/sootr/media/media_files/2026/01/02/2026-ai-big-changes-smartphones-health-education-2026-01-02-18-37-52.jpg)
पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला
- स्मार्टफोन और लैपटॉप में एआई का इस्तेमाल बढ़ेगा, जिससे काम आसान होगा।
- एयरटेल और जियो एआई एजेंट्स से यूजर्स को मदद देंगे।
- एआई से हेल्थ मॉनिटरिंग और बेहतर होगी।
- एआई ट्यूटर स्टूडेंट्स को पर्सनलाइज्ड शिक्षा देंगे।
- एआई और रोबोटिक्स से घर स्मार्ट हो जाएंगे।
2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI आपके जीवन का एक अहम हिस्सा बन जाएगा। यह अब सिर्फ एक तकनीक नहीं बल्कि आपकी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनने वाला है। एआई का इस्तेमाल अब सिर्फ स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट तक सीमित नहीं रहेगा। यह अब हेल्थकेयर, एजुकेशन और स्मार्ट होम जैसी कई अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पैठ बना चुका होगा। आइए जानते हैं 2026 में एआई आपके जीवन को कैसे बदलने जा रहा है और आपको इसके लिए कैसे तैयार रहना चाहिए।
1. ऑन-डिवाइस एआई
2026 में ऑन-डिवाइस एआई का चलन तेजी से बढ़ेगा। अब स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट जैसे उपकरणों में एआई खुद-ब-खुद काम करने लगेगा। यह AI आपके कई काम आसान बनाएगा, जैसे मीटिंग शेड्यूल करना या रिमाइंडर सेट करना। इस साल के मिड और प्रीमियम स्मार्टफोन में ऑन-डिवाइस AI मिलेगा, जो पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों कामों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
/sootr/media/post_attachments/0*_AtsXIi98gwTbWPt-657205.jpeg)
ये खबर भी पढ़ें...मोबाइल में बिना इंटरनेट दिखेगा कॉलर का नाम, TRAI की नई सेवा
2. एआई एजेंट
एआई एजेंट्स का इस्तेमाल आपके जीवन में तेजी से बढ़ेगा। टेलीकॉम कंपनियों, जैसे एयरटेल और जियो, एआई एजेंट्स को यूजर्स तक पहुंचा रही हैं। एयरटेल ने अपने यूजर्स को फ्री में पर्प्लेक्सिटी एआई एजेंट ऑफर किया है। एआई एजेंट आपके लिए कई काम करने वाला है और आपकी दिनचर्या को पूरी तरह से बदल देगा। यह आपके छोटे-बड़े फैसलों में मदद करेगा।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/ai-agents-collaborative-intelligence1-497249.jpg)
ये खबर भी पढ़ें...जीमेल एड्रेस कैसे बदलें, बिना डेटा डिलीट किए जानें पूरी ट्रिक
3. हेल्थ सेक्टर
2026 में एआई हेल्थकेयर सेक्टर में बड़े बदलाव ला सकता है। स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड की मदद से एआई आपकी हेल्थ की बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग करेगा। नए सेंसर और एआई एल्गोरिदम की मदद से यह आपके शरीर में होने वाले बदलावों को ट्रैक करेगा और आपको हेल्थ अपडेट्स देगा। इससे आपकी सेहत और भी बेहतर तरीके से ट्रैक की जा सकेगी।
/sootr/media/post_attachments/17028d4e-e89.png)
4. एजुकेशन सेक्टर
एआई का सबसे बड़ा असर एजुकेशन सेक्टर में देखने को मिलेगा। 2026 में बड़ी एजुकेशन कंपनियां एआई ट्यूटर लॉन्च कर सकती हैं, जो स्टूडेंट्स को पर्सनलाइज्ड गाइडेंस देंगे। एआई ट्यूटर छात्रों को उनकी समझ, गति और कमजोरियों के अनुसार पढ़ाएंगे, जिससे उनकी शिक्षा और भी प्रभावी हो सकेगी।
/sootr/media/post_attachments/uploads/2025/03/rocket-learning-ai-tutor-appu-launch-667340.jpg)
5. एआई स्मार्ट होम
आपका घर भी एआई से लैस होगा। 2026 में एआई और रोबोटिक्स की मदद से घर स्मार्ट हो जाएंगे। एआई बेस्ड फ्रिज, एसी और अन्य होम अप्लायंसेज आपके काम को आसान बनाएंगे। यह स्मार्ट होम डिवाइस आपके घर की सुरक्षा का ख्याल रखेंगे और बच्चों की सुरक्षा से लेकर अन्य अलर्ट भी भेजेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...इंडिया में लॉन्च हुआ गूगल क्रेडिट कार्ड, अब UPI से होगा पेमेंट, ऐसे करें अप्लाई
6. एआई जॉब्स
2026 में एआई से जुड़े जॉब्स का बोलबाला होगा। OpenAI, Meta और Google जैसी कंपनियां एआई सेक्टर में नए जॉब्स ला सकती हैं। कस्टमर केयर, डेटा एंट्री, बेसिक कंटेंट और रूटीन ऑफिस वर्क के लिए एआई का इस्तेमाल बढ़ेगा। एआई से जुड़ी कई नई वैकेंसी भी सामने आएंगी।
7. पर्सनलाइज्ड एंटरटेनमेंट
OTT प्लेटफॉर्म्स भी एआई का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करेंगे। एआई के द्वारा पर्सनलाइज्ड एंटरटेनमेंट प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एआई जनरेटेड वीडियोस भी आम हो जाएंगे। कंटेंट सजेशन और डिस्ट्रीब्यूशन में एआई का अहम रोल होगा।
/sootr/media/post_attachments/cb991b7e-7d6.png)
कैसे करें खुद को तैयार?
एआई का इस्तेमाल करना अब बेहद आसान होगा। इसके लिए आपको सिर्फ बेसिक कमांड्स का ज्ञान होना चाहिए। आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या अन्य उपकरणों में ChatGPT, Google Gemini AI, Perplexity AI जैसे एआई टूल्स की मदद से एआई स्किल्स सीख सकते हैं। 2026 में ये एआई स्किल्स आपकी काफी मदद करेंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us