/sootr/media/media_files/2025/09/12/cg-gariband-bijapur-encounter-12-naxalite-killed-the-sootr-2025-09-12-20-19-25.jpg)
CG Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। गरियाबंद में गुरुवार को जवानों ने एनकाउंटर में 10 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें से 1 करोड़ का इनामी नक्सली बालकृष्ण भी शामिल था। बीजापुर में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर हुए हैं। यह ऑपरेशन अब भी जारी है और सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर रखी है।
ये खबर भी पढ़ें... Gariaband Naxal encounter: 1 करोड़ के इनामी समेत 10 नक्सली ढेर, फायरिंग जारी
गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर: 10 नक्सली ढेर
गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें से 6 पुरुष और 4 महिलाएं थीं। मारे गए नक्सलियों में एक प्रमुख नाम था - मोडेम बालकृष्ण, जो ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव था और उस पर डेढ़ करोड़ का इनाम था। अन्य मारे गए नक्सलियों में प्रमोद उर्फ पांडू, विमल उर्फ मंगन्ना और समीर जैसे नाम शामिल थे। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है, जिनमें एके-47 राइफल, SLR राइफल, और पिस्टल शामिल हैं।
सुरक्षाबलों द्वारा यह ऑपरेशन पूरे इलाके में जंगल में घेरकर किया गया, और इन मुठभेड़ों से नक्सलियों के एक बड़े नेटवर्क को तोड़ा गया। छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार ने इन नक्सलियों पर कुल 5 करोड़ 22 लाख का इनाम घोषित किया था।
ये खबर भी पढ़ें... Naxal encounter: कांकेर में 8 लाख का इनामी नक्सली मासा ढेर,सर्चिंग ऑपरेशन जारी
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर: 2 नक्सली ढेर
वहीं बीजापुर जिले में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया गया। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। इस मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक 303 राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और मुठभेड़ अभी भी जारी है।
नक्सलियों के खिलाफ लगातार बढ़ रही कार्रवाई
एडीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन, विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नए ठिकानों को तोड़ते हुए उनका खात्मा कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन जारी है और जवानों ने बड़े नक्सल नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कार्यवाही की है। इस बीच, रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा और बीजापुर एसपी निखिल राखेचा ने भी सुरक्षाबलों की तारीफ की और बताया कि 8 महीने पहले सरेंडर की अपील की गई थी, जिसके तहत नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने का अवसर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन की मुख्य बातें:
|
ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal News: खत्म होने की कगार पर माओवाद, बीजापुर के 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर
सुरक्षाबलों का संदेश: मुख्यधारा में लौटें
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने भटके हुए नक्सलियों से अपील की है कि वे सरेंडर करें और मुख्यधारा में लौटें। यह संदेश खासतौर पर उन नक्सलियों के लिए है जो अपराध की दुनिया में फंसे हुए हैं।
यह लगातार बढ़ती कार्रवाई छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में नक्सलवाद पर कड़ी चोट करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।