विवाह मुहूर्त 2026: जनवरी में क्यों नहीं है शादी का कोई मुहूर्त, शुक्र ग्रह अस्त होने से लगेगा लंबा ब्रेक

शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण जनवरी 2026 में कोई विवाह मुहूर्त नहीं है। शुभ मुहूर्त 4 फरवरी से शुरू होंगे। इस डेढ़ महीने की शांत अवधि को लोग शादी की खरीदारी के लिए शॉपिंग फ्रेंडली पीरियड मान रहे हैं...

author-image
Kaushiki
New Update
shaadi-muhurat-2026-january-shukra-ast
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

विवाह जैसे शुभ और पवित्र काम के लिए ज्योतिषीय शुभ मुहूर्त देखना बहुत जरूरी होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, नए साल 2026 के पहले महीने यानी जनवरी में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है। इसके पीछे का कारण शुक्र ग्रह का अस्त होना बताया जा रहा है।

हमारे धर्म शास्त्रों में शुक्र ग्रह को विवाह और वैवाहिक सुख का कारक माना जाता है। ज्योतिष पंडितों के मुताबिक, शुक्र ग्रह 3 फरवरी तक अस्त रहेगा। इसीलिए इसके उदित होने के बाद ही 4 फरवरी से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू होंगे। इस अवधि में विवाह समारोहों पर लंबा ब्रेक लगा रहेगा।

Vivah Muhurat: कैसे तय होते हैं शुभ मुहूर्त; कब से लग्न पर लगेगा विराम? 4  महीने नहीं होंगी शादियां - April June Wedding Season Auspicious Dates and  Muhurat Details

विवाह के शुभ मुहूर्त

पंडित संतोष शर्मा के मुताबिक, साल 2026 में फरवरी से जुलाई तक कुल 63 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे। वहीं साल के अंत में नवंबर और दिसंबर में केवल 18 दिन ही विवाह के लिए शुभ हैं। ये वर्ष शादी-विवाह के लिए 81 शुभ दिनों के साथ आया है। वर्ष 2026 में विवाह के शुभ मुहूर्त हैं...

  • फरवरी (कुल 12 दिन) : 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26

  • मार्च (कुल 8 दिन) : 1, 3, 4, 7, 8, 9, 11, 12

  • अप्रैल (कुल 8 दिन) : 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29

  • मई (कुल 8 दिन) : 1, 3, 5, 6, 7, 8, 13, 14

  • जून (कुल 8 दिन) : 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29

  • जुलाई (कुल 4 दिन) : 1, 6, 7, 11

  • नवम्बर (कुल 4 दिन) : 21, 24, 25, 26

  • दिसंबर (कुल 7 दिन) : 2, 3, 4, 5, 6, 11, 12

( कुछ पंचांग में भेद होने के कारण तिथि घट बढ़ सकती है और परिवर्तन हो सकता है)

ये खबर भी पढ़ें...

2026 के स्वामी हैं सूर्य, जानें सूर्य के साल में क्या करें और किन गलतियों से बचें

Indian wedding shaadi Photos - Download Free High-Quality Pictures | Freepik

शॉपिंग के लिए सबसे शुभ

विवाह मुहूर्त न होने से बाजारों में इस समय भीड़ कम है। यह डेढ़ माह का समय उन परिवारों के लिए शॉपिंग फ्रेंडली पीरियड बन गया है। वे लोग जिनकी शादी फरवरी से जुलाई के बीच होनी है, वे इसका लाभ उठा रहे हैं।

लोग बिना भीड़भाड़ के शांति और आराम से अपनी पसंद की खरीदारी कर सकते हैं। वे इस समय का उपयोग ज्वेलरी, कपड़ा, कैटरिंग और सजावट का सामान खरीदने में कर रहे हैं। इस टर्म को व्यापारी भी ग्राहकों को बेहतर विकल्प देने का अवसर मान रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

अंबाजी मंदिर में बिना मूर्ती के होती है पूजा, इस जगह श्री कृष्ण का हुआ था मुंडन, जानें इसका रहस्य

Shaadi Squad

व्यापारियों की विशेष तैयारी

सराफा व्यवसायी बताते हैं कि फरवरी और मार्च की शादियों के लिए खरीदारी शुरू हो चुकी है। ग्राहक दिसंबर और जनवरी को शॉपिंग फ्रेंडली मानकर आराम से चयन कर रहे हैं।

इस कारण उन्हें मेकिंग चार्ज और डिजाइन के बेहतर विकल्प मिलने की पूरी संभावना है। लोग रेडीमेड ज्वेलरी की बजाय बनवाने के लिए अभी से बुकिंग कर रहे हैं। वहीं वेन्यू की बुकिंग भी इस शांत समय में आसानी से हो रही है।

टेलरिंग और सजावट का काम भी समय पर पूरा करना संभव हो रहा है। व्यापारियों का अनुमान है कि 15 जनवरी तक बाजारों में भीड़ कम रहेगी।

इस कारण दुकानदार ग्राहकों के लिए बड़ी स्कीमें और डिस्काउंट ऑफर लाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। कपड़ा, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में ग्राहकों को बेहतरीन विकल्प मिलेंगे। यह समय सबके लिए शुभ और लाभकारी सिद्ध हो रहा है।

तो शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण (शुक्र एवं गुरु ग्रह का अस्त होना) जनवरी 2026 में कोई विवाह मुहूर्त नहीं है। शुभ मुहूर्त 4 फरवरी से शुरू होंगे। इस डेढ़ महीने की शांत अवधि को लोग शादी की खरीदारी के लिए शॉपिंग फ्रेंडली पीरियड मान रहे हैं। इससे उन्हें बेहतर विकल्प और डिस्काउंट मिल रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये खबर भी पढ़ें...

भगवान शिव और रावण से जुड़ा कर्नाटक का विरुपाक्ष मंदिर, झुकी हुई शिवलिंग से है प्रसिद्ध, जानें रहस्य

जानें देवास वाली माता का रहस्य, अनबन से छोड़ रही थीं मंदिर, हनुमान जी के कहने पर रुकीं

ज्योतिष शास्त्र शादी विवाह विवाह मुहूर्त शुक्र ग्रह शुक्र एवं गुरु ग्रह का अस्त होना
Advertisment