/sootr/media/media_files/2025/09/17/khajrana-temple-2025-09-17-22-14-23.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसला में हुए आयोजन के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम के लिए पहुंचे। इंदौर खजराना मंदिर भी गए थे। लेकिन मंदिर में उनके आने से पहले बीजेपी नेताओं के साथ पुलिस अधिकारियों का भारी विवाद और हंगामा हो गया।
पार्षदों को मंच से उतारने से विवाद
खजराना मंदिर इंदौर विधानसभा पांच में स्थित है और विधायक महेंद्र हार्डिया है। क्षेत्र के बीजेपी पार्षद प्रवण मंडल और मुद्रा शास्त्री पार्षद मंच की कुर्सियों पर बैठ गए। जबकि लिस्ट में उनका नाम ही नहीं था। इस बात पर पुलिस और व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों ने उन्हें उठा दिया। इसी बात से हंगामा खड़ा हो गया।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में चूहाकांड के बाद MY अस्पताल पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, सफाई के लिए दिलाई शपथ
इंदौर के चर्चित डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत ने महिला को ऑफर की फ्लाइट और होटल, महिला बोली- शर्म करो
विधायक हार्डिया बोले- मेरी कुर्सी पर बैठ जाओ
मंच पर कम कुर्सियां होने से विवाद हो गया। पार्षदों ने विधायक हार्डिया से कहा कि वह क्षेत्रीय पार्षद है और उनका नाम मंच के लिए क्यों नहीं है। इस पर हार्डिया बोले कि ऐसा करो मेरी कुर्सी पर बैठ जाओ और मैं ही मंच के नीचे चला जाता हूं। इस पर शास्त्री और प्रणव मंडल गुस्से में वहां से हट गए। पार्षद संध्या यादव और मुद्रा शास्त्री कार से वहां से रवाना ही हो गए।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर आबकारी विभाग ने पकड़ी 40 लाख की अवैध शराब, पशु आहार के पीछे छिपाकर ले जा रहे थे
घटना होते ही कई नेता हो गए जमा
इस विवाद को देखते हुए कई नेता मंच के पास जमा हो गए। पूर्व पार्षद परशराम वर्मा, पार्षद पति अनिल गोहार, नंदू बोरासी, भोला यादव, मंडल अध्यक्ष दीपेश राजोरिया, उमेश मंगरोला और नितेश जैन व अन्य सभी मौजूद थे। इस दौरान स्थिति संभालने के लिए एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह चौहान, टीआई तारेश सोनी और खजराना टीआई मनोज सेंधव पहुंचे और सभी को जाने के लिए कहा।
इस दौरान पार्षद पति अनिल गोहर, परशुराम वर्मा और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हो गई। इस पर विधायक महेंद्र हार्डिया नाराज होकर मंच से नीचे उतरे और सभी नेताओं को बाहर जाने का कहा। लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब कार्यक्रम हमारी विधानसभा में है तो हम क्यों जाएं, यहीं खड़े रहेंगे। विधायक नाराज हुए और बोले तो फिर मैं चला जाता हूं। सीएम के आने का होते ही जैसे-तैसे मामले को शांत किया गया।