अमित शाह की सख्ती का दिखा असर: नक्सलियों ने की हथियार डालने की पेशकश, एक महीने सीजफायर की अपील

CPI (माओवादी) ने अस्थायी रूप से हथियारबंद संघर्ष को रोकने और शांति वार्ता के लिए तैयार होने की घोषणा की है। नक्सली नेता अभय ने बताया कि लंबे समय से पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष चल रहा है, जिसमें दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
naksalvad in cg

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गृहमंत्री अमित शाह के अल्टीमेटम का असर अब नक्सलियों पर दिखाई देने लगा है। सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाइयों से घबराए नक्सलियों ने अब केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार के सामने सीजफायर का प्रस्ताव रखा है।

यह प्रस्ताव सीपीआई (एम) के बड़े नेता अभय की ओर से एक प्रेस नोट के जरिए दिया गया है। इस प्रेस नोट में नक्सली नेता ने कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष कर रही है, जिससे दोनों पक्षों को नुकसान हो रहा है।

हालांकि इस पत्र पर 15 अगस्त की तारीख डाली गई है, लेकिन यह पत्र मंगलवार 16 सितंबर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस पत्र में नक्सली नेता ने एक महीने का सीजफायर करने, हथियारबंद संघर्ष रोकने और जेल में बंद बड़े नक्सली नेताओं से वीडियो कॉल पर बात करवाने की मांग भी की है। 

गृहमंत्री ने 2026 तक खात्मे की दी है डेडलाइन 

देश के छत्तीसगढ़, ओडिशा सहित कुछ अन्य राज्यों में सक्रिय नक्सलियों को लेकर केंद्र सरकार पिछले कुछ महीनों से काफी सख्त रुख अपनाए हुए है। गृहमंत्री अमित शाह ने देश से 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन तय कर दी है।

इसी डेडलाइन के तहत देश के सुरक्षा बलों और अर्द्धसैनिक बलों द्वारा छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में बीते एक महीने में ही दस करोड़ से अधिक इनामी नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है।

लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते नक्सलियों के पैर उखड़ने लगे हैं, जिसके कारण अब वे बंदूक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की बात कह रहे हैं।

क्या है शांति वार्ता का प्रस्ताव?

CPI (माओवादी) का कहना है कि यदि सरकार शांति वार्ता की गंभीरता को समझती है, तो वह जेल में बंद माओवादी नेताओं से भी विचार-विमर्श की अनुमति दे। इसके अलावा, संगठन ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह 30 दिनों के लिए सीजफायर लागू करने और अभियान को रोकने को तैयार है। उनका यह प्रस्ताव एक सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने की ओर इशारा करता है, जिसमें वे शांति की ओर एक लंबा रास्ता तय करने के लिए तैयार हैं। 

यह  खबरें भी पढ़ें...

एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली सुजाता ने किया सरेंडर,बीजापुर में 16 लाख के इनामी 2 माओवादी ढेर

छत्तीसगढ़ नक्सल एनकाउंटर में बड़ी सफलता,5 करोड़ के इनामी 12 नक्सली ढेर,हेलीकॉप्टर से लाए गए शव

नक्सली लीडर अभय का प्रेस नोट

नक्सली लीडर अभय ने 15 अगस्त 2025 को एक प्रेस नोट जारी किया था जो अब वायरल हो रहा है। इस प्रेस नोट में उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह एक महीने तक सीजफायर घोषित करे और शांति वार्ता की प्रक्रिया शुरू करने का अवसर दे। अभय ने कहा कि वीडियो कॉल के जरिए भी बातचीत की जा सकती है, जिससे संवाद का रास्ता खुल सके। उनका मानना है कि अगर सरकार इस पहल को गंभीरता से लेती है, तो शांति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है।

नक्सलियों के प्रस्ताव और सरकार के जबाव को ऐसे समझें 

Naxal encounter in Chhattisgarh Bijapur on Maoist killed छत्तीसगढ़ के  बीजापुर मेें नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एक माओवादी ढेर - India  TV Hindi

  • कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) ने सरकार से एक महीने तक शांति वार्ता की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव रखा है और अस्थायी रूप से हथियारबंद संघर्ष को रोकने की बात कही है।

  • नक्सली संगठन ने जेल में बंद माओवादी नेताओं से विचार-विमर्श की अनुमति देने की मांग की है, ताकि शांति वार्ता में शामिल किया जा सके।

  • नक्सली लीडर अभय ने छत्तीसगढ़ सरकार से वीडियो कॉल के जरिए संवाद की भी पेशकश की है और 30 दिनों के लिए सीजफायर करने का आग्रह किया है।

  • सरकार ने इस प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, और छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने कहा है कि कोई भी सार्थक वार्ता बिना शर्त के होनी चाहिए।

  • पिछले कुछ महीनों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ों में दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है, जिससे शांति वार्ता का यह कदम उठाया गया है।

बस्तर IG ने कहा प्रेस नोट की कर रहे जांच

इस प्रेस नोट के बाद बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि वे इस पर्चे की जांच कर रहे हैं। उनके अनुसार, यह स्पष्ट किया गया है कि सरकार इस मामले पर गंभीरता से विचार करेगी और उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया दी जाएगी।

साथ ही, गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी सार्थक वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए कोई शर्त नहीं होनी चाहिए। सरकार का कहना है कि नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए उनके शर्तों को सार्वजनिक रूप से स्पष्ट करना होगा। 

यह  खबरें भी पढ़ें...

खत्म होने की कगार पर नक्सलवाद,बीजापुर में 26 नक्सली गिरफ्तार,गरियाबंद में 10 ढेर

दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में जवान घायल, एरिया डोमिनेशन पर थी CRPF टीम

नक्सलियों की लगातार कमजोर होती स्थिति

नक्सली संगठन के भीतर इस समय काफी उथल-पुथल मची हुई है। पिछले कुछ महीनों में, खासकर 2024 से, माओवादी संगठन और नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ सशस्त्र बलों को उल्लेखनीय सफलता मिली है। बीते कुछ दिनों में ही करोड़ों रूपए के इनामी नक्सली मारे गए है। जिससे इन्हें काफी नुकसान हुआ।

नक्सलियों के प्रवक्ता अभय ने पहले भी शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि ऑपरेशन बंद किया जाता है, तो वे शांति वार्ता के लिए तैयार हैं। छत्तीसगढ़ नक्सलवाद की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सकेगा।

कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) नक्सलवाद छत्तीसगढ़ नक्सलवाद बस्तर छत्तीसगढ़ सरकार गृह मंत्री विजय शर्मा गृहमंत्री अमित शाह केंद्र सरकार
Advertisment