/sootr/media/media_files/2025/09/17/sachin-pailat-in-bilaspur-2025-09-17-13-59-38.jpg)
Photograph: (the sootr)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बेलतरा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के दौरान बीजेपी और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों मतदाताओं के नाम चुनावी सूची से हटा दिए गए हैं और चुनाव आयोग इस प्रक्रिया में बीजेपी का साथ दे रहा है।
सचिन पायलट 'वोट चोर-गद्दी छोड़' अभियान के दूसरे दिन बिलासपुर के बेलतरा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। पायलट ने कहा, जो लोग जिंदा हैं, चुनाव आयोग ने उनको मरा बता दिया है। करोड़ों वोटर्स के नाम काट दिए गए हैं। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता हासिल कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर जनता की समस्याओं को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए भारी भरकम बिजली बिलों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सो रही है, और जनता बिजली बिलों से परेशान हो रही है।
कांग्रेस का 'वोट चोर-गद्दी छोड़' अभियान
कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। इस अभियान का उद्देश्य बीजेपी द्वारा किए गए कथित वोट चुराने के प्रयासों को उजागर करना है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के अलावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेताओं ने भी अपनी बातें रखीं और बीजेपी सरकार की नीतियों की आलोचना की।
यह खबरें भी पढ़ें...
रायगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ पदयात्रा ने मचाई हलचल: सचिन पायलट बोले- जिंदा वोटर्स को मृत बताया
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का वोट चोर,गद्दी छोड़ अभियान: सचिन पायलट के नेतृत्व में 3 दिवसीय पदयात्रा
पायलट ने कहा हस्ताक्षर अभियान चलाएगी कांग्रेस
सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है, वह केवल सत्ता में बने रहना चाहती है। पायलट ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी कर रही है और जनता के मुद्दों से बेपरवाह है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी करोड़ों लोगों के हस्ताक्षर लेकर दिल्ली में चुनाव आयोग को सौंपेगी, क्योंकि जनता ने बीजेपी की साजिश को समझ लिया है। पायलट ने "वोट चोर गद्दी छोड़" यात्रा के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाने का भी जिक्र किया और कहा कि बीजेपी वोटों की चोरी करके सत्ता में आई है।
बीजेपी की सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी की सरकार को जनता से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने उदाहरण दिया कि किस तरह से लोगों को उच्च बिजली बिल का सामना करना पड़ रहा है और सरकारी सुविधाएं जैसे स्कूल और अस्पताल बंद हो गए हैं। बैज ने आरोप लगाया कि इस सबका कारण बीजेपी द्वारा की गई वोट चोरी है।
उन्होंने कहा, "वोट चोरी की साजिश को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहते हैं। बीजेपी की सरकार वोट चोरी कर सत्ता हासिल कर रही है।"
कांग्रेस के 'वोट चोर-गद्दी छोड़' अभियान और पायलट केआरोपों को ऐसे समझें
|
यह खबरें भी पढ़ें...
महंत ने मोदी को वोट चोर बताया
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, वोटों की चोरी कर जो राज कर रहा है, उसका नाम है नरेंद्र मोदी। महंत ने बीजेपी की चुनावी रणनीतियों को कठघरे में खड़ा किया और इस मुद्दे को पूरी जनता तक पहुंचाने की बात की।
गुटबाजी और एकजुटता की राजनीति
हालांकि कांग्रेस नेताओं ने गुटबाजी की बात से इंकार किया, लेकिन बेलतरा में हुए प्रदर्शन के दौरान कुछ नेताओं के बीच सामूहिक एकता की कमी महसूस हुई। जहां एक ओर बड़े नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा, वहीं दूसरी ओर उनके आपसी मतभेद भी सामने आए।
कांग्रेस आलाकमान ने इस मुद्दे को हल करने के लिए नेतृत्व की एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया। इस संदर्भ में, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एकजुटता के साथ काम करने की बात की।