे रहस्य, मूर्ती को आता है पसीना, वैज्ञानिक भी हैं हैरान

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर, कब है सफला एकादशी? जानें शुभ  मुहूर्त और पूजन विधि - Saphala Ekadashi 2025 date 14 or 15 December shubh  muhurt puja Vidhi upay tvisu - AajTak

पारण का शुभ समय और नियम

एकादशी का व्रत दशमी तिथि से शुरू होता है और द्वादशी तिथि को समाप्त होता है। व्रत का पारण शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए, जिससे व्रत का पूरा पुण्य फल प्राप्त हो सके।

पंचांग के मुताबिक, सफला एकादशी (Ekadashi Tithi) व्रत का पारण 16 दिसंबर, मंगलवार को किया जाएगा। पारण करने का शुभ समय सुबह 07:07 बजे से 09:11 बजे तक रहेगा।

व्रत के दिन केवल शुद्ध और सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए। सुबह जल्दी स्नान करके भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना चाहिए। व्रत केवल उपवास तक सीमित नहीं है, इसे संयम और भक्ति भाव से पूरा करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें...

खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों से निकला 1 करोड़ का दान, मन्नतों के पत्र

न्यू ईयर पर महाकाल मंदिर जाने का है प्लान, तो भस्म आरती बुकिंग से जुड़ी ये जरूरी लेटेस्ट जानकारी जरूर पढ़ें

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। एकादशी पर पूजा | एकादशी पर बरसेगा धन |

एकादशी पर बरसेगा धन Ekadashi Tithi एकादशी तिथि एकादशी पर पूजा Latest Religious News पौष महीना सफला एकादशी
Advertisment