इंदौर में चूहाकांड के बाद MY अस्पताल पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, सफाई के लिए दिलाई शपथ

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजातों को कुतरने की घटना के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के गौरवशाली अतीत की चर्चा की और स्वच्छता की शपथ दिलाई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-rat-scam-cm-dr-mohan

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के एमवाय अस्पताल में हुए दुखद चूहा कांड जिसमें चूहों द्वारा एनआईसीयू में नवजातों को कुतरा गया जिससे दो की मौत हुई, के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव बुधवार को एमवाय पहुंचे। यहां उन्होंने एमवाय के गौरवशाली अतीत की बात कही और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही कलेक्टर, अस्पताल अधीक्षक को सफाई पर निगरानी के आदेश दिए। 

सीएम मोहन यादव यह बोले

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि हर व्यक्ति को स्वच्छता के साथ जुड़ना चाहिए। स्वच्छता हमारी आदतों में और दिनचर्या में शमिल हो। हर नागरिक का कर्त्तव्य है कि वे ना तो वह स्वयं गंदगी करें और दूसरों को भी नहीं करने दें। उन्होंने कहा कि एमवाय अस्पताल में अंदर और बाहर दोनों ओर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस काम में एमवाय अस्पताल के विकास में राज्य सरकार द्वारा पूरी मदद दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...इंदौर में नवजात को कुतरा नहीं, पूरी 4 उंगलियां खा गए चूहे,  डीन, अधीक्षक, विभागाध्यक्ष बोल रहे झूठ पर झूठ

सीएम ने अस्पताल में श्रमदान भी किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को सेवा पखवाड़े और "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया । उन्होंने इस दौरान नगर निगम इंदौर के ई-वेस्ट कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। उन्होंने एमवाय हॉस्पिटल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को प्रदेश में "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में उन्होंने "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के लोगो का विमोचन भी किया।

ये भी पढ़ें...प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले- नवजात की हत्या करने वाले चूहे तो छोटे, बड़े चूहे भ्रष्टाचारी, जो बीजेपी ने पाले

ई वेस्ट निपटान के लिए निगम की मुहिम

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि  ई-वेस्ट आज के समय में सबसे गंभीर प्रदूषण कारक अपशिष्ट है। नगर निगम इन्दौर द्वारा शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के तहत  ई-वेस्ट संग्रहण अभियान प्रारंभ किया गया है। इस विशेष अभियान के प्रथम चरण में निगम मुख्यालय, नेहरु पार्क स्थित इंदौर स्मार्ट सिटी ऑफिस में ई-वेस्ट ड्रॉप बॉक्स स्थापित किए गए हैं।

इन ड्रॉप बॉक्स में निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने घर अथवा कार्यालय से निकलने वाले अनुपयोगी एवं खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे – मोबाइल, चार्जर, पंखे, कंप्यूटर पार्ट्स, बैटरी, टीवी, रिमोट इत्यादि जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर लगातार जारी रहने वाला विशेष अभियान है। महापौर ने अपील की  कि इस अभियान के तहत अपने घरों, दुकानों एवं कार्यालयों से निकलने वाले पुराने एवं खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निर्धारित स्थानों पर जमा करें। 

ये भी पढ़ें...इंदौर के एमवाय की घटना पर सख्त हाईकोर्ट ने आदेश में लिखा- दो नवजातों को चूहों ने खा लिया और उनकी मौत हुई

सीएम ने देखी पीएम नरेंद्र मोदी के चित्रों की प्रदर्शनी, बोले वाह

सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर दौरे के दौरान खजराना गणेश मंदिर भी गए। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी की जीवन के पहलुओें को दिखाती चित्रों की प्रदर्शनी भी लगी थी। इसमें एक फोटो जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन का वड़नगर रेलवे स्टेशन पर हाथ में चाय के गिलास लिए फोटो है वह प्रदर्शित है, उसे देखकर बोल उठे - वाह। इस दौरान मंत्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी हेमन्त खंडेलवाल , बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा,सांसद  शंकर लालवानी सभी विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें...इंदौर के एमवाय अस्पताल में दूसरे बच्चे की भी मौत, क्यों न गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हो?

सभी ने मौके पर झाडू भी लगाई

सेवा पखवाड़े के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को इंदौर के सरकारी एमवाय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने खुद ग्लव्स पहनकर झाड़ू लगाई और कचरा उठाकर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, मेयर पुष्यमित्र भार्गव और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी झाड़ू लगाई।

सीएम मोहन यादव इंदौर एमवाय अस्पताल मध्यप्रदेश मोहन यादव चूहा
Advertisment