मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी, नए भवन और चौड़े ट्रैक का होगा निर्माण

श्री माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों के गुड न्यूज आई। यहां नया वैष्णवी भवन और ट्रैक का चौड़ीकरण होने जा रहा है। इन सुधारों का उद्देश्य श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है।

Advertisment
author-image
Kaushiki
New Update
maa vaishno devi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

श्री माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। इस प्लान में कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं, जिनमें हेलीपैड का विकास, यात्रा ट्रैक का चौड़ीकरण, मनोकामना क्षेत्र के पास नए ट्रैक का निर्माण और एक नया वैष्णवी भवन का निर्माण शामिल हैं। यह निर्णय तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके साथ ही कटड़ा क्षेत्र में एक नया मेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

फाल्गुन प्रदोष व्रत 2025 : करियर और कारोबार में सफलता पाने के लिए करें इन योगों में पूजा

मां वैष्‍णो देवी के श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्‍या, वर्तमान साल के 2 महीने में  10 लाख से ज्‍यादा भक्‍त पहुंचे दरबार - Maa Vaishno Devi more than 10 lakh  devotees reached ...

नए विकास की योजनाएं

बता दें कि, इस प्लान के तहत कटड़ा के हट्ट गांव में शिव खोड़ी श्राइन बोर्ड के सहयोग से हेलीपैड का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही भवन में नया वैष्णवी भवन, कॉटेज और खेल स्टेडियम के निर्माण का निर्णय लिया गया है। मनोकामना क्षेत्र के पास निकास ट्रैक का पुनर्निर्माण भी होगा, जिससे श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी। यात्रा ट्रैक को भी चौड़ा किया जाएगा, जिससे तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि के बावजूद यात्रा की गति और सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

Katra to Vaishno Devi Bhawan yatra ropeway will completed in 6 minutes cost  will be negligible - कटरा से वैष्‍णो देवी भवन तक की यात्रा '6 मिनट' में  होगी पूरी, हवा में

भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुधार

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। खबरों के मुताबिक, पिछले तीन वर्षों से वार्षिक तीर्थयात्रियों की संख्या 90 लाख से ऊपर रही है और पिछले साल यह आंकड़ा 95 लाख तक पहुंच गया था। इस वृद्धि के कारण भवन क्षेत्र में कई नए परियोजनाओं का निर्माण किया गया है। इसके अलावा, कटड़ा और अन्य क्षेत्रों में दर्शनी ड्योढ़ी में कतार परिसर, तीर्थयात्रियों और कर्मचारियों के आवास, और प्रसाद केंद्रों की स्थापना भी की गई है।

ये खबर भी पढ़ें...

रविवार को इस विधि से करें सूर्य पूजा, किस्मत और करियर में आ जाएगी चमक

शारदीय नवरात्रि पर वैष्णोदेवी भक्तों को स्काईवॉक फ्लाईओवर की सौगात, खूबसूरत  दृश्यों के साथ होंगे माता के दर्शन

महत्वपूर्ण निर्देश और योजनाएं

आपको बता दें कि, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की 74वीं बैठक में यह निर्णय लिए गए। उपराज्यपाल ने बोर्ड के सीईओ को निर्देश दिए कि वे श्राइन बोर्ड के परिसर में मौजूदा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की गहन जांच करें और एसटीपी की क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी उपाय करें। इसके अलावा, सौर ऊर्जा और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता बढ़ाने के लिए प्लान तैयार किया जाए, ताकि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े और अधिक ऊर्जा का स्थायी स्रोत उपलब्ध हो सके।

ये खबर भी पढ़ें..

तमिलनाडु का रहस्यमयी शिव मंदिर, जहां साल में सिर्फ एक दिन होती है पूजा

thesootr links

latest news Jammu-Kashmir जम्मू और कश्मीर Maa Vaishno Devi मां वैष्णो देवी मंदिर धर्म ज्योतिष न्यूज