/sootr/media/media_files/2026/01/03/cbse-python-coding-bootcamp-january-february-2026-01-03-09-59-14.jpg)
पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...
सीबीएसई जनवरी और फरवरी में बूटकैंप आयोजित करेगा।
- छात्रों को इस बूटकैंप में पायथन और कोडिंग की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलेगी।
इसमें 9वीं और 10वीं के एआई छात्र हिस्सा लें सकेंगे।
इंटेल कंपनी इस प्रशिक्षण में सहयोग कर रही है।
वर्चुअल मोड में यह ट्रेनिंग पूरी तरह फ्री है।
सीबीएसई बोर्ड जनवरी और फरवरी में कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए पायथन प्रोग्रामिंग (Python) और कोडिंग पर विशेष बूटकैंप आयोजित करने जा रहा है। इस बूटकैंप का लाभ विशेष रूप से वे छात्र उठा सकेंगे जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विषय की पढ़ाई कर रहे हैं
ये खबर भी पढ़िए...मोबाइल में बिना इंटरनेट दिखेगा कॉलर का नाम, TRAI की नई सेवा
मुख्य ट्रेनिंग सेशन (12 से 28 जनवरी)
इस पहले चरण में छात्रों को कोडिंग की बुनियादी और जरूरी बातें सिखाई जाएंगी। यह सेशन 12 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगा। इसमें लगभग 120 से 150 छात्रों के एक बैच को मौका दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...2026 में AI के बड़े बदलाव: हेल्थ और एजुकेशन में आएगी नई क्रांति!
मेंटरिंग सेशन (2 से 4 फरवरी)
ट्रेनिंग के बाद, छात्रों के सवालों के जवाब देने और उनके कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करने के लिए मेंटरिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष सत्र 2 फरवरी से 4 फरवरी तक चलेगा। यहां छात्र एक्सपर्ट्स से सीधे बात कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...Education Year ender 2025, साल की 5 बड़ी एजुकेशन कन्ट्रोवर्सीज
फ्री रजिस्ट्रेशन
पायथन प्रोग्रामिंग और कोडिंग के इस बूटकैंप के लिए छात्रों को एक भी पैसा नहीं देना होगा। यह ट्रेनिंग पूरी तरह से फ्री है।
ये खबर भी पढ़िए..CBSE 10वीं बोर्ड मैथ सैंपल पेपर से 80 नंबर लाने की तैयारी का ये है स्मार्ट प्लान
एआई और कोडिंग क्यों हैं जरूरी?
आजकल डेटा साइंस प्रोग्राम, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बोलबाला है। सीबीएसई ने कक्षा 6वीं से ही स्किल-बेस्ड सब्जेक्ट्स को करिकुलम में शामिल कर लिया है। कोडिंग सीखने से छात्रों को न केवल करियर में मदद मिलती है, बल्कि उनकी सोचने की शक्ति भी बढ़ती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us