/sootr/media/media_files/2025/12/10/indore-khajrana-mandir-news-2025-12-10-10-54-20.jpg)
Indore News:इंदौर के प्रसिद्ध आस्था के केंद्र खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुल गई हैं। गिनती शुरू हो गई है। भक्तों ने मंदिर में जमकर दान किया है। मंदिर की 29 दानपेटियों की सीसीटीवी के सामने खुलवाकर नोटों की गिनती की जा रही है। इसके लिए 25 कर्मचारी लगाए गए हैं।
/sootr/media/post_attachments/3e30fe84-56e.png)
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
इतनी राशि मिली
अभी तक दानपेटियों से जो राशि मिली है उसकी गणना एक करोड़ रुपए तीन लाख रुपए तक पहुंच गई है। यह 15 पेटियों की राशि है। अभी भी 14 पेटियों की राशि खुलना और उसकी गणना होना बाकी है। यह राशि दो करोड़ तक पहुंच सकती है। विदेशी करेंसी भी दान में मिली है। खासकर नेपाल, यूएस की करेंसी मिली है।
इंदौर खजराना गणेश मंदिरसे जुड़ी ये खबर शॉर्ट में
| |
मन्नतों के पत्र भी, कर्ज, बीमारी को लेकर ज्यादा
/sootr/media/post_attachments/97f1e7e8-f0b.png)
दानपेटियों (इंदौर का खजराना गणेश मंदिर) में भक्तों को कई मन्नतों के पत्र मिले हैं। इसमें मुख्य तौर पर बीमारी के उपचार, कर्जे से परेशान और परीक्षा में सफलता को लेकर हैं। इन पत्रों को भगवान गणेश के सामने रखा गया है। मंदिर प्रबंधक जीएस मिश्रा ने बताया कि दानपेटियों को खोलने और राशि गिनने का काम सुबह 11 से शाम 5 बजे तक हो रहा है।
ये खबरें भी पढ़ें...
जानिए वो खास सुविधाएं जिससे इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 12 महीने लगी रहती है भक्तों की भीड़
इंदौर खजराना के भूमाफिया मनोज नागर पर चली गोलियां, अस्पताल में भर्ती
सीएम डॉ. मोहन यादव के खजराना मंदिर कार्यक्रम में BJP पार्षदों को मंच से उठाने पर पुलिस से भारी विवाद
MPCA में प्रेसिडेंट पद संभालने के पहले पिता ज्योतिरादित्य के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचे महानआर्यमन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/1bf02302-168.jpg)
/sootr/media/post_attachments/b9195f3a-9c0.png)