/sootr/media/media_files/2025/09/17/sourabh354-2025-09-17-15-32-27.jpg)
इंदौर के आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इसमें अवैध रूप से ट्रक में लेकर जा रही 40 लाख रुपए की शराब पकड़ी है। इसमें विदेशी कंपनियों की शराब, बीयर भी बड़ी मात्रा में मिली है। खास बात यह रही कि इस अवैध शराब की तस्करी करने के लिए उसे पशु आहार के पीछे छिपाकर ले जाया जा रहा था।
504 पेटियां अवैध विदेशी शराब जब्त
इंदौर जिले में कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। विभाग ने एक आयशर वाहन से 504 पेटियां अवैध विदेशी शराब जब्त की हैं। शराब को पशु आहार के बोरों के पीछे छिपाकर ले जाया जा रहा था। जब्त माल और वाहन की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी गई है।
मुखबिर से मिली सूचना
आबकारी उपनिरीक्षक मनीष राठौर को सूचना मिली थी कि ग्राम मेहतवाड़ा में एक आयशर वाहन खड़ा है, जिसमें अवैध शराब छुपाई गई है। सूचना मिलते ही सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए और सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
यह खबर भी पढ़ें...मप्र पुलिस सिपाही भर्ती 2025 में चयन के बाद भी इतना ही मिलेगा वेतन, पहले से ही नियम साफ
मौके से इतनी शराब मिली
वाहन क्रमांक MP13 GB 3203 की तलाशी लेने पर उसमें पशु आहार के बोरों के पीछे शराब की पेटियां मिलीं। जिसमें 204 पेटी माउंट, 6000 कैन बियर, 300 पेटी गोआ व्हिस्की सहित कुल मिलाकर 504 पेटियां अवैध मदिरा जब्त की गईं।
यह खबर भी पढ़ें...बिलासपुर में बोले पायलट, मनमाने बिजली बिलों से जनता परेशान, सो रही छत्तीसगढ़ सरकार
इन धाराओं में हुआ प्रकरण दर्ज
आबकारी टीम ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) (क) और 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य भी सुरक्षित किए गए हैं।
इस टीम ने की कार्रवाई
यह कार्रवाई देवेश चतुर्वेदी, अनिल माथुर, मनोज अग्रवाल, कमलेश सोलंकी, उपनिरीक्षक मनीष राठौर और आरक्षक दल सावन सिसोदिया, रविंद्र बघेल, नितिन सोनी, विजय सोलंकी, विक्रम यादव और वीरेंद्र पटेल की संयुक्त टीम ने की।
यह खबर भी पढ़ें...बेखौफ बदमाशों ने जयपुर सेंट्रल जेल में शूट की रील, शहर में आग लगाने की धमकी